user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा 1009जी एलपीटी Vs आयशर प्रो 2059 ट्रक : स्पेसिफिकेशन्स और कीमत में कंपेयर

Posted On : 26 May, 2023

टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर प्रो 2059 ट्रक में जानें कौनसा है बेस्ट ट्रक

आप अपने ट्रक व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं तो आपको एक और सबसे बेस्ट ट्रक का चयन करना होगा। भारत में कमर्शियल व्हीकल निर्माताओं में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा कंपनियां सभी कैटेगिरी के ट्रकों का निर्माण करती हैं। इनमें टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स के ट्रक एडवांस टेक्निक, बेहतर डिजायन  एवं उच्च गुणवत्ता के साथ आते हैं। ग्राहकों में इन दोनो ही कंपनियों के प्रति वर्षों से विश्वास बना हुआ है। इनके लोकप्रिय मॉडलों की डिमांड अक्सर बनी रहती है। यहां टाटा हाउस से आने वाले टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर ग्रुप के आयशर प्रो  2059 की तुलना करें, तो इनमें कई समानताएं हैं। साथ ही स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स एवं कीमत के आधार पर अंतर भी है। इनमें टाटा 1009 जी एलपीटी 6 चक्का और आयशर प्रो 2059 4 चक्का  में आता है। दोनों के इंजन 285 Nm का हाई टॉर्क जनरेट करते हैं।  वहीं  टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 9900 किलोग्राम है तो आयशर प्रो 2059 ट्रक 6950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। ये दोनों ट्रक फ्यूल एफिशिएंट इंजन वाले होने के कारण ईंधन की बचत प्रदान करते हैं, पेलोड कैपेसिटी में टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक आगे है तो माइलेज में आयशर प्रो 2059 बाजी मार लेता है, इसे माइलेज और बिजनेस का बादशाह भी कहा जाता है।  टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक सीएनजी फ्यूल में आता है जबकि आयशर प्रो 2059 ट्रक डीजल में आता है। इनकी तुलना यहां ट्रक जंक्शन पर इस पोस्ट में प्रस्तुत की जा रही है। इसके आधार पर आप अपना बेस्ट ट्रक चुन सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स जो दिखाते हैं इन ट्रकों में अंतर

  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक और आयशर प्रो 2059 ट्रक के कई स्पेसिफिकेशन्स ऐसे हैं जो इनमें स्पष्ट अंतर दर्शाते हैं। इनकी तुलना इस प्रकार है-:
  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 5000 किलोग्राम है। जबकि आयशर प्रो 2059 ट्रक 4271 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है।
  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस 3800 mm है। वहीं आयशर प्रो ट्रक 2580 mm व्हीलबेस में आता है।
  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक का ग्राउंड क्लीयरेंस 217 mm है। वहीं आयशर प्रो 2059 ट्रक में 190 mm ग्राउंड क्लीयरेंस आता है।
  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 300/ 430 लीटर है। वहीं आयशर प्रो 2059 ट्रक मात्र  60 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आता है।
  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक में क्रूज कंट्रोल नहीं आता जबकि आयशर प्रो 2059 ट्रक में क्रूज कंट्रोल सिस्टम है।
  • टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक में 23 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी आती है। वहीं आयशर प्रो 2059 ट्रक में 26 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी है।
  • टाटा 1009 जी एलपीटी की माइलेज 8 kmkg है, जबकि आयशर प्रो 2059 ट्रक की माइलेज 8-10 kmpl है।

इंजन निर्माण और कैपेसिटी

टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक का इंजन 3.8 SGI BS6 Engine, Spark Ignition टेक्नोलॉजी का इंजन है। इससे 85hp की पावर मिलती है। यह बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है।  यह 3783 सीसी का दमदार इंजन है। इसे सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन टाइप 280 mm क्लच के साथ अलाइन्ड किया गया है।

वहीं दूसरी ओर आयशर प्रो 2059 ट्रक का इंजन E366 4 Valve 2 Litre CRS टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इससे 100 hp पावर मिलती है। यह 2000 सीसी कैपेसिटी प्रदान करता है। यह इंजन भी बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स ऑप्शन के साथ आता है। यह पावरफुल इंजन है जो बेहतर प्रदर्शन करता है।

गियरबॉक्स एवं स्टीयरिंग

आयशर प्रो 2059 ट्रक और टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक के गियरबॉक्स की तुलना करें, तो टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक में जीबी 27 गियरबॉक्स है, इसमें 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर आता है। इसमें टिल्ट और टेलीस्कोप पावर स्टीयरिंग है। वहीं आयशर प्रो 2059 ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ  5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स का गियरबॉक्स आता है। इसमें हाईब्रिड गियर शिफ्ट लीवर का ट्रांसमिशन दिया गया है।

केबिन

टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक का केबिन बॉक्स बॉडी केबिन है। यह केबिन चेचिस के साथ और डे केबिन के रूप में आता है, यह पूरी तरह से कंफर्टेबल है। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा को-ड्राइवर के लिए भी सीट दी गई है। इसकी ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है।  केबिन में ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम की सुविधा भी है। 

वहीं दूसरी तरफ आयशर प्रो 2059 ट्रक का केबिन भी बॉक्स बॉडी के साथ कस्टमाइजेबल है, यह डे केबिन है और चेचिस के साथ आता है। इसमें भी ड्राइवर सीट के साथ 1 अन्य सीट है। ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है। 

ब्रेक और सस्पेंशन

टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Dual Circuit Full Air S Cam Brakes With Auto Slack Adjuster (Drum - Drum) ब्रेक्स दिए गए हैं। इस ट्रक को Semi elliptical leaf spring with hydraulic double acting telescopic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi-elliptical Leaf sprig रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

वहीं दूसरी ओर आयशर प्रो 2059 ट्रक में Hydraulic Brakes (drum) ब्रेक और पार्किंग ब्रेक आते हैं। इसमें फ्रंट सस्पेंशन Grease free Semi-elliptical laminated leaves shock absorber और रियर सस्पेंशन Grease free Semi-elliptical laminated leaves (with anti roll bars) आता है।

खास फीचर्स तुलना

टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक “पॉवर ऑफ 6” के साथ आता है। इसमें इम्प्रूव्ड ड्राइवर पैकेज, इंप्रूव्ड प्रोडक्ट पैकेज, हाई प्रेशर फिल्टर सेफ्टी के साथ कंफर्ट के कई फीचर्स आते हैं। वहीं  आयशर प्रो 2059 ट्रक स्पेशल फीचर्स के कारण कंफर्ट, सेफ्टी, बिजनेस और माइलेज का बादशाह कहा जाता है। इसमें उच्चतम पेलोड कैपेसिटी, एंटी रोल बार आदि कई यूनिक फीचर्स आते हैं।

कीमत 

टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 19.35 लाख से 20.10 लाख रुपये है। वहीं दूसरी तरफ आयशर प्रो 2059 ट्रक 13.15 लाख से 16.12 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। इनकी ऑन रोड कीमत जानने के लिए आपको ट्रक जंक्शन की वेबसाइट की विजिट करना होगा।

दोनो ट्रक की उपयोगिताएं

इन दोनों ट्रकों की अनेक उपयोगिताएं हैं। इनमें  टाटा 1009 जी एलपीटी टैक्सटाइल्स, डेयर प्रोडक्ट, वाटर टैंक, मिल्क कंटेनर, एफएमसीजी, पार्सल एंड कूरियर, पोल्ट्री आदि के परिवहन के लिए बेस्ट है। वहीं आयशर प्रो 2059 ट्रक फल-सब्जी, दूध, इंडस्टीयल मैटेरियल, ऑटो, ब्रेवरीज, व्हाइट गुड्स, पैकर्स एंड मूवर्स, ई- कॉमर्स, पार्सल और कूरियर आदि के ट्रांसपोर्टेशन में उपयोग होता है।

टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर प्रो 2059 ट्रक की तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

सवाल 1. टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर प्रो 2059 में कौनसा सस्ता ट्रक है?

जवाब- इनमें आयशर प्रो 2059 ट्रक सस्ता है। इसकी कीमत 13.15 लाख से 16.12 लाख रुपये है।

सवाल 2. टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर प्रो 2059 ट्रक में किसकी इंजन पावर ज्यादा है?

जवाब- आयशर प्रो 2059 ट्रक की इंजन पावर 100 एचपी है।

सवाल-3.  टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर प्रो 2059 ट्रक में किस ट्रक का माइलेज ज्यादा है?

जवाब- आयशर प्रो 2059 ट्रक का माइलेज 8-10 kmpl है।

सवाल-4.  टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक की जीवीडब्ल्यू कितनी है?

जवाब- यह ट्रक 9900 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

सवाल-5. टाटा 1009 जी एलपीटी और आयशर प्रो 2059 ट्रक में बड़ा व्हीलबेस किसका है?

जवाब- इनमें टाटा 1009 जी एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस 3800 mm है, जो बड़ा है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us