Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
17 Mar 2023
Automobile

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर : जानें कौनसा ट्रक है अधिक प्रॉफिटेबल

By News Date 17 Mar 2023

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर : जानें कौनसा ट्रक है अधिक प्रॉफिटेबल

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक V/S एसएमएल इसुजु सरताज जीएस 5252

भारत में माल के लिए अधिकतर सड़क परिवहन का ही उपयोग किया जाता है क्योंकि इसके जरिए कम समय और कम लागत में माल एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंच जाता है। माल ढुलाई के लिए सबसे ज्यादा ट्रकों का ही इस्तेमाल किया जाता है, ट्रक एक बार में अधिक माल की डिलीवरी कर सकते है। देश में फल–सब्जियों, सीमेंट, एफएमसीजी, व्हाइट गुड्स, पेय पदार्थ, पार्सल एंड कूरियर, पोल्ट्री और इंडस्ट्रियल गुड्स आदि जैसी चीजों की डिलीवरी के लिए ट्रकों को सबसे बेस्ट माना जाता है। अगर आप भी एक ऐसे ट्रक की तलाश में है जिसकी मदद से आप अपना खुद का प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू कर सकें। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ट्रक मौजूद है, लेकिन किफायती कीमत के साथ शानदार माइलेज और कमाल की परफॉर्मेंस वाले ट्रकों की बात करें, तो इसमें एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक और अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का नाम सबसे पहले आता है। दोनों ही ट्रक आपको कम दाम में देखने को मिल जाते हैं, इनमें पावरफुल इंजन आता है और अधिक पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक और अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में तुलना करने जा रहे हैं।

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

अगर हम भारत के इन दो पॉपुलर ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और SLT6 In-line common rail direct injection turbo-charger with inter-cooler इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है, इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 315 एनएम है। वहीं अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में 4 सिलेंडर और ZD30 Diesel engine with DDTi (Double overhead camshaft common rail direct injection turbo intercooled इंजन आता है जो 140 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है, इसकी 360 एनएम अधिकतम टॉर्क है। एसएमएल इसुज़ु के इस ट्रक की पेलोड क्षमता 2267 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 5200 किलोग्राम है। वहीं अशोक लेलैंड के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 3760 किलोग्राम है और 6250 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू है। SML ISUZU कंपनी अपने इस ट्रक के साथ 11 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। वहीं अशोक लेलैंड के इस ट्रक में 7 kmpl माइलेज आता है।

SML इसुजु सरताज GS 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का बॉडी लुक

यदि हम इन दोनों ट्रक के बॉडी लुक का कम्पेरिजन करें, तो देखने में दोनों का लुक लगभग एक जैसा ही है। दोनों के फ्रंट में एक बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिलता है। इन दोनों ट्रकों के फ्रंट में बड़ी बड़ी दो हेडलाइट्स दी गई है जिसके साथ में इंडिकेटर लगे हुए है। SML इसुजु सरताज जीएस 5252 ट्रक को 2515 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक 2685 MM व्हीलबेस में आता है। इन दोनों ही ट्रकों में आपको डे केबिन देखने को मिलता है, जिसमें काफी अच्छा स्पेस भी दिया गया है। एसएमएल इसुज़ु के इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिलती है। वहीं अशोक लेलैंड के इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट्स दी गई है। ये दोनों ही ट्रक 4 चक्के में आते हैं लेकिन इनके टायरों का साइज अलग-अलग है। SML इसुजु सरताज जीएस 5252 ट्रक में 7x16 - 14 PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। वहीं अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में 8.25X16, 16PR फ्रंट और रियर देखने को मिल जाते हैं।

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक के फीचर्स

अगर हम इन दो बेस्ट ट्रकों के फीचर्स का कंपेयर करें, तो SML इसुजु सरताज जीएस 5252 ट्रक में आपको Optional स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में Power Steering के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। सरताज जीएस 5252 ट्रक में Single Plate Diaphragm कल्च आता है। वहीं पार्टनर 4 टायर ट्रक में 310 Diameter,diaphragm,plate type,single dry plate, hydraulic actuated कल्च दिया गया है। इन दोनों ही ट्रकों में Manual ट्रांसमिशन आता है। कंपनियों के इन दोनों ही ट्रकों में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक को Semi-elliptical with multi-leaf springs फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक Parabolic,overslung suspension with double acting shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic (main) overslung suspension with double acting shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में SML इसुजु और अशोक लेलैंड दोनों ही कंपनियां किफायती कीमत में अपने शानदार फीचर्स वाले वाहनों को लॉन्च करती आई है। SML ISUZU ने अपने एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 12.30 लाख से 12.75 लाख रुपये रखा गया है। वहीं Ashok Leyland ने अपने इस अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 13.45 लाख से 14.67 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी इस तुलना के बाद इनमें से किसी एक ट्रक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से भी आसानी से इस ट्रक को खरीद सकते हैं।

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक के वेरिएंट और कीमत

एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 2515/सीएफडी/(10 फ़ीट) 5200 ₹ 12.30 - 12.38 लाख
एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 2515/सीएचडी/(10 फ़ीट) 5200 ₹ 12.30 - 12.37 लाख
एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 2515/सीएसडी/(10 फ़ीट) 5200 ₹ 12.30 - 12.36 लाख

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में आपको 4 वेरिएंट देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 3335/एचएसडी/14 फीट 7200 ₹ 13.45 - 14.63 लाख
अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 3335/एफएसडी/14 फीट 7200 ₹ 13.45 - 14.64 लाख
अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 2685/एचएसडी/10 फीट 6250 ₹ 13.45 - 14.65 लाख
अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 2685/एफएसडी/10 फीट 6250 ₹ 13.45 - 14.66 लाख

SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 SML इसुजु सरताज जीएस 5252 OR अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर में सस्ता ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों ट्रकों में सस्ता एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.30 - 12.75 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 SML इसुजु सरताज जीएस 5252 OR अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर में अधिक माइलेज वाला ट्रक कौनसा है?
Ans इन ट्रकों में अधिक माइलेज वाला एसएमएल इसुज़ु सरताज जीएस 5252 ट्रक है, इसमें आपको 11 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

Q.3 SML इसुजु सरताज जीएस 5252 OR अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर में ज्यादा पेलोड वाला ट्रक कौनसा है?
Ans इन पॉपुलर ट्रकों में से अधिक पेलोड क्षमता वाला अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 3760 किलोग्राम है।

Q.4 SML इसुजु सरताज जीएस 5252 OR अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला ट्रक कौनसा है?
Ans इन ट्रकों में अधिक GVW वाला अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक है, इसका 6250 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

Q.5 SML इसुजु सरताज जीएस 5252 OR अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर में बड़े व्हीलबेस वाला ट्रक कौनसा है?
Ans इन ट्रकों में बड़े व्हीलबेस वाला अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक है, इसे 2685 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us