Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी
7 जनवरी 2023

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा: बड़ी सवारी, बड़ी कमाई

By News Date 07 Jan 2023

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा: बड़ी सवारी, बड़ी कमाई

जानें, पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का फायदा 2023

भारत में सार्वजनिक परिवहन के लिए ऑटो रिक्शा को सबसे बेहतर माना जाता है, आज देश में ग्रामीण इलाकों से लेकर बड़े-बड़े शहरों में इनका बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है। इसका मुख्य करण एक यह भी है कि इन्हें खरीदना और ऑपरेट करना काफी आसान होता है। यदि आप किसी ऐसे ऑटो रिक्शा की तलाश में है जिसकी कीमत भी कम हो और आपकी उससे कमाई भी ज्यादा हो, तो आपके लिए पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें दूसरे ऑटो रिक्शा के मुकाबले सीट वाले एरिया में ज्यादा स्पेस दिए गया है और इसमें शानदार माइलेज भी आपको देखने को मिलता है। आपको बता दें पियाजियो भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में उन बड़ी ऑटो रिक्शा निर्माता कंपनियों में से एक जिनके व्हीकल्स देशभर में अधिक उपयोग किया जा रहे हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Piaggio Ape DX Auto Rickshaw का कर्ब वेट 453 किलोग्राम है, वहीं अगर हम इसके GVW की बात करें, इस ऑटो रिक्शा का 753 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम स्पीड 60 KMPH की है। कंपनी ने अपने इस ऑटो रिक्शा को 2940 एमएम लंबाई, 1470 एमएम चौड़ाई और 1950 एमएम ऊंचाई के साथ 1920 एमएम व्हीलबेस में निर्मित है। इस थ्री व्हीलर में आपको 4.50 - 10, 8 PR फ्रंट टायर और 4.50 - 10, 8 PR रियर टायर देखने को मिलते हैं।

पावरफुल इंजन

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा में आपको फोर्स्ड एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो 10.06 हॉर्स पावर तक जेनरेट करता है, इसके इंजन की पावर 230 CC है। पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की अधिकतम टॉर्क 18.7 एनएम है। इस पियाजियो ऑटो रिक्शा का इंजन खराब से खराब रास्तों बिना किसी परेशानी के अपनी पावर को बनाए रखता है। इसमें आपको 20.6 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इसके अलावा कंपनी अपने इस पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा के साथ 30 kmpl माइलेज देने का वादा करती है। कंपनी अपने इस ऑटो रिक्शा के साथ 3V स्मार्ट टेक इंजन की शक्ति देने का भी दावा करती है, जिसमें - बेस्ट-इन-क्लास माइलेज, लो मेंनटेंस और सुपीरियर पावर शामिल है।

बेस्ट ड्राइविंग और आरामदायक सीट्स

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा के साथ आपको Smooth ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल जाता है। इसमें आप लंबे से लंबे सफर को सहज ड्राइविंग के साथ पूरा कर सकेंगे। जब ये ऑटो चलता है तो इसमें आपको कम शोर और बहुत कम कंपन देखने को मिलती है जिसकी वजह आपको थकान भी महसूस नहीं होती। पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा में सभी ऑटो रिक्शा की तरह ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर सीट्स मिलती है। लेकिन इसकी सीटो का साइज बड़ा होता है जिससे ग्राहकों को दूसरे ऑटो रिक्शा के मुबाकले इसमें ज्यादा आरामदायक अनुभव महसूस करता है।

फीचर्स

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा के साथ कंपनी एंडवास फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस देने का भी दावा करती है। इस ऑटो रिक्शा में सुरक्षा के लिए सेफ्टी डोर लगे हैं और इसकी बॉडी काफी बड़े साइज में आती है। पियाजियो के इस आपे सीरीज वाले ऑटो रिक्शा में Handle Bar type स्टीयरिंग के साथ 4-Speed गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। यदि इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस ऑटो रिक्शा में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Drum Brake ब्रेक दिए जाते हैं। पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा को Hydraulic Telescopic Shock Absorber with Helical Compression Spring with Damper फ्रंट सस्पेंशन और Hydraulic Telescopic Shock Absorber with Rubber Compression Spring with Damper रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा प्राइस 2023

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कम दाम में अपने उपभोक्ताओं के लिए पियाजियो बेहतरीन फीचर्स और अधिक सुरक्षा वाले ऑटो रिक्शा लॉन्च करता आया है। कंपनी ने अपने इस पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की कीमत 3.50 लाख से 3.55 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखी है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा को आसानी से खरीद सकते हैं।

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा में वेरिएंट और कीमत 2023

पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलते है, जिसमें..

Variants Gvw  Price
Piaggio Ape DX 3-Seater/1920/LPG 753 ₹ 3.50 - 3.52 Lakh
Piaggio Ape DX 3-Seater/1920/Diesel 780 ₹ 3.50 - 3.54 Lakh
Piaggio Ape DX 3-Seater/1920/CNG 792 ₹ 3.50 - 3.53 Lakh

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की रेट क्या है?
Ans भारत में पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख से 3.55 लाख रूपये रखी गई है।
 
Q.2 पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का माइलेज क्या है?
Ans पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में आपको 30 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.3 पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट क्या है?
Ans पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 453 किलोग्राम है।
 
Q.4 पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 753 किलोग्राम है।
 
Q.5 पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की सीट क्षमता है?
Ans इस ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर की सीट्स काफी अच्छे स्पेस के साथ में देखने को मिलती है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top