दिल्ली एनसीआर में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेस वे, जानें कब होगा काम पूरा
राजमार्ग मंत्रालय और NHAI एक साथ मिल कर एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसे दिल्ली एनसीआर में पूरा किया जाना है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 3 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस काम को पूरा होने में लगभग 4 साल का समय लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के लोगों को यह 3 एक्सप्रेस वे वर्ष 2028 तक समर्पित किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट की मदद से दिल्ली एनसीआर में आमजनों को सफर करने में बेहद आसानी हो सकती है। इस प्लान के मुताबिक नेशनल हाइवे को एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा और ईस्टर्न वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे की तर्ज पर दिल्ली एनसीआर को भी कवर करते हुए एक नया एनसीआर रिंग एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।
इन शहरों से दिल्ली की दूरी होगी कम
NHAI द्वारा किए गए दावों के मुताबिक इस रिंग एक्सप्रेस वे के निर्माण से दिल्ली एनसीआर में आने वाले हापुड़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, दादरी, बागपत, मेरठ, सोनीपत,गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद के अलावा पूरा हरियाणा,आधा पंजाब और राजस्थान के कई शहरों से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी। इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से दिल्ली से मथुरा और वृंदावन जाना भी बेहद आसान हो जाएगा।
दिल्ली के इन तीन नए एक्सप्रेसवे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इस प्रोजेक्ट की मदद से दिल्ली-एनसीआर में सफर में और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। बता दें यह प्रोजेक्ट अब तक के सभी कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट से ज्यादा कारगर साबित होगा। खासकर इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रोड कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो पाएगी। यह एक्सप्रेस वे तैयार होने और एनएच 9 से जुड़ने के बाद मेरठ, हापुड़ जैसे पश्चिमी यूपी के कई जिलों की सीधी पहुंच नोएडा और गाजियाबाद से हो जाएगी।
यूपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा को भी होगा फायदा
बता दें कि इस रिंग एक्सप्रेस वे के अलावा 100 मीटर चौड़ा एक और एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के चोला तक निर्मित किया जाएगा, जो नेशनल हाईवे-34 से जुड़ेगा। बता दें कि सरकार राजधानी दिल्ली में जाम को लेकर कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दिल्ली-जयपुर हाईवे के 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का काम भी जल्द ही पूरा होने वाला है। दिल्ली में एनएच-8 में मौजूद शिवमूर्ति से शुरू होकर द्वारका होते हुए हुए खेड़की दौला टोल प्लाजा तक भी छह लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रस्तावित था, जो अभी पूरा होने वाला है। सड़क सुरक्षा, ट्रायल रन और लोड टेस्टिंग का काम पूरा करने के बाद इस एक्सप्रेस वे को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
हापुड़ और बुलंदशहर से बढ़ेगी नजदीकी
इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से जोड़ा जाएगा और यह गाजियाबाद, फरीदाबाद नोएडा होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगा। इसी एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 60 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा। यह हाईवे दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी हापुड़ और बुलंदशहर से और बढ़ जाएगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT