Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
सौरजेश कुमार
12 जून 2024

टाटा मोटर्स ने मैजेंटा मोबिलिटी के साथ किया समझौता, तैनात करेगी 100 ऐस ईवी

By सौरजेश कुमार News Date 12 Jun 2024

टाटा मोटर्स ने मैजेंटा मोबिलिटी के साथ किया समझौता, तैनात करेगी 100 ऐस ईवी

टाटा ऐस ईवी की बढ़ रही लोकप्रियता, मिले नए ऑर्डर

टाटा मोटर्स और मैजेंटा मोबिलिटी के बीच हाल ही में एक बड़ा समझौता हुआ है। जिसके तहत यह मोबिलिटी कंपनी अब 100 नई ऐस ईवी की तैनाती करेगी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने वाली देश की अग्रणी कंपनी मैजेंटा मोबिलिटी ने हाल ही में टाटा ऐस ईवी की 100 से अधिक इकाइयों की तैनाती का फैसला किया है। इस कदम से कंपनी ने टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को और अधिक मजबूत किया है। ऐस ईवी के दो मॉडल इस समझौते के अनुसार डिप्लॉय किए जाएंगे। जिसमें ऐस ईवी की 60 से ज्यादा इकाइयां और हाल ही में लॉन्च किए गए ऐस ईवी 1000 की 40 से ज्यादा इकाइयां शामिल की जाएंगी।

कंपनी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि दोनों कंपनियों के बीच इस तैनाती को लेकर अक्टूबर 2023 को एमओयू साइन किया गया था। जिसके तहत टाटा ऐस ईवी की 500 इकाइयों की तैनाती की जानी है। पहले चरण के तौर पर कंपनी 100 टाटा ऐस ईवी वाहन की तैनाती करेगी। 

जानें, टाटा ऐस ईवी की खासियत

बता दें कि टाटा ऐस ईवी EVOGEN पावरट्रेन द्वारा संचालित होने वाला जबरदस्त कमर्शियल वाहन है जो 7 साल की बैटरी वारंटी और 5 साल के मेंटेनेंस पैकेज के साथ आता है। यह वाहन ड्राइविंग रेंज को बढ़ावा देती है और अपने उन्नत बैटरी और अच्छे कूलिंग सिस्टम के जरिए अच्छा परफॉर्मेंस भी प्रदान करती है। इसमें मौजूद रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इसे ड्राइविंग के साथ-साथ सेफ्टी के नजरिए से भी खास बनाता है। इस वाहन का हाई  अपटाइम इसके प्रदर्शन को बढ़ाता है और इसकी चार्जिंग क्षमता में भी बढ़ोतरी करता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 130 एनएम की टॉर्क क्षमता मौजूद है जो 27kW (36hp) मोटर से संचालित होती है। यह वाहन बेस्ट-इन-क्लास पिकअप और ग्रेडेबिलिटी के लिए जाना जाता है। अच्छी कार्य क्षमता, ऊंचाई पर आसानी से चढ़ पाने का पावर और इस वाहन के मजबूत प्रदर्शन इसे खास बनाते हैं। इसमें लगभग 100% अपटाइम दिया गया है, और ग्राहकों से भी इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ ने क्या कहा, जानिए

मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ मैक्ससन लुईस ने कहा, "हम टाटा मोटर्स के साथ अपने सहयोग बढ़ाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, दोनों कंपनी का यह कदम पूरे भारत में सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करेगा। ग्रीन मोनिलिटी को लेकर उठाया गया यह कदम हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 100+ टाटा ऐस ईवी की तैनाती किया जाना हमारे लक्ष्य का अहम हिस्सा है। हमारे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'अब की बार दस हजार' कार्यक्रम का उद्देश्य सितंबर 2025 तक देश में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती करना है और ग्रीन मोबिलिटी को बड़े स्तर पर बढावा देना है।

रसद, चार्जिंग इन्फ्रा और टेक्नोलॉजी में हम दोनों कंपनियों की एकीकृत क्षमता और चार-पहिया छोटे कमर्शियल वाहनों (एससीवी) में टाटा मोटर्स की एक्सपर्टीज का लाभ उठाते हुए हम इंडस्ट्री में बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं।

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड ने क्या कहा, जानिए

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड (एससीवीपीयू) विनय पाठक ने कहा, "मैजेंटा मोबिलिटी के साथ हमारी साझेदारी एक माइल स्टोन है। हम टाटा ऐस ईवी को उनके बेड़े में तैनात करने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह कदम हमारे उन्नत, जीरो कार्बन-उत्सर्जन मोबिलिटी सॉल्यूशन के साझा लक्ष्य को दर्शाता है। इसके जरिए हम इंट्रा-सिटी ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति लाने को तैयार हैं। 

पाठक ने आगे बताया ऐस ईवी, जबरदस्त प्रदर्शन, क्रेडिबिलिटी और ऑपरेशन एफिशिएंसी के साथ देश का बेहतरीन मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने वाला वाहन है। यह तैनाती पूरे देश में टिकाऊ ई-कार्गो परिवहन को बढ़ावा देगी। इस तरह हम साथ मिलकर, भारत के लिए एक स्वच्छ, हरित और अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूक भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

बता दें कि मैजेंटा मोबिलिटी को एचपीसीएल, बीपी, मॉर्गन स्टेनली, जेआईटीओ एंजेल नेटवर्क और दुनिया के कई प्रसिद्ध निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। यह तेजी से आगे बढ़ने वाली मोबिलिटी कंपनी है, जो आने वाले समय में अपने प्रदर्शन से इस इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ सकती है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us