Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
28 Aug 2023
Automobile

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक : एंट्री लेवल मिनी ट्रकों में बेजोड़ ट्रक

By News Date 28 Aug 2023

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक  : एंट्री लेवल मिनी ट्रकों में बेजोड़ ट्रक

जानें, हाई माइलेज सहित खूबियों से भरपूर इस ट्रक की पूरी जानकारी  

लॉजिस्टक्स एवं अन्य कई तरह की दैनिक जरूरतों की वस्तुओं की डिलीवरी में सबसे ज्यादा योगदान मिनी ट्रकों का ही रहता है। मिनी ट्रक भारत के हर कोने में मिल जाते हैं क्योंकि इनकी उपयोगिता लगातार बनी रहती है। भारत की लगभग सभी ट्रक निर्माता ब्रांड मिनी ट्रक भी निर्मित करते हैं लेकिन देश की टॉप सीवी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के मिनी ट्रकों की अलग ही पहचान है। इसका लेटेस्ट मॉडल टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यह ट्रक 1615 kg जीवीडब्ल्यू में आता है। वहीं इस मिनी ट्रक को कंपनी ने बेहतरीन गुणवत्ता के साथ तैयार किया है। यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के सभी नॉर्म्स को पूरा करता है। यदि आप ट्रक कारोबार में पहला कदम रख रहे हैं तो टाटा ऐस गोल्ड ट्रक बेस्ट एंट्री लेवल ट्रकों में एक माना जाता है। इसे खरीद कर आप अपने ट्रक बिजनेस का जल्द ही विस्तार कर सकते हैं। यह मिनी ट्रक कम मेंटीनेंस लागत में अधिक कमाई का रास्ता खोलता है। इसकी माइलेज जानकार एक बार चौंक जाओगे, यह 21-22 kmpl तक की शानदार रेंज प्रदान करता है। इसका इंजन दमदार है जो बेहतर परफॉर्मेंस के कारण ईंधन की बचत करता है। यहां ट्रक जंक्शन पर इस पोस्ट में टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज एवं कीमत आदि की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

मुख्य स्पेसिफिकेशन्स जो हैं प्रॉफिटेबल

टाटा ऐसे गोल्ड मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स तकनीकी सॉल्यूशंस के साथ आते हैं। ये इस ट्रक को बेस्ट ट्रक होने का दर्जा दिलाते हैं वहीं ज्यादा प्रॉफिट प्रदान करने वाले हैं। इसका इंजन Tata 275 Gasoline MPFI, 4 स्ट्रोक वाटर कूल्ड इंजन है इससे इस मिनी ट्रक को 30 hp की पावर मिलती है। वहीं यह 55 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी अधिकतम स्पीड 70 kmph है। इस मिनी ट्रक में 30 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी आती है जिससे यह फ्लाई ओवर एवं अन्य कठिनाई वाले रास्तों को आसानी से पार कर लेता है। इस ट्रक की फ्यूल कैपेसिटी 26 लीटर है। वहीं यह अधिक माइलेज प्रदान करता है। इस ट्रक में आपको GBS 65, 5 Forward + 1 रिवर्स का गियरबॉक्स मिलता है।  इसमें Mechanical, variable ratio  स्टीयरिंग आता है। ट्रांसमिशन मैन्युअल है। इसका कर्ब वेट 865 kgऔर पेलोड कैपेसिटी 750 kg है। इसमें लोड बॉडी के कई विकल्प आते हैं।

केबिन और इसके फीचर्स

टाटा ऐस गोल्ड मिनी डेक बॉडी विकल्प के साथ आता है। यह चेचिस के साथ पेश किया गया है। केबिन में ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर की सीट है। यह डे केबिन टाइप का है। इसमें आपको ड्राइवर सीट एडजस्टेबल मिलती है वहीं ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम भी है। केबिन में पर्याप्त स्पेस के साथ ही डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, बोतल एवं दस्तावेज आदि के लिए स्पेस मिलता है। यही नहीं इसमें आपको गियरशिफ्ट एडवाइजर और इको स्विच मिलता है। इससे इसकी माइलेज बढ़ती है।

6 का वादा करता है पूरा

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक कंपनी की ओर से किए गए 6 तरह के वादों को पूरा करता है। इनमें ज्यादा माइलेज प्रदान करना, ज्यादा पिकअप देना, ज्यादा सहूलियत के साथ केबिन, ज्यादा पेलोड प्रदान करना, कम मेंटीनेंस और ज्यादा कमाई के वादे शामिल हैं।  इस मिनी ट्रक को खरीदने से ग्राहकों की हर जरूरत पूरी होती है।

व्हीलबेस और टायर

टाटा ऐस सीरीज का गोल्ड मिनी ट्रक का व्हीलबेस 2100 mm का आता है। इससे अधिक भार वहन के दौरान भी इसका बेलेंस बना रहता है। इसके फ्रंट एवं रियर टायर 145 R12  LT 8 साइज में आते हैं जो रेडियल टायर हैं।

कीमत एप्रोचेबल   

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की कीमत  इतनी कम है कि ग्राहकों के लिए इसे खरीदने के लिए खास निवेश की जरूरत नहीं पड़ती। यह मिनी ट्रक 5.01 लाख रुपये 5.51 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध है। यह कीमत इसकी एक्स शोरूम प्राइस है। इसकी ऑन रोड प्राइस ट्रक जंक्शन पर विजिट कर आसानी से पता की जा सकती है।

Faq- टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

Q.1- टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक का माइलेज क्या है?

Ans- इस मिनी ट्रक का माइलेज 21-22 kmpl है।

Q.2- टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- इस मिनी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 1615 kg है।

Q.3 - टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans- इसकी पेलोड कैपेसिटी 750 kg है।

Q.4  - टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?

Ans- यह ट्रक  55 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Q.5  - टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की कीमत क्या है?

Ans- यह ट्रक 5.01 लाख रुपये से 5.51 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us