Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
By Saurjesh Kumar
02 May 2024
Automobile

टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे

By Saurjesh Kumar News Date 02 May 2024

टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे

जानें क्या रहा अप्रैल 2024 में टाटा कमर्शियल वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

2024 में टाटा मोटर्स के अप्रैल महीने की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है। इस बिक्री रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं कई क्षेत्रों में कंपनी की बिक्री का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि इस महीने कंपनी ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 31% की तेज ग्रोथ दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने जहां अप्रैल 2023 में 22,492 यूनिट सीवी की बिक्री की, वहीं अप्रैल 2024 में कंपनी की बिक्री 31% बढ़ कर 29,538 यूनिट तक पहुंच गई। वहीं कंपनी ने घरेलू बिक्री में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अप्रैल 2023 में टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 21,507 यूनिट थी, जबकि अप्रैल 2024 में यह बिक्री 33% से बढ़कर 28,516 यूनिट हो गई। 

श्रेणी वाइज टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 

अप्रैल 2024 में टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री रिपोर्ट इस प्रकार है : 

श्रेणी अप्रैल 2024 अप्रैल 2023 ग्रोथ %
एचसीवी 7,875 6,984 13%
आईएलएमसीवी 4,316 2,148 101%
पैसेंजर कैरियर 4,502 2,061 118%
एससीवी कार्गो एवं पिकअप 11,823 10,314 15%
कुल घरेलू सीवी 28,516 21,507 33%
सीवी एक्सपोर्ट्स 1,022 985 4%
कुल सीवी 29,538 22,492 31%

एचसीवी श्रेणी (भारी वाणिज्यिक वाहन)

अप्रैल 2024 में टाटा मोटर्स की एचसीवी यानी हैवी कमर्शियल व्हीकल्स कैटेगरी में 13% की अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई। कंपनी ने वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में 7,875 यूनिट भारी कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने अप्रैल 2023 में 6,984 यूनिट भारी सीवी की बिक्री की।

आईएलएमसीवी श्रेणी (इंटरमीडिएट, हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहन)

अप्रैल 2024 में टाटा मोटर्स के ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स) सेगमेंट में कंपनी का ग्रोथ उल्लेखनीय रहा है। कंपनी ने 101% की तेज तर्रार ग्रोथ हासिल करते हुए वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में 4,316 यूनिट आईएलएमसीवी वाहनों की बिक्री की। वहीं इस सेगमेंट में कंपनी के साल 2023 के अप्रैल महीने में बिक्री 2148 यूनिट रही थी।

पैसेंजर कैरियर  (पीसी) श्रेणी

अप्रैल 2024 में टाटा ने पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में काफी तेज और बड़ी ग्रोथ दर्ज करते हुए बिक्री में 118% की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने साल 2024 के अप्रैल महीने में 4502 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने साल 2023 के अप्रैल महीने में 2,061 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी।

एससीवी कार्गो और पिकअप

छोटे वाणिज्यिक वाहन, कार्गो और पिकअप सेगमेंट में भी टाटा ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।  कंपनी ने एससीवी कार्गो और पिकअप श्रेणी में 15% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी साल 2024 के अप्रैल महीने में 11,823 यूनिट वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने इस सेगमेंट में अप्रैल 2023 में 10,314 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। 

सीवी एक्सपोर्ट्स 

कमर्शियल वाहनों की निर्यात बिक्री में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी ने निर्यात के मामले में भी 4% की ग्रोथ हासिल करते हुए, साल 2024 के अप्रैल महीने में 1,022 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने अप्रैल 2023 में 985 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us