Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी
सौरजेश कुमार
12 नवंबर 2024

टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक ऐस लाया कमर्शियल वाहन मार्केट में नई क्रांति

By सौरजेश कुमार News Date 12 Nov 2024

टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक ऐस लाया कमर्शियल वाहन मार्केट में नई क्रांति

जानें टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक ऐस की खासियत और फीचर्स 

मई 2024 में, टाटा मोटर्स ने ऐस ईवी का नया 1-टन वेरिएंट लॉन्च किया, जो इसके पिछले 600 किलोग्राम मॉडल से 17% महंगा है। हालांकि, इसमें 30% बेहतर टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप (TCO) है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच टाटा मोटर्स का यह छोटा कमर्शियल वाहन (SCV) ऐस ईवी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ऐस ईवी की बिक्री में 17% की वृद्धि देखी गई, और कंपनी को उम्मीद है कि यह रफ्तार भविष्य में भी जारी रहेगी। टाटा मोटर्स के अनुसार, यह वेरिएन्ट कम बजट वाले ग्राहकों को बेहद आकर्षित करेगा। कंपनी के ग्रुप CFO पीबी बालाजी ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया कि ऐस ईवी का वर्तमान ग्रोथ ट्रेंड बनाए रखा जाएगा और जैसे-जैसे अधिक लोग इसे अपनाएंगे, इस ग्रोथ में और तेजी आएगी।

दूसरी छमाही में मांग बढ़ने की उम्मीद

कंपनी को उम्मीद है कि मानसून के बादल हटने, इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में तेजी और त्योहारी सीजन की वजह से मांग बढ़ेगी। कंपनी ने बयान में कहा, “हम दूसरी छमाही को मजबूत मानते हैं, हालांकि घरेलू मांग के प्रति सावधानी बरतते रहेंगे।”

टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने क्या कहा, जानिए 

टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि "फिस्कल की शुरुआत में देखा गया सकारात्मक रुझान दूसरी तिमाही में धीमा हो गया। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में देरी और खनन गतिविधियों में कमी इसका मुख्य कारण है। हमें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च बढ़ने से आने वाले समय में मांग में सुधार आएगा।"

टाटा मोटर्स के राजस्व में 13.9% की गिरावट के बावजूद, EBITDA मार्जिन 10.8% (Y-o-Y 40 बेसिस पॉइंट की वृद्धि) पर बढ़ा है, जो कमोडिटी लागत में कटौती से संभव हुआ है। कंपनी के टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल डिवीजन का EBITDA मार्जिन 11.2% पर रहा, जबकि कर-पहले मुनाफा (PBT) 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

चुनौतियों के बीच टाटा मोटर्स की स्थिति

हालांकि टाटा मोटर्स अपने ऐस मॉडल के साथ लंबे समय तक छोटे कमर्शियल वाहन मार्केट में अग्रणी रहा है, लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ने और पिकअप सेगमेंट की मांग में गिरावट के कारण बाजार में कंपनी की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है। कमर्शियल वाहन सेगमेंट में घरेलू थोक बिक्री 19.6% गिरकर 79,800 यूनिट्स पर आ गई है, जिसके पीछे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में देरी, खनन गतिविधियों में गिरावट, और भारी मानसून के कारण फ्लीट उपयोग में कमी जैसे कारण हैं। वहीं, निर्यात में भी 11.1% की गिरावट आई है।

इनोवेशन और मार्केट की वास्तविकताओं का संतुलन

टाटा मोटर्स का ऐस ईवी के साथ नवाचार और किफायती विकल्प देने का दृष्टिकोण भारतीय कमर्शियल वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ते रुझान के साथ मेल खाता है। ऐस ईवी को एक किफायती विकल्प के रूप में स्थापित करके, टाटा मोटर्स भविष्य में इलेक्ट्रिक कमर्शियल ट्रांसपोर्ट में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है, जो एक क्रांतिकारी बदलाव को दर्शाता है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top