Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा : ट्रक चालकों को 1 रुपए प्रीमियम से 2 लाख रुपए का बीमा

News Date 11 Aug 2021

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा : ट्रक चालकों को 1 रुपए प्रीमियम से 2 लाख रुपए का बीमा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : जानें की विशेषताएं और आवेदन की पात्रता

अक्सर बीमा कंपनियों में कई तरह के बीमा कवर देने के लिए प्रीमियम काफी महंगा होता है लेकिन भारत सरकार ने देश के गरीब तबके के लिए न्यूनतम  एक रुपये मासिक बीमा दर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister's Suraksha Bima Yojana)  संचालित की है। इसमें बीमाधारक को दो लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। यह योजना सामान्य नागरिकों से लेकर सभी के लिए खासी उपयोगी है। खास तौर ट्रक ड्राइवरों और ट्रक कारोबार से जुड़े तकनीकी क्षेत्र के कार्मिकों के लिए तो यह बहुत जरूरी है। 

ट्रक ड्राइवरों सहित 18 से 70 साल को कोई भी व्यक्ति करा सकता है बीमा

इसकी मुख्य विशेषता यह भी है कि इसमें दो लाख रुपये तक का एक्सीडेंट कवर भी मिलता है।  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग  आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब तबके के उन करोड़ों लोगों को बीमा कवर प्रदान करना है जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण महंगी बीमा पॉलिसी नहीं खरीद सकते।  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में साल में केवल एक बार प्रीमियम देना होता है यानि एक रुपये प्रति माह के हिसाब से मात्र 12 रुपये देने होते हैं। यह राशि आपके बैंक एकाउंट से डिडेक्ट हो जाती है। ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि बीमा धारक के खाते में बैलेंस होना जरूरी है वरना योजना का लाभ स्वत: ही बंद हो जाता है। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Online Apply/ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन

आपको बता दें कि प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) में आवेदन के लिए  आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए। यह बैंक खाते से लिंक हो। इसके अलावा आपकी न्यूनतम आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अपने नजदीक बैंक में जाएं। वहां स्कीम के बारे में जानकारी भी हासिल कर लें। कम पढे-लिखे लोग  बैंक कर्मी या बैंक मित्र की सहायता से पंजीयन करवा सकते हैं। आजकल कई निजी बीमा कंपनियां भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने  सुविधा प्रदान कर रही हैं। 

कब कितना बीमा कवर मिलता है 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कब कितना कवर मिलता है इस संबंध में भी आपको जानकारी दी जा रही है। इस योजना में बीमित व्यक्ति की  दुर्घटना में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर  2 लाख  रुपये का सुरक्षा कवर प्रदान किया जाता है। इसके अलावा आंशिक तौर पर विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का बीमा सुरक्षा कवर मिलता है। 

"प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में हर साल मई माह में प्रीमियम कटता है और इसी माह यह योजना रिन्यू करानी पड़ती है। इसके लिए इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति को यह ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि सही समय पर योजना का नवीनकरण करा लें। यदि बैंक में बैलेंस नहीं है तो भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata-Signa 3518T
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक