Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
13 सितंबर 2023

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक : 34 टन पेलोड कैपेसिटी का महाबली ट्रक

By News Date 13 Sep 2023

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक : 34 टन पेलोड कैपेसिटी का महाबली ट्रक

16 चक्के के इस ट्रक से बिजनेस पहुंचेंगा बुलंदी पर

भारतीय ट्रांसपोर्ट बिजनेस में मुनाफा कमाने की अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते आप ट्रकों का सही चयन करें। यदि पहले से आपका ट्रक-ट्रांसपोर्ट का कारोबार चल रहा है लेकिन उसमें अपेक्षित ग्रोथ नहीं मिल रही है, तो आपको जल्द इसी दिशा में कुछ नया करना होगा। ट्रकों के कुछ खास मॉडल इस बिजनेस में अधिक प्रॉफिट देती हैं। भारत की टॉप सीवी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एलपीटी सीरीज के ट्रक काफी पॉपुलर हैं। इनमें सबसे अधिक बिकने वाला और मोस्ट पॉपुलर टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक है। यह ट्रक 47,500 kg जीवीडब्ल्यू और 34,000 kg पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। इसका इंजन 300 HP पावर प्रदान करता है। यह शक्तिशाली इंजन और अधिक भार वहन क्षमता के साथ आने वाला एक महाबली ट्रक है। इस ट्रक से ईंधन की बचत और कम मेंटेनेंस लागत का फायदा मिलता है, यह ट्रक अधिक पेलोड कैपेसिटी के कारण ज्यादा कमाई करने में मदद करता है। यह 16 चक्का ट्रक, इसकी असाधारण खूबियों के कारण आपके बिजनेस को बुलंदियों पर पहुंचा सकता है। यहां ट्रक जंक्शन पर इस काउल ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, अधिकतम स्पीड और कीमत आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक है अधिक प्रॉफिटेबल

भारत के शीर्ष सीवी निर्माता टाटा मोटर्स का टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक में आपको Cummins 6.7L इंजन मिलता है। यह इंजन शक्तिशाली है। यह बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स फेज 2 के साथ आता है। इंजन से 1100 nm टॉर्क जनरेट होता है। वहीं यह ड्राई सिंगल प्लेट क्लच के साथ अटैच है। इंजन में 6 सिलेंडर यूज किए गए हैं। टाटा एलपीटी सीरीज के एलपीटी 4830 काउल ट्रक में G1150 टाइप का गियरबॉक्स मिलता है और इसमें पावर स्टीयरिंग आता है। इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 kmph रखी गई है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 365 लीटर है। फ्यूल टैंक प्लास्टिक बॉड़ी में आता है जिससे इसमें जंग या डेटिंग आदि की आशंका नहीं रहती। ज्यादा फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसकी अच्छी रेंज के लिए सहायक होती है। वहीं इससे ईंधन की बचत मिलती है। इससे आपको टोटल प्रॉफिट ज्यादा मिलता है। इस गाड़ी में एड ब्ल्यू टैंक भी मिलता है। इसका केबिन बॉडी ऑप्शन में आता है, जो काउल टाइप है।

व्हीकल का नाम टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक
इंजन Cummins 6.7L
पावर 300 hp
गियरबॉक्स G1150
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर

फ्रंट लुक शानदार

Tata LPT 4830 Cowl Truck

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक का फ्रंट लुक काफी शानदार तरीके से कंपनी ने डिजायन किया है। इसमें आकर्षक ग्रिल के साथ टाटा की बेजिंग और लोगो मिलेंगे। वहीं एक स्ट्रांग बंपर नीचे एवं एक ग्रिल के ऊपर मिलता है। दो बड़ी हैडलाइट्स और इंडीकेटर्स इसमें दिए गए हैं। पीछे की साइड में एलईडी बेस्ड टेलपाइप दिया गया है। इसके अलावा इस ट्रक में आपको काफी स्टाइलिश इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते हैं।

मुख्य फीचर्स

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक में आपको ड्रम ब्रेक्स के साथ पार्किंग ब्रेक मिलते हैं। कंपनी के इस ट्रक में फ्रंट सस्पेंशन Leaf Spring और रियर सस्पेंशन Bell Crank टाइप आता है। इस ट्रक में आपको हिल होल्ड और टेलीमैटिक्स जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस गाड़ी में आपको इंजन ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। वहीं 3 इकॉनोमी मोड से ड्राइवर इस ट्रक को लोड और अनलोड की स्थिति में हाई और लो स्पीड में चला सकते हैं। टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक में पार्किंग सेंसर भी आता है। इससे ड्राइवर को सुविधा रहती है।

व्हीलबेस और टायर

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक का व्हीलबेस काफी बड़ा है, यह 6800 mm में आता है। इस 16 चक्का टाटा ट्रक में 295/90R20 फ्रंट और रियर टायर आते हैं, जोकि ट्यूबलैस टायर हैं और कॉन्फिगरेशन के कारण सड़क पर मजबूत  ग्रिप प्रदान करते हैं।

कीमत

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक की कीमत 48.30 लाख रुपये से 55.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आजकल 16 व्हीलर काउल ट्रकों की काफी डिमांड होने से यह कीमत कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए तय की है।

टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Q.1- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक का जीवीडब्ल्यू  47,500 kg है।

Q.2- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक के इंजन की पावर कितनी आती है?

Ans- इसके इंजन 300 hp की पावर जनरेट करता है।

Q.3- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans- यह ट्रक 34,000 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है।

Q.4- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी कितनी है?

Ans- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर आती है।

Q.5- टाटा एलपीटी 4830 काउल ट्रक का प्राइस क्या है?

Ans- यह ट्रक 48.30 लाख रुपये से 55.30 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध होता है। आप ट्रक जंक्शन पर विजिट करके एक क्लिक में  इसकी ऑन रोड कीमत का पता कर सकते हैं। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us