user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कर्नाटक में स्थापित करेगी सबसे बड़ा ईवी थ्री व्हीलर प्लांट

Posted On : 23 April, 2022

ओमेगा सेकी मोबिलिटी प्लांट में अगले वित्त वर्ष तक उत्पादन शुरू होने की संभावना 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्माता कंपनियों में उत्पादन बढ़ाने की होड़ सी लग गई है। इसके मुख्य कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकारों की ओर से सब्सिडी मिलने के साथ ही कई प्रकार की छूट प्रदान करने सहित ईंधन की बचत और शून्य उत्सर्जन आदि हैं। यहां बता दें कि फरीदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने करीब 1900 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार यह संयंत्र दुनिया का पहला सबसे बड़ा तिपहिया निर्माण करने वाला होगा। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ओमेगा सेकी मोबिलिटी की योजना के तहत कर्नाटक में स्थापित होने जा रहे मेगा संयंत्र के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। 

250 एकड़ भूमि पर तीन चरणों में बनेगा यह संयंत्र 

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी की योजना के अनुरूप कर्नाटक में निर्मित होने जा रहे विशाल तिपहिया वाहन उत्पादन संयंत्र के लिए 250 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। इसमें 10 लाख इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का उत्पादन एक साल में होगा। कंपनी को उम्मीद है कि आगामी वित्तीय वर्ष तक इसमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। दोनो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तिपहिया वाहन की मांग बनी हुई है। कंपनी इस संयंत्र की स्थापना के लिए इक्विटी और कर्ज के जरिए भी पूंजी जुटाएगी। इस संबंध में ओएसएम ने कहा है कि नई सुविधा को पावरट्रेन और बैटरी पैक की आपूर्ति श्रृंखला द्वारा पूरक किया जाएगा। यह भी मेगा फैक्ट्री के आसपास सहायक विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए मौजूदा और नये आपूर्तिकर्ताओं के साथ सक्रिय बातचीत में है। 

ई- थ्री व्हीलर बाजार में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई 

यहां बता दें कि वित्त वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में संगठित इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बाजार में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि इससे ईवी 3 व्हीलर्स को अब कुल थ्री व्हीलर वॉल्यूम 46 फीसदी की भारी बढ़त हासिल करने में मदद मिली है। कंपनी के अनुसार ओएसएम के पास वर्तमान में 50,000 से अधिक वाहनों के आर्डर बुक हैं। 

भारत को दुनिया का पहला बाजार बनाने का लक्ष्य 

यहां आपको बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी भारत को दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स का बाजार बनाना चाहती है। कंपनी के संस्थापक चेयरमैन उदय नारंग ने कहा है कि हम ना केवल भारत में बल्कि दुनिया में तिपहिया बाजार में मार्केट लीडर बनना चाहते हैं और 10 लाख यूनिट की क्षमता वाली हमारी मेगा फैक्ट्री इस लक्ष्य की ओर पहला कदम है। 

अंतिम मील परिवहन समाधान है ई- थ्री व्हीलर 

भारी वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर अंतिम छोर के संकरे एवं तंग बाजारों में भी आसानी से पहुंच सकता है। यह कार्गो सेगमेंट भारतीय लास्ट माइल मोबिलिटी इकोसिस्टम की रीढ़ है, क्योंकि ये वाहन देश के बड़े हिस्से में किफायती परिवहन समाधान पेश करते हैं जो ऐसे समय में लॉजिस्टिक प्लेयर्स की बॉटम लाइन की बेहतरी में सहायता करता है। कंपनी ने कहा है कि वर्तमान में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। 

ओएसएम की बड़ी योजना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश की 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी तेजी से उभरती एक वैश्विक ब्रांड बन चुकी है। भारत में इसकी सफलता के बाद अब यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर बाजारों में प्रवेश की योजना बना रही है। ऐसा कंपनी के संस्थापक चेयरमैन उदय नारंग ने कहा है कि अब यह कंपनी बांगलादेश, संयुक्त अरब अमीरात में संयुक्त उद्यम के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने की योजना बना रहा है। ओएसएम ने भी अपने उत्पादत पोर्टफोलियो को एकीकृत करने पर ध्यान दिया। वहीं तीन पावर पैक विकल्पों लंबी दूरी, तेजी से चार्जिंग और स्वैपेबल की पेशकश करने वाली भारत की एकमात्र कंपनी है।

तेजी से चार्जिंग और स्वैपेबल की सुविधा

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी लंबी दूरी तेजी से चार्जिंग एवं स्वैपेबल की एकमात्र कंपनी है। इसने कोरियाई कंपनी जे सुंगटेक के साथ भी संयुक्त उद्यम स्थापित किए हैं। यह कंपनी इन हाउस मोटर्स और बैटरी पैक बनाने की भी योजना बना रही है। ओएसएम अपने  UNOXpress ब्रांड के अंतर्गत लास्ट माइल डिलीवरी समाधान भी प्रदान करता है। देश के 20 बड़े शहरों में इसका संचालन हो रहा है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us