इनकी तुलना से जानें कौनसा पेट्रोल मिनी ट्रक आपके बिजनेस को बना सकता है प्रॉफिटेबल
क्या आप भी अपने फ्लीट बिजनेस के लिए एक कम कीमत में आने वाला दमदार मिनी ट्रक तलाश रहे हैं। मिनी ट्रकों का भारत में काफी अधिक उपयोग किया जाता है, क्योंकि इन्हें भीड़भाड़ वाले इलाकों में काफी आसानी से चलाया जा सकता है। इनकी मदद से लोडिंग अनलोडिंग सरल हो जाती है और समय की बचत होती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत के 2 पॉपुलर मिनी ट्रकों की तुलना लेकर आए हैं। दोनों ही मिनी ट्रक 1.6 टन जीवीडब्ल्यू में आते है और इनकी पेलोड क्षमता लगभग बराबर ही है। आइये, टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल और मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल के संपूर्ण कंपेरिजन से जानें, आपके बिजनेस के लिए कौनसा मिनी ट्रक है बेस्ट।
टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स
यदि हम इन मिनी ट्रकों के इंजन और परफॉर्मेंस की तुलना करें, तो टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक में 2 सिलेंडर वाला Tata 275 Gasoline MPFI BS6, 4 stroke water cooled BS6 Phase 2 इंजन आता है, जो 30 हॉर्स पावर के साथ 55 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक में 4 सिलेंडर के साथ Multi point fuel injection G12B BS6 इंजन आता है, जो 72 हॉर्स पावर के साथ 98 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। टाटा के इस मिनी ट्रक की हाई स्पीड 70 KMPH रखी गई है। जबकि मारुति सुजुकी मिनी ट्रक 80 KMPH की टॉप स्पीड के साथ आता है। ऐस सीरीज वाले इस मिनी ट्रक की पेलोड क्षमता 750 किलोग्राम है और यह 865 किलोग्राम कर्ब वेट के साथ आता है। वहीं सुपर कैरी मिनी ट्रकी की पेलोड क्षमता 740 किलोग्राम रखी गई है और यह व्हीकल 860 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ आता है। यदि हम इनके GVW की बता करें, तो टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 1615 किलोग्राम है। जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक 1600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। टाटा के इस मिनी ट्रक में 21 से 22 Kmpl का माइलेज आता है और इसमें 26 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि मारुति सुजुकी में आपको 18 kmpl का माइलेज मिल जाता है और इसमें 30 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल Vs टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक का बॉडी लुक
देखने में दोनों ही मिनी ट्रक लगभग एक जैसे ही लगते हैं, कंपनियों ने अपने इन मिनी ट्रकों को अपने ग्राहकों की सुविधा और उनकी आवश्यकता के अनुसार पेश किया है। दोनों ही मिनी ट्रक्स के फ्रंट में आपको एक मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक को 3800 MM लंबाई, 1500 MM चौड़ाई और 1840 MM ऊंचाई के साथ 2100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक को 3800 MM लंबाई, 1562 MM चौड़ाई और 1883 MM ऊंचाई के साथ 2110 MM व्हीलबेस के साथ पेश किया गया है। दोनों ही मिनी ट्रक 4300 MM के मिनीमम टर्निंग रेडियस के साथ आते हैं। टाटा के इस मिनी ट्रक में 145R12 LT 8PR RADIAL TUBELESS TYRES फ्रंट और रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। वहीं मारुति सुजुकी के इस मिनी ट्रक में 155 R13 LT8PR फ्रंट और रियर आते हैं। दोनों ही मिनी ट्रक डे केबिन में आते हैं और इनमें ड्राइवर के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट आती है।
टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक के फीचर्स
यदि हम इन कॉम्पैक्ट ट्रकों के फीचर्स की तुलना करें, तो टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक में आपको Mechanical variable ratio (23.1 to 28.9:1) variable, 380 mm Dia स्टीयरिंग के साथ GBS 65, 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक Manual - Rack and Pinion Gear स्टीयरिंग और 5MT, 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स आता है। दोनों ही मिनी ट्रक Manual ट्रांसमिशन में आते हैं। इस टाटा मिनी ट्रक में Single Plate Dry Friction Diaphragm Type क्लच दिया गया है। वहीं मारुति सुजुकी मिनी ट्रक Single plate dry friction क्लच के साथ आता है। ऐस सीरीज वाले इस मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Front : Disc brakes (C51 Caliper) Rear : Drum brakes 200mm dia. x 30mm ब्रेक्स मिल जाते हैं। जबकि सुपर कैरी मिनी ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ Ventilated Disc/Drum ब्रेक्स में आता है। टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक को Parabolic Leaf Spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi - Elliptical leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक MacPherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Leaf spring with Rigid axle रियर सस्पेंशन के साथ आता है।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल Vs टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक का प्राइस
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों की सेफ्टी के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखती आई है। Tata Motors ने अपने इस टाटा ऐस सीरीज का गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 5.01 लाख से 5.51 लाख रुपये रखा है। जबकि Maruti Suzuki ने अपने इस मारुति सुजुकी का सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख से 5.20 लाख रुपये रखी है। यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी एक मिनी ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इन मिनी ट्रकों को खरीद सकते हैं। यहां आपको इन मिनी ट्रक पर कम डाउनपेमेंट और आसान EMI का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।
टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल में सस्ता मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इनमें सस्ता टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक है, इसका एक्स शोरूम प्राइस 5.01 लाख से 5.51 लाख रुपये है।
Q.2 टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल में अधिक माइलेज वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इनमें अधिक माइलेज वाला टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक है, इसमें 21 से 22 Kmpl का माइलेज आता है।
Q.3 टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल में पेलोड वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इनमें अधिक पेलोड वाला टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक है, इसकी 750 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी है।
Q.4 टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इनमें अधिक GVW वाला टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल मिनी ट्रक है, इसका जीवीडब्ल्यू 1615 किलोग्राम है।
Q.5 टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल में बड़े व्हीलबेस वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans दोनों ही मिनी ट्रक 2100 MM व्हीलबेस के साथ आते हैं।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT