user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स ने जारी किया Tata Ace EV का पहला वीडियो, जानें पूरी जानकारी

Posted On : 11 May, 2022

Tata Ace EV के TVC में दिखाई देंगे सभी फीचर्स की जानकारी

भारत की टॉप कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से हाल ही लांच किए गए इलेक्ट्रिक ट्रक टाटा ऐस के लिए टीवीसी जारी किया गया है। बता दें कि TVC में इस टाटा ऐस ईवी के सभी मुख्य उपकरण और फीचर्स साफ दिखाई देंगे। वहीं इस कार्गो को चार्ज होते हुए भी दिखाया गया है। इधर अभी कंपनी टाटा ऐस ईवी की कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत रेगुलर टाटा ऐस से करीब 2 लाख रुपये अधिक होगी। टाटा मोटर्स ने यह भी दावा किया है कि Tata Ace EV  महज 7 सेकंड में 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। आइए ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपको टाटा ऐस ईवी की उपयोगिता और इसके फीचर्स एवं विशेषताओं के बारे में जानते हैं। 

ये हैं Tata Ace EV की विशेषताएं 

आपको बता दें कि टाटा ऐस ईवी की कई ऐसी विशेषताएं हैं जो इस कार्गो को अलग लुक देती हैं। इसमें बैटरी पैक को धूल और पानी से सील कर दिया गया है और यहIP67 रेटेड है। यह 22 प्रतिशत की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए यह अधिकांश चढ़ाई को आसानी से चढऩे में सक्षम होगा। इसके अतिरिक्त इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो गूगल मैपस को सपोर्ट करता है, इसके  साथ ही इसमें व्हीकल ट्रैकिंग का भी फीचर है। अन्य फीचर्स में जियोफेंसिंग और फ्लीट टेलीमैटिक्स शामिल हैं। वहीं इसमें ब्रेक रीजेनरेशन भी दिया है जो अधिक ड्राइविंग रेंज निकालने में मदद करता है। 

टाटा ऐस ईवी में है रियर पार्किंग कैमरा 

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जब ड्राइविंग रेंज की बात आती है तो एरोडायनॉमिक्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें टाटा ऐस ईवी बॉक्सी दिखता है क्योंकि यह सबसे बहुमुखी आकार है। इसका उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किया जाता है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है, इसमें टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम  और यहां तक कि एक रियर पार्किंग कैमरा भी है जो टाटा ऐस ईवी को पार्क करना आसान बना देता है। टाटा ऐस ईवी को टाटा मोटर्स के फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का उपयोग करके 105 मिनट में 10 प्रतिशत से 80  प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अगर आप होम चार्जिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 6 से 7 घंटे में 20 फीसदी से 100 फीसदी चार्ज कर पाएंगे। 

टाटा मोटर्स के मिनी ट्रक टाटा ऐस ईवी की है जबर्दस्त मांग 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के मिनी ट्रक टाटा ऐस ईवी की कुछ दिन पहले  इसी माह लांचिंग हुर्ह है और लांचिंग से पहले ही इसके लिए 39,000 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके थे। ये ऑर्डर बिगबॉस्केट, सिटी लिंक, फ्लिप कार्ट, ऐमेजॉन, लेट्स ट्रांसपोर्ट, मूविंग और येलो ईवी आदि कंपनियों से मिले हैं। 

टाटा ऐस ईवी को एक बार चार्ज करो, चलेगा 154 किलोमीटर 

टाटा मोटर्स का नया इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक ऐस ईवी पहला ऐसा मॉडल है जिसमें EVOGEN पावरट्रेन है। यह एक बार चार्ज करने पर 154 किमी तक चल सकता है। इस मॉडल में 36 हॉर्सपावर की मोटर है। वहीं टाटा मोटर्स ग्रुप चेयरमैन एन. चंद्रशेखर ने कहा है कि विशेष रूप से टाटा मोटर्स इसे पूरी तरह से अपना चुकी है। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल तैयार कर चुकी है जो मुख्य पिलर के समान स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध है। 

अब बैटरी और सेमीकंडक्टर भी खुद बनाएगी टाटा मोटर्स 

कोरोना काल से लेकर अब रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के सामने सेमीकंडक्टर की कमी खलती आ रही है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने फैसला लिया है वह अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही बैटरी और सेमी कंडक्टर बनाने के लिए निवेश करने को तैयार है। इस संबंध में टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि कंपनी बैटरी और सेमीकंडक्टर बनाने में निवेश बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन ही कार बिजनेस को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा है कि कंपनी सेमीकंडक्टर्स बनाने के बारे में सोच रही है। वहीं इलेक्ट्रिक बैटरियां बनाने का प्लान फाइनल हो चुका है जल्द ही वह बैटरियां बनाने की पहल को शुरू करने वाले हैं। 

क्यों बढ़ रही है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग क्यों बढ़ रही है? इस पर टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव और डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा है कि शहरीकरण, डिजीकरण और इंफ्रास्टैक्चर ग्रोथ बढऩे के साथ ही भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में तेजी आ रही है। इन सब कारणों से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। सामान को कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशंस चाहिए। इसे पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सबसे कारगर साबित हो रहे हैं। 

टाटा मोटर्स सीवी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी बिक्री 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ी है। वहीं घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 109 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसके अलावा अप्रैल 2022 में मध्यम और भारी वाहनों की घरेलू बिक्री 12,069 इकाइयां थीं।

टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस 

पूरे देश में जब इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की मुहिम चल रही है तो टाटा मोटर्स इसमे नेतृत्वकर्ता की भूमिका में रहना चाहता है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर सबसे अधिक फोकस रखा है। कंपनी इस वित्त वर्ष में 80,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष में 19,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की गई थी। इससे पहले चरा में दो ईवी नेक्सॉन एसयूवी और ट्रांसपोर्ट मालिकों के समूह के लिए एक अन्य मॉडल की शुरूआत की गई थी। दूसरे चरण में बड़ी और लंबी बैटरी के साथ लंबी माइलेज तय करने का लक्ष्य रखा गया जो सफल होता दिखाई दे रहा है। 

टाटा मोटर्स ईवी क्षेत्र में करेगा 2 अरब डॉलर का निवेश 

आपको बता देें कि इलेक्ट्रिक क्षेत्र में यूं तो कई ईवी निर्माता कंपनियां निवेश कर रही हैं लेकिन भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ईवी क्षेत्र में लगभग 2 अरब अमरीकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना चुकी है। कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा मोटर्स भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में विद्युतीकरण का नेतृत्व करना जारी रखेगी। इसके लिए वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति का लक्ष्य भी तय किया जाएगा। यह गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार्य कर रहा है। अब यह कमर्शियल वाहनों का भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के तहत उत्पादन करने में लगा है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us