जानें, टाटा 609जी एसएफसी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
टाटा मोटर्स को सालों से अपने ग्राहकों का भरोसा हासिल है। कंपनी ने हमेशा ही कम कीमत में अपने उपभोक्ताओं के लिए अधिक सुरक्षित और बेस्ट परफॉर्मेंस वाले वाहनों को निर्मित किया है। आज देश में कंपनी के पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रेलर और ट्रांजिट मिक्सर आसानी से देखने को मिल जाते हैं। भारत की कमर्शियल व्हीकल मार्केट में टाटा मोटर्स के एसएफसी सीरीज वाले ट्रकों को अधिक पंसद किया जाता है। इस सीरीज में आने वाले ट्रक लेटेस्ट फीचर्स, अधिक पेलोड और माइलेज के साथ आते हैं। भारत में टाटा की एसएफसी सीरीज में वैसे तो कई ट्रक है लेकिन अगर हम इस सीरीज के बेस्ट ट्रक की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा 609जी एसएफसी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स
टाटा मोटर्स के इस एसएफसी सीरीज वाले ट्रक में 4 सिलेंडर और 3.8 SGI BS6 इंजन दिया गया है जो 85 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है, इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 285 एनएम है। टाटा के इस ट्रक में 180 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जो आपके लंबे सफर को बिना किसी रूकावट के पूरा करने में मदद करता है। टाटा 609जी एसएफसी ट्रक की पेलोड क्षमता 2960 किलोग्राम है। कंपनी यह ट्रक 5950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। टाटा मोटर्स अपने इस ट्रक के साथ 9 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है। ट्रक के शानदार माइलेज से आपकी बिजनेस में अधिक बचत होती है और कमाई बढ़ने लगती है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। एसएफसी सीरीज वाले इस ट्रक का ग्राउंड क्लीयरेंस 249 MM रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 6550 MM है।
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का बॉडी लुक
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक को 5412 एमएम लंबाई, 2100 एमएम चौड़ाई और 2380 एमएम ऊंचाई के साथ 3305 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स ने अपने इस ट्रक को काफी बेहतरीन लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग इसे पसंद कर लेते है। कंपनी के इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। ट्रक के फ्रंट में दो हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर आते हैं। टाटा ने अपने इस ट्रक को काफी मजबूत लोड बॉडी के साथ निर्मित किया है। टाटा 4 चक्का ट्रक में 8.25-16 16PR फ्रंट और रियर टायर आते हैं। कंपनी के इस ट्रक में डे केबिन आता है। इस ट्रक में आपको एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा सिंगल पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिलती है।
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक के फीचर्स
टाटा मोटर्स के इस ट्रक में Power Steering के साथ G400 , 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। इस ट्रक में 280 mm dia-Single plate dry friction type कल्च आता है। टाटा के इस ट्रक में Manual Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के इस ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Vaccum assisted- H2LS auto slack adjuster ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। टाटा 609जी एसएफसी ट्रक को Parabolic springs and 2 no hydraulic double acting telescopic type shock absorbers with antiroll bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical leaf spring and 2 no hydraulic double acting telescopic type shock absorber रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। एसएफसी सीरीज वाले इस ट्रक में आपको म्यूजिक सिस्टम एंड ब्लौपंकट स्पीकर्स, USB फास्ट चार्जर, न्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट एडवाइजर और हीट रेसिस्टेंट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी के इस ट्रक को आप फल एंड सब्जियां, गैस सिलेंडर, कोल्ड ड्रिंक्स, मिल्क कैन्स, एफएमसीजी, ग्रेन्स, डेयरी उत्पाद, वाइट गुड्स और ई-कॉमर्स आदि के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक की कीमत
भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में टाटा मोटर्स हमेशा से ही अपने उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले वाहनों को निर्मित करती आई है। कंपनी के वाहनों में आपको अलग ही मजबूती देखने को मिल जाती है। Tata Motors ने अपने टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 15.18 लाख से 15.73 लाख रुपये रखा गया है। यदि आपने भी SFC सीरीज वाले इस ट्रक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक के वेरिएंट और कीमत
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलते हैं।
- टाटा 609जी एसएफसी 3305/एचडीएलबी : कीमत 15.18 लाख से 15.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
- टाटा 609जी एसएफसी 3305/सीबीसी : कीमत 15.18 लाख से 15.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
- टाटा 609जी एसएफसी 3305/एफएसडी : कीमत 15.18 लाख से 15.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
टाटा 609जी एसएफसी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का प्राइस क्या हैं?
Ans भारत में टाटा 609जी एसएफसी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 15.18 लाख से 15.73 लाख रुपये रखी गई है।
Q.2 टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का माइलेज क्या हैं?
Ans टाटा मोटर्स अपने इस ट्रक के साथ 9 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है।
Q.3 टाटा 609जी एसएफसी ट्रक की पेलोड क्षमता क्या हैं?
Ans टाटा के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 2960 किलोग्राम है।
Q.4 टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या हैं?
Ans टाटा मोटर्स का यह ट्रक 5950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।
Q.5 टाटा 609जी एसएफसी ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या हैं?
Ans टाटा 609जी एसएफसी ट्रक को 3305 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल में ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की कीमत समेत पूरी जानकारी आपको देते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT