Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
24 अक्टूबर 2024

टाटा मोटर्स का बड़ा कदम, शुरू की एलएनजी ट्रकों की डिलीवरी

By सौरजेश कुमार News Date 24 Oct 2024

टाटा मोटर्स का बड़ा कदम, शुरू की एलएनजी ट्रकों की डिलीवरी

ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में टाटा मोटर्स ने शुरू की एलएनजी ट्रकों की डिलिवरी

टाटा मोटर्स ने क्लीन और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने अत्याधुनिक टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी ट्रकों की डिलीवरी की शुरूआत कर दी है। इस पहल के तहत टाटा मोटर्स ने क्लीन ग्रीन फ्यूल एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को अपने ट्रकों की पहली खेप सौंप दी है, जो ग्रीन फ्यूल और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ नाम है।

350 और ट्रकों की सप्लाई के लिए साइन की एमओयू 

इस डिलीवरी के साथ ही, टाटा मोटर्स ने क्लीन ग्रीन फ्यूल के साथ 350 और एलएनजी ट्रकों की सप्लाई के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स ने भविष्य में 350 और ट्रकों की डिलीवरी का वादा किया है, जो उनकी फ्लीट में ग्रीन फ्यूल से चलने वाले वाहनों की संख्या को बढ़ाएगा।

क्लीन ग्रीन फ्यूल के निदेशक ने क्या कहा, जानिए

क्लीन ग्रीन फ्यूल के निदेशक मिलन डोंगा ने इस अवसर पर कहा, "हमें खुशी है कि टाटा मोटर्स की एलएनजी ट्रक हमारी परिचालन दक्षता को बढ़ाने और ईंधन की लागत को कम करने में मदद करेंगे। हमने अपनी फ्लीट में टाटा मोटर्स के उन्नत एलएनजी ट्रकों को शामिल किया है। यह कदम हमारे हरित परिवहन के लक्ष्य को और मजबूत करेगा।"

ग्रीन फ्यूचर को मिल रहा बढ़ावा

कंपनी का लक्ष्य है कि वो हरित और किफायती परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी रहे और अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी और टेक्नोलॉजी रूप से उन्नत वाहनों की सुविधा दे सके। इस कदम से टाटा मोटर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत में हरित और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। टाटा मोटर्स न केवल एलएनजी बल्कि अन्य फ्यूल टेक्नोलॉजी पर भी लगातार निवेश कर रहा है। बैटरी इलेक्ट्रिक, सीएनजी, हाइड्रोजन जैसे ऑप्शन के साथ वाहन आ रही है। 

टाटा प्राइमा 5530.S एलएनजी ट्रक के फीचर्स

टाटा प्राइमा 5530.S एलएनजी ट्रक फ्लीट एज जैसे अत्याधुनिक कनेक्टेड वाहन प्लेटफार्म के साथ आता है, जो रीयल-टाइम डेटा और स्मार्ट एनालिटिक्स की मदद से बेड़े की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। साथ ही इसे कमिंस 6.7L गैस इंजन से लैस किया गया है, जो 280 एचपी की शक्ति और 1100 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह इसे लंबी दूरी के सतही परिवहन के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।

टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा, जानिए

टाटा मोटर्स ने अपने एलएनजी ट्रक को लंबी दूरी के लिए उपयुक्त बनाया है, जिसमें डुअल टैंक ऑप्शन के साथ 1000 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलती है। इससे लॉजिस्टिक्स कंपनियों को बेहतर परिचालन दक्षता और कम लागत का लाभ मिलता है। टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने कहा, "हम क्लीन ग्रीन फ्यूल को टाटा प्राइमा 5530.S एलएनजी ट्रकों की पहली खेप सौंपकर बेहद खुश हैं। उनके हरित लॉजिस्टिक्स के मिशन में टाटा मोटर्स का योगदान हमारे लॉन्गटर्म व्यू के साथ मेल खाता है।"

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप वाहनों पर चल रहे ऑफर, कीमत और लोन संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us