user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट मई 2023 : 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,989 कमर्शियल वाहनों की बिक्री

Posted On : 02 June, 2023

मई 2023 में टाटा मोटर्स को HCV सेगमेंट की घरेलू बिक्री में मिली 11% की वृद्धि

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की शीर्ष निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी मई 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने इस रिपोर्ट में घरेलू और निर्यात बिक्री के आंकड़े सांझा किए हैं। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स को मई 2023 की घरेलू बिक्री में 12.00% की गिरावट का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने मई 2022 में अपने 31,414 कमर्शियल वाहनों को भारत में बेचा था, जबकि इस साल मई में 27,570 यूनिट्स ही बेचे गए है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में चलिए जानें, टाटा मोटर्स को मई 2023 में किस सेगमेंट की बिक्री में मिली है वृद्धि और किसमें गिरावट।

आंकड़ों में टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट मई 2023

Tata Sales Report May 2023
Category May 2023 May 2022 Growth % (Y-O-Y)
HCV 8,160 7,343 11.00%
ILMCV 3,450 5,540 -38.00%
Passenger Carriers 3,874 3,632 7.00%
SCV Cargo and Pickup 12,086 14,899 -19.00%
Total CV Domestic 27,570 31,414 -12.00%
CV Exports 1,419 1,404 1.00%
Total CV 28,989 32,818 -12.00%

HCV सेगमेंट

टाटा मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मई 2023 में हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की घरेलू बिक्री में 11% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस साल मई में HCV सेगमेंट के 8,160 कमर्शियल वाहनों को भारत में बेचा है, जबकि मई 2022 में 7,343 यूनिट्स की बिक्री की गई थी।

ILMCV सेगमेंट

इंटरमीडिएट मीडियम लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की घरेलू बिक्री में टाटा मोटर्स को 38% की गिरावट का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने मई 2023 में अपने इस सेगमेंट के 3,450 यूनिट्स को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 5,540 कमर्शियल वाहनों को भारत में बेचा गया था।

पैसेंजर कैरियर्स

टाटा मोटर्स द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने मई 2023 में पैसेंजर  कैरियर्स सेगमेंट की घरेलू बिक्री में 7% की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने मई में इस सेगमेंट के 3,874 कमर्शियल वाहनों को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 3,632 यूनिट्स ही बेचे गए थे।

SCV कार्गो और पिकअप

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिकअप सेगमेंट की घरेलू बिक्री में कंपनी को 19% की गिरावट का सामना करना पड़ा है। टाटा मोटर्स ने मई 2023 में अपने इस सेगमेंट के 12,086 कमर्शियल वाहनों की बिक्री है, जबकि मई 2022 में SCV कार्गो और पिकअप के 14,899 यूनिट्स बेचे गए थे।

निर्यात बिक्री

कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, टाटा मोटर्स ने मई माह में कमर्शियल वाहनों की निर्यात बिक्री में 1% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने मई 2022 में अपने कुल 1,404 वाहनों को भारत से बाहर बेचा था, जबकि मई 2023 में टाटा मोटर्स ने 1,419 यूनिट्स की निर्यात बिक्री की है।

घरेलू + निर्यात बिक्री

मई 2023 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री यानी घरेलू और निर्यात बिक्री में 12% की गिरावट आई है। कंपनी ने मई के महीने में अपने कुल 28,989 कमर्शियल वाहनों को सेल किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 32,818 यूनिट्स को बेचा गया था।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us