इनपुट लागत के बढ़ते दबाव की वजह से कीमतों में वृद्धि की घोषणा
कमर्शियल वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के ट्रक व बसों की कीमत 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने इनपुट लागत के बढ़ते दबाव की वजह से कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कीमतों में वृद्धि इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की जा रही है। कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी, लेकिन यह ट्रकों और बसों की पूरी रेंज पर लागू होगी। आइए, इस खबर के बारे में विस्तार से जानें।
2024 में टाटा मोटर्स ने तीन बार की थी कीमतों में वृद्धि
टाटा मोटर्स की इस घोषणा से टाटा के कमर्शियल वाहन एक साल की अवधि (जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक) के बाद 9 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। टाटा मोटर्स ने साल 2024 में तीन बार कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाई थी। सबसे पहले टाटा मोटर्स ने एक जनवरी 2024 से कमर्शियल वाहनों की कीमत में 3 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। इसके बाद फिर 1 अप्रैल 2024 से 2 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की। 2024 में तीसरी बार 1 जुलाई 2024 से कमर्शियल वाहनों की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। अब जनवरी 2025 से ट्रक 2 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे।
टाटा ईवी व पीवी भी 3 प्रतिशत तक महंगे
टाटा के इलेक्ट्रिक व यात्री वाहन भी एक जनवरी 2025 से 3 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। यह वृद्धि मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। यह बढ़ोतरी यात्री वाहन निर्माताओं और लक्जरी ब्रांडों सहित अन्य वाहन निर्माताओं द्वारा की गई कीमतों में वृद्धि के बाद हुई है। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स सहित यात्री वाहन निर्माताओं के साथ-साथ लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। सभी कंपनियों ने लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
भारत में टाटा के ट्रक किफायती कीमत पर कैसे खरीदें
अगर आप टाटा के ट्रक या अन्य कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 जनवरी 2025 से पहले यह काम पूरा कर लेना चाहिए। 31 दिसंबर 2024 तक पुरानी कीमत पर ही ट्रक मिलेंगे। भारत में टाटा ट्रक की कीमत 4.50 लाख रुपए से शुरू होकर 82.03 लाख रुपए तक है। अगर आप शानदार ऑफर, लोन, ईएमआई आदि की सुविधा के साथ ट्रक खरीदने के इच्छुक है तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
लोकप्रिय टाटा ट्रक सीरीज
भारत में टाटा मोटर्स ट्रक 10 अलग–अलग सीरीज में उपलब्ध है और देश की प्रगति में योगदान दे रही है। ये सीरीज इस प्रकार है :
- टाटा सिग्ना
- टाटा एलपीटी
- टाटा ऐस
- टाटा एलपीके
- टाटा अल्ट्रा
- टाटा प्राइमा
- टाटा एसएफसी
- टाटा विंगर
- टाटा इंट्रा
- टाटा मैजिक
क्या आप नया ट्रक या पुराना ट्रक खरीदना और बेचना चाहते हैं ? तो ट्रक जंक्शन से अपना मनचाहा मॉडल चुन सकते हैं। ट्रक इंडस्ट्री से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप ट्रक जंक्शन मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT