user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा पावर ने दिल्ली में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए बैटरी स्मार्ट के साथ की साझेदारी

Posted On : 17 March, 2022

टाटा पावर का दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन होगा शुरू

भारत में ईवी के इस्तेमाल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अब टाटा पावर और बैटरी स्मार्ट ये दोनो कंपनियां साथ काम करेंगी। बता दें कि दोनो के बीच हुई इस साझेदारी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार होगा और टाटा पावर इसके लिए लिए प्रतिबद्ध रहेगी। टाटा पावर और बैटरी स्मार्ट की पार्टनरशिप से दिल्ली में जल्द ही दोपहिया और थ्री व्हीलर के लिए स्वैप स्टेशन खोले जाएंगे। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की वृद्धि के साथ यह साझेदारी सार्वजनिक रूप से स्थित स्टेशनों तक पहुंच का विस्तार करेगी। यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के संक्रमण के लिए एक बड़ा कदम बताया जा रहा है। 

निकट भविष्य मेंं बिजली क्षमता होगी और व्यापक

यहां बता दें कि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रब्यूशन लिमिटेड की विशाल बिजली क्षमता है। यह व्यापक बुनियादी ढांचे के कारण बैटरी स्मार्ट महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिक उच्च क्षमता वाले स्वैप स्टेशन स्थापित करने में सक्षम होगा ताकि बढ़ते इलेक्ट्रिक दो पहिया और तिपहिया बाजार को समायोजित किया जा सके। राजधानी के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक आजादपुर में पहला स्वैप स्टेशन तैयार है और चल रहा है। 

भारत की ईवी क्रांति को सक्षम बनाएगी यह साझेदारी 

भारत की ईवी क्रांति को सक्षम बनाने के लिए टाटा पावर एवं बैटरी स्मार्ट के बीच हुई साझेदारी एक स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली के प्रति इनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं दिल्ली में स्वैप प्वाइंटस का एक विशाल नेटवर्क बना कर, बैटरी स्मार्ट एवं टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को सस्ती एवं कम लागत वाली बनाएगा। बता दें कि यह साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहन ड्राइवरों के लिए रेंज और बढ़ती पर्यावरण के अनुकूल अर्थव्यवस्था का समर्थन करेगी। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक दविजदास बसाक ने कहा कि बैटरी स्मार्ट के साथ हमारी साझेदारी भारत की ईवी क्रांति को सक्षम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगी। 

मील का पत्थर साबित होगी यह पार्टनरशिप 

बैटरी स्मार्ट और टाटा पावर की दिल्ली में स्वैपिंग स्टेशन खोलने के लिए की गई साझेदारी एक मील का पत्थर साबित होगी। इसको लेकर बैटरी स्मार्ट के सह संस्थापक, सिद्धार्थ सिक्का ने कहा कि हम भारत मेंं ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए टाटा पावर दिल्ली के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इनका यह भी कहना है कि यह साझेदारी एक स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त दिल्ली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है, जिससे ग्राहकों के लिए समान पैमाने और सुविधा पर स्वैपिंग स्टेशनों को ईंधन भरने के लिए बनाया जा सके। हम स्वच्छ गतिशीलता की ओर बढऩे के अपने सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिल कर काम करते हैं। 

जानें, टाटा पावर कंपनी के बारे में 

यहां आपको टाटा पावर कंपनी के बारे में बता दें कि यह एक निजी कंपनी है जो विद्युत उत्पादन के साथ इसका संप्रेषण एवं वितरण का काम भी करती है। बिजली के वितरण के क्षेत्र मेें यह पहलेे से ही कार्यरत थी। अब बिजली का उत्पादन भी कर रही है। इसकी स्थापना 1911 में जमशेदजी टाटा के बड़े पुत्र दोराबजी टाटा द्वारा की गई थी। कंपनी के वर्तमान सीईओ प्रवीर सिन्हा हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us