user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 : टाटा मोटर्स ने पेश किया फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी पोर्टफोलियो

Posted On : 04 February, 2024

टाटा के ये अत्याधुनिक वाहन होंगे भविष्य के सितारे, जानें इसके नाम 

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इवेंट जारी है। दुनिया भर की प्रमुख ऑटो कंपनियां इस आयोजन में भाग ले रही है और अपने तकनीक और बेहतरीन उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है। टाटा मोटर्स भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी कंपनी है। 1-3 फरवरी 2024 तक के लिए नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पर्सनल मोबिलिटी, पीपल मोबोलिटी और कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति लाने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स अपने डिज़ाइन किए गए बेहतरीन उत्पादों और उसके श्रृंखला का प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शनी में मोबिलिटी सेक्टर के अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस वाहन शामिल है।

भारत में यह पहला ग्लोबल मोबिलिटी शो एक्सपो है, जिसमें टाटा मोटर्स, 'मेक इन इंडिया' के तहत इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है और अपने इंजीनियरिंग, तकनीकी दक्षता और शानदार डिजाइन वाले वाहनों का प्रदर्शन कर रही है।  

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किए गए टाटा मोटर्स के अत्याधुनिक वाहनों और पोर्टफोलियो की चर्चा कर रहे हैं।

इन वाहनों का किया गया प्रदर्शन

टाटा ने इस प्रदर्शनी में कमर्शियल और यात्रा दोनो प्रकार के वाहनों का प्रदर्शन किया गया। टाटा के द्वारा भारत का 10 सबसे अत्याधुनिक ईको फ्रेंडली कमर्शियल व्हीकल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें ट्रक, बस, टिपर और मिनी ट्रक आदि शामिल हैं। 

इन टेक्नोलॉजी की हुई पेशकश

टाटा के द्वारा प्रदर्शित किए गए वाहनों में कुछ बेहतरीन तकनीकों की पेशकश की गई, जो इस प्रकार है :

  • फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी : टाटा वाहनों में फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी जैसे हाइड्रोजन पावर्ड आंतरिक दहन इंजन, ट्विन सिलिंडर सीएनजी, प्रभावी फ्यूल डिलीवरी सिस्टम, बैटरी इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन, हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर्ड इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक की पेशकश की गई है।

  • स्मार्ट और टेक लोडेड व्हीकल : टाटा ने अपने वाहनों में स्मार्ट फीचर्स जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की पेशकश की है, और सेफ्टी एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं।

  • वाहनों की डिजिटल कनेक्शन तकनीक : टाटा ने वाहनों को उन्नत डिजिटल तकनीक से जोड़ा है जिससे पर्सनल मोबिलिटी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान बनाया जा सके।

  • सर्कुलर इकोनॉमी : टाटा मोटर्स ने Re.Wi.Re सिस्टम पेश किया है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा वाहनों को यूज के बाद रीसाइकल के लिए प्रोसेस किया जा सके।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किए गए कमर्शियल वाहनों की लिस्ट 

एक्सपो में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक, गिरीश वाघ ने कहा,

“हम भारत को सुरक्षित और शून्य उत्सर्जन वाली प्रौद्योगिकी की ओर ले जा रहे हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में, लॉजिस्टिक्स और मोबिलिटी समाधानों के लिए सबसे उन्नत कमर्शियल वाहन पेश कर रहे हैं। इन वाहनों के जरिए हम अच्छा प्रदर्शन ,आकर्षक डिजाइन, स्मार्ट इंजीनियरिंग और ग्राहकों की जरूरतों की समझ के साथ भारत में ऑटो उद्योग के लिए बेंच-मार्क स्थापित करेंगे।”

एक्सपो में टाटा द्वारा प्रदर्शित किए गए कमर्शियल वाहनों की लिस्ट इस प्रकार है :

प्राइमा 5530.एस एलएनजी 

यह अपनी श्रेणी में एलएनजी ईंधन से चलने वाला सबसे उन्नत कमर्शियल व्हीकल है।

टाटा प्राइमा एच.55एस 

ईको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन के लिए यह पहला H2 ICE यानी हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला ट्रक है।

टाटा प्राइमा ई.28के 

निर्माण क्षेत्र के लिए यह भारत का बेहतरीन ई-मोबिलिटी कॉन्सेप्ट टिपर है।

टाटा अल्ट्रा ई.9 

उच्च क्षमता वाले शहरी कार्गो परिवहन के लिए यह स्मार्ट लॉजिस्टिक्स सिटी इलेक्ट्रिक ट्रक है। 

टाटा ऐस सीएनजी 2.0

यह अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस बाई फ्यूल मिनी ट्रक है, जिसे टाटा द्वारा एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है।

टाटा ऐस ईवी 

यह वाहन शहरी कार्गो परिवहन के लिए सबसे बेहतर समाधान प्रदान करता है।

टाटा इंट्रा बाई-फ्यूल

यह भारत का पहला का बाई-फ्यूल मिनी ट्रक है जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों का विकल्प प्रदान करता है।

टाटा मैग्ना ईवी 

एक शहर से दूसरे शहर की आरामदायक यात्रा यानी इंटरसिटी ट्रैवल के यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन है।  

टाटा स्टारबस फ्यूल सेल ईवी 

यह भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन-सेल बस है, जिसे स्वदेशी तकनीक से इंटरसिटी ट्रैवल के लिए डिज़ाइन किया गया है।

टाटा स्टारबस ईवी

आरामदायक इंटरसिटी ट्रैवल के लिए यह उन्नत इलेक्ट्रिक बस है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us