user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर “विक्टर” किया लांच

Posted On : 14 September, 2022

ओएसएम विक्टर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर विक्टर की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने ईवी बाजार में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। हाल ही इसने अपने नये थ्री व्हीलर ऑटो मॉडल ओएसएम विक्टर को लांच किया है जिसकी रेंज भारत में अब तक सबसे अधिक बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह ऑटो 250 किमी की रेंज प्रदान करता है। कंपनी ने दिल्ली में मुरुथल से लेकर हिमाचल प्रदेश में सोलन तक इस रेंज का परीक्षण किया है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) के इलेक्ट्रिक सेगमेंट के नये प्रोडक्ट के बारे में इसकी पूरी जानकारी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ दी जा रही है। ट्रक जंक्शन पर हमारे साथ बने रहें।

ऐसे किया ओएसएम विक्टर ई थ्री व्हीलर का परीक्षण

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने अपने नये ई थ्री व्हीलर ओएसएम विक्टर की लांचिंग करने से पहले इसका सफल परीक्षण किया। कंपनी का कहना है कि दिल्ली में मुरथल से लेकर हिमाचल प्रदेश में सोलन  तक इस रेंज का परीक्षण किया है। उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की और अगले पड़ाव के रूप में चेकप्वाइंट पर गए जो करनाल में 75 किमी, फिर कुरूक्षेत्र में 113 किमी और अंबाला में 159 किमी, कालका 216 किमी, परवाणु 219 किमी, कसौली 246 किमी और अंत में 252 किमी की 12 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद सोलन पहुंचे। आखिर कंपनी ने सही सडक़ों पर इस वाहन का परीक्षण किया। यह कार्य बिना किसी गार्ड या रेलिंग के एक खाली वाहन की यात्रा थी लेकिन कंपनी का दावा है कि इस थ्री व्हीलर में लोड होने पर भी यह अच्छी परफोर्मेंस प्रदान करेगी।

कंपनी संस्थापक उदय नारंग ने दिया टीम को धन्यवाद

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने नये ईवी प्रोडक्ट ओएसएम विक्टर के सफल परीक्षण और इसकी उपलब्धि से खुश होकर अपनी टीम का धन्यवाद दिया है। इस कंपनी का मिशन है कि एक इस तरह का ट्रांसपोर्ट व्हीकल बनाना है जो इंटेलीजेंट हो, उसमें चुस्त इंजीनियरिंग हो। यह भविष्य के लिए भारत के सस्टेनेबिलिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में सबसे स्वच्छ ऊर्जा कंपनी होने का दावा करती है।

कीमत

यहां ओमेगा विक्टर थ्री व्हीलर की एक्स शोरूम कि कीमत 5 लाख रुपये है। इसकी डिलीवरी नवंबर 2022 में होगी।

ओएसएम विक्टर की स्पेसिफिकेशन्स

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के नये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की कई विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं-:

  • यह वाहन एक बार चार्ज होने पर 250 केएम तक की रेंज प्रदान करता है।
  • इसकी बैटरी क्षमता 20 केडब्ल्यूएच है।
  • इसे चार्ज करने में 3.5 से 4 घंटे का समय लगता है।
  • इसकी बैटरी लिथियम ऑयन से निर्मित है।
  • ओएसएम विक्टर की अधिकतम गति 48 केएम/ घंटा है।
  • इसकी शक्ति 6 एचपी से 10 एचपी तक है।

जानें, क्या है ओमेगा सेकी मोबिलिटी

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी एंग्लियन ओमेगा नेटवर्क का हिस्सा है जो भारत सहित संयुक्त अरब अमीरात, स्विटजरलैंड, थाईलैंड, जापान और हांगकांग जैसे 6 देशों में मौजूद हैं। एंग्लियन ओमेगा भारतीय कंपनियों एवं विदेशी कॉरपोरेशंस दोनों के साथ कई साझेदारी और सहयोग कर रहा है। इससे कंपनी को वाणिज्यिक एवं सामाजिक रूप से उपलब्धि में मदद मिलती है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के निर्माण में भी अग्रणी हो चुकी है। इसका नेटवर्क विश्व भर में फैला हुआ है। ऑटोमोटिव और रेल उद्योगों के लिए कोल्ड फार्मिंग पार्ट्स एवं नवीनतम उच्च मूल्य, अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके उच्च और एकदम सटीक मशीनिंग जैसे पावरटे्रेन भागों के निर्माण पर आधारित है। यह कंपनी चमकदार स्टील का भी उत्पादन करती है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us