Detect your location
Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur

टाटा मोटर्स और इक्विटास फाइनेंस की साझेदारी - छोटे ट्रक खरीदारों को होगा फायदा

News Date 20 Nov 2021

टाटा मोटर्स और इक्विटास फाइनेंस की साझेदारी - छोटे ट्रक खरीदारों को होगा फायदा
TATA INTRA V50

छोटे ट्रक खरीददारों को मिलेगा आसान फाइनेंस का विकल्प, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

देश के सबसे बड़े कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के स्माल कमर्शियल व्हीकल ( Small Commercial Vehicles ) अब ग्राहकों को आसान फाइनेंस विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे। छोटे ट्रक खरीदारों की सुविधा के लिए टाटा मोटर्स ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank )   के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत छोटे ट्रक खरीदारों को बैंक की 861 से अधिक शाखा और टाटा मोटर्स के 550 से ज्यादा सीवी ग्राहक टच प्वाइंट पर फाइनेंस की सुविधा मिलेगी । इसके तहत ट्रक फाइनेंस (Truck Finance ) की प्रक्रिया को तीव्र बनाया जाएगा। साथ ही छोटे ट्रक खरीदारों को आकर्षक फाइनेंस योजनाओं का लाभ मिलेगा। ट्रक जंक्शन की इस खास रिपोर्ट में आपको टाटा मोटर्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की पार्टनरशिप (Tata Motors and Equitas Small Finance Bank partnership ) के बारे में जानकारी दी गई है।

ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में छोटे ट्रक उपभोक्ताओं तक पहुंच का प्रयास

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) का एक बड़ा उपभोक्ता वर्ग ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। टाटा मोटर्स अब ग्रामीण और अर्द्ध शहरी बाजार में गहरी पैठ बनाने की दिशा में प्रयासरत है। कॉम्पैक्ट ट्रक सेगमेंट में अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए, मार्केट लीडर टाटा मोटर्स ने इक्विटास एसएफबी के साथ पांच साल के समझौता ज्ञापन ( एमओयू MoU ) पर हस्ताक्षर किए हैं और देश के सबसे बड़े लघु वित्त बैंकों में शामिल इक्विटास स्मॉल फाइनेंस से ग्राहकों के लिए आकर्षक वित्तीय समाधानों का एक सेट लाने के लिए कहा।

टाटा मोटर्स एससीवी के लिए आसान फाइनेंस की सुविधा मिलेगी

टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) के स्मॉल कमर्शियल व्हीकल उपभोक्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। टाटा ऐस गोल्ड ( Tata Ace Gold ) , इंट्रा वी30 ( Intra v30 ) और इंट्रा वी10 ( Intra v10 )  सहित टाटा स्मॉल ट्रक पेट्रोल ( Tata Small Truck Petrol ) डीजल और सीएनजी ईंधन वेरिएंट में उपलब्ध है, जो परिवहन/ लॉजिस्टिक्स ( logistics ) / कार्गो ( cargo ) परिवहन व्यवसाय की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं। टाटा मोटर्स ने उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए आसान वित्त योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है। इस साझेदारी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को छोटे वाणिज्यिक वाहन (Small Commercial Vehicles) रेंज में लागू लाभों के साथ, वित्तपोषण की सहज उपलब्धता को सुविधाजनक बनाना है। टाटा मोटर्स देशभर में इक्विटास एसएफबी के मजबूत नेटवर्क का लाभ उठाएगी, जो ग्राहकों के लिए इन समाधानों को सुलभ बनाने के लिए 861 शाखाओं और 550+ सीवी ग्राहक टचप्वाइंट में फैली हुई है।

टाटा मोटर्स एससीवी ने 30 लाख भारतीयों को दिया सम्मानजनक स्वरोजगार

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स एससीवी रेंज ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में करीब 30 लाख भारतीयों को आजीविका का एक सम्मानजनकर साधन प्रदान करके स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है। टाटा मोटर्स ने सन् 2005 में भारत के पहले चार पहिया मिनी ट्रक टाटा ऐस को लांच करके एससीवी सेगमेंट में अग्रणी भूमिका निभाई। उसके बाद से टाटा मोटर्स एससीवी में कई लोकप्रिय मॉडल जांच कर चुका है। पिछले कुछ सालों में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री का विकास तेज गति से हुआ है। ई-कॉमर्स सेक्टर में टाटा ऐस और टाटा इंट्रा परिवहन के लिए सबसे लोकप्रिय वाहन बने हुए हैं। विगत दिनों टाटा मोटर्स ने अपने कुछ प्रमुख हल्के ट्रक पेश किए, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को व्यापक अनुप्रयोगों के साथ मदद करना और स्वामित्व की लागत को कम करना था।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन खरीदने में मदद करेगा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस

टाटा मोटर्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस के बीच 5 साल की साझेदारी के माध्यम से इक्विटास स्मॉल फाइनेंस ने उन लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है जिन्हें आसानी से वाहन फाइनेंस उपलब्ध नहीं होता है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीनियर प्रेसिडेंट और हेड-रिटेल एसेट्स रोहित गंगाधर फडक़े के मीडिया में प्रकाशित बयानों के अनुसार, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस टाटा मोटर्स लिमिटेड से जुडक़र खुश है। इस साझेदारी के माध्यम से, इक्विटास वित्तीय रूप से बहिष्कृत सेगमेंट के एक बड़े समूह तक पहुंच जाएगा, ताकि उन्हें टाटा मोटर्स लिमिटेड से अपना पहला वाणिज्यिक वाहन खरीदने में मदद मिल सके। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हमेशा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए समाज के वंचित और असेवित वर्ग के उत्थान में विश्वास किया है।

टाटा मोटर्स ने कहा-ग्राहकों को आसान फाइनेंस और रीपेमेंट का मिलेगा बेहतर विकल्प

राजेश कौल, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा कि हम भारत के अग्रणी लघु वित्त बैंकों में से एक, इक्विटास एसएफबी के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं। इससे हमारे वाहनों की विशाल रेंज, ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को आसान फाइनेंस और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ उपलब्ध हो सकेगी। कंपनी के पास 30 लाख ग्राहकों का व्यापक डेटाबेस है। इक्विटास एसएफबी के माध्यम से देशभर में सीवी ग्राहकों के लिए लाभकारी ऑफर का विस्तार आसानी से होगा। कौल ने आगे कहा कि टाटा मोटर्स ने लगातार अपने प्रयासों के केंद्र में ग्राहक कल्याण को रखा है और उनके लिए लाभदायक मूल्य प्रस्ताव लाने का प्रयास किया है। ऐस और इंट्रा रेंज ने अपने आराम, विश्वसनीयता और स्वामित्व की कम लागत के साथ अंतिम मील परिवहन को फिर से परिभाषित किया है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, और इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

acko_drive

टूल फॉर हेल्प

Intra_V50
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक