user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

SML इसुजु का दिसंबर 2021 की तिमाही में घाटा घटकर 25.79 करोड़ हुआ

Posted On : 11 February, 2022

दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी देश की प्रमुख कार्गो वाहन निर्माता कंपनी है। इसके सालाना कारोबार की हाल ही जारी की गई  साल दर साल रिपोर्ट पर गौर करें तो दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में एसएमएल ईसुजु का शुद्ध घाटा दिसंबर 2020 के मुकाबले घटकर 25.79 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह एक साल में यह घाटा 60 लाख रुपये कम हो गया।  यह कंपनी के व्हीकल्स की बिक्री बढऩे से संभव हो पाया है जो 35.92 प्रतिशत बढ़ी। बता दें कि SML ISUZU  का दिसंबर 2020 में शुद्ध घाटा 26.39 करोड़ रुपये था। कंपनी ने हाल ही जारी की गई सेल्स रिपोर्ट में कुल आय की भी सूचना दी है। यह दिसंबर 2021 तक 250.13 करोड़ थी जबकि 30 सितंबर 2021 तक 236 .43 करोड़ रुपये रही। आइए, जानते हैं  एसएमएल इसुजु की संपूर्ण सेल्स रिपोर्ट क्या कहती है? 

दिसंबर 2020 और दिसंबर 2021 की वित्तीय स्थिति 

बता दें कि एसएमएल इसुजू कंपनी ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई अवधि के दौरान 184. 44 करोड़ रुपये की तुलना में 31 दिसंबर 2021 के दौरान 250.13 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। वहीं दिसंबर 2021 को समाप्त हुई अवधि के लिए 25.79 करोड़ का घाटा कंपनी को हुआ जो दिसंबर 2020 की अवधि के मुकाबले 60 लाख कम रहा। इसी तरह दिसंबर 2021 में 18.24 रुपये ईपीएस दर्ज किया गया जो दिसंबर 2020 में 17.82 रुपये था। 

एसएमएल इसुजु के साल दर साल वित्तीय परिणाम 

बता दें कि एसएमएल इसुजु कंपनी की वित्त वर्ष 2022 के अंतर्गत दिसंबर 2021 तक समाप्त हुई 9 महीने की अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 586.88 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है जबकि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुए  9 महीनों की अवधि के दौरान 336.54 करोड़ रुपये की आय हुई है। इसी तरह दिसंबर 2021 को समाप्त हुए 9 महीने की अवधि के दौरान 88.34 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इसके अलावा 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुए 9 महीनों में कंपनी का घाटा 113.37 करोड़ रुपये का था। 

जानें, एसएमएल इसुजु कंपनी के बारे में 

बता दें कि एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी एक विश्वसनीय वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी है। इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहन उत्पादन में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है। एसएमएल कंपनी बसों, एंबुलेंस और अनुकूलित वाहनों का निर्माण एवं आपूर्ति करने वाली पहली कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय चंडीगढ़ में है और इसका मूल संगठन सुमितोमो कॉरपोरेशन है।  


क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us