Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे
4 अगस्त 2021

ट्रक बीमा : इन बातों का रखें ध्यान, तभी होगा ज्यादा फायदा

By News Date 04 Aug 2021

ट्रक बीमा : इन बातों का रखें ध्यान, तभी होगा ज्यादा फायदा

जानिएं, ट्रक का बेहतर बीमा विकल्प कैसे चुनें 

आप यदि ट्रक व्यवसाय करते हैं तो गाडी खरीदने के साथ ही उसका बीमा कराना भी बहुत जरूरी हो जाता है। आजकल मोटर वाहन बीमा कंपनियों की कमी नहीं है लेकिन सर्वश्रेष्ठ बीमा कंपनी कौनसी है और उसकी क्या शर्तें हैं। कौनसे ऐसे बीमा मापदंड होते हैं जिनके आधार पर आप बढिय़ा बीमा अपनी गाडी के लिए चुन सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको यहां दी जा रही है। क्या आपके द्वारा चुनी हुई बीमा पॉलिसी गाडी के साथ-साथ माल, कर्मचारी और आकस्मिक दुर्घटना को भी कवर कर रही है? यदि ऐसा नहीं है तो आपको फिर से मोटर वाहन बीमा के बारे में सोचना पड़ेगा। आपको बता दें कि सबसे बेहतर बीमा चुनने के लिए चार मापदंड जरूरी हैं जो हर प्रकार के मोटरवाहन बीमा के लिए आवश्यक हैं। इनमें प्रीमियम, कवरेज, सामान्य कवरेज और भुगतान विकल्प प्रमुख हैं। आपको यह भी जानने की जरूरत है कि बीमा की कीमत कभी स्थिर नहीं होती है। ऐसे में कई बीमा कंपनियां अलग-अलग कीमत पर एक समान बीमा प्रदान करती हैं। आप कवर फोक्स या पालिसी बाजार जैसी बीमा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर बीमा की तुलना कर सकते हैं।

बेहिचक पूछें, बीमा कवर में क्या-क्या हैं फायदे 

आप ट्रक का बीमा कराने जा रहे हैं इसलिए हर प्रकार की आशंकाओं को पहले ही दूर कर लेना चाहिए। आजकल अलग-अलग कंपनियां विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक बीमा पॉलिसियों के साथ मार्केट में काम कर रही हैं। आप बीमा एजेंट से पूछें कि जो बीमा आप ले रहे हैं उसमें क्या-क्या कवर होता है। जैसे सामान्य कवरेज में वाहन को खींच कर ले जाने की मजदूर की लागत भी शामिल की जाती है। इसी प्रकार शारीरिक चोट या संपत्ति को नुकसान की देयता, गाडी को हुए नुकसान के लिए व्यापक और टक्कर कवरेज शामिल है। लोडिंग और अनलोडिंग देयता के बारे में भी जानें। इसके अलावा गाडी भाड़े पर भी लेनी पड़े तो गैर स्वामित्व और किराए पर लिया ऑटो कवरेज शामिल होता है। 

भुगतान  के विकल्प भी जानें 

ट्रक बीमा कराते समय आपको बीमा पॉलिसी की सभी प्रक्रियाओं को जानना जरूरी है। भुगतान की क्या प्रक्रिया रहेगी? इसके बारे में भी स्पष्ट कर लें। गाडी का मालिक निर्धारित बीमा प्रीमियम बीमा मालिक कंपनी को देता है, ऐसे में चोरी या नुकसान होने पर बीमा कंपनी की ओर से भरपाई की प्रक्रिया होती है। इन दोनों की स्थितियों  में एजेंट से भुगतान के संबंध में क्लिीयर बात करें। 


दावा करने के लिए क्या करें 

आपने अपने ट्रक के लिए बीमा ले लिया है लेकिन विपरीत परिस्थितियों में दावा करने के लिए आपके पास क्या अधिकार रहेगा इस पर भी खुल कर बात कर लेना अच्छा रहता है। ट्रक व्यवसाय में कभी भी कहीं भी दुर्घटना हो सकती है। इसमें गाडी को भारी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में दुर्घटना के बाद ट्रक की मरम्मत के लिए बीमा कंपनी नुकसान तुरंत चुका दे इसके लिए दावा की प्रक्रिया क्या रहेगी? यह भी जानें। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instragram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top