user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा प्राइमा 2825.के/.टीके टिपर : 28000 GVW वाला दमदार टिपर

Posted On : 29 September, 2022

 टाटा प्राइमा 2825.के/.टीके टिपर के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी

भारत की नंबर वन कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के एक से बढ़ कर एक ट्रक मॉडल आते हैं। इसके प्रोडक्ट्स की स्पेशल क्वालिटी के कारण ग्राहकों में इसकी विश्वसनीयता लगातार बनी हुई है। वाणिज्यिक वाहनों में टाटा के टिपर्स का भी कोई मुकाबला नहीं। इसे 6 पॉवर का किंग कहा जाता है।  टिपर्स की लंबी रेंज में शामिल टाटा प्राइमा 2825 के. टीके टिपर उच्च प्रदर्शन और अधिक पेलोड क्षमता के कारण ट्रक व्यवसायियों के बीच लोकप्रिय है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा प्राइमा 2825 के. टीके टिपर के फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि की पूरी जानकारी यूजर्स की दी जा रही है। इसके लिए ट्रक जंक्शन पर बने रहें। इस पोस्ट को पढ़ें और अवश्य शेयर करें। 

इंजन क्षमता 

टाटा प्राइमा 2825 के/ टीके टिपर सिलेंडर के साथ 249 HP की शक्ति  और  6700 CC क्षमता के कमिंस आईएसबीई 6.7 बीएस 6 इंजन एमिशन नॉम्र्स विकल्प के साथ आता है। इससे 950 NM का टॉर्क मिलता है जिससे  कई कठिन एवं प्रभावी कार्यों को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। 

सस्पेंशन

टाटा प्राइमा 2825 के/ टीके टिपर एक पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन और टीएमएम इन्वर्टेड बोगी सस्पेंशन रियर सस्पेंशन के साथ आता है। 

ट्रांसमिशन 

इस टिपर का ट्रांसमिशन मैन्युअल है। इसमें 9 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इसका स्टीयरिंग पावरफुल स्टीयरिंग है।  इसके क्लच 430 डाया प्लस टाइप सिंगल प्लेट ड्राय फ्रक्शन आर्गेनिक लिकिंग हैं। 

टायर साइज एवं ब्रेक्स 

टाटा प्राइमा 2825 के/ टीके टिपर 10 टायर्स में आता है। इसके 11& 28 18 पीआर माइनिंग / 11 & 20 साइज के  नाइलॉन टायर्स आते हैं। वहीं 11 आर 20 रेडियल फ्रंट टायर्स और 11&18 पीआर माइनिंग/ 11 & 20 नायलॉन टायर टी.के. टायर और 11 आर 20 रेडियल रियर टायर आते हैं। इसके पार्किंग ब्रेकिंग आते हैं। 

केबिन 

टाटा प्राइमा 2825 के/ टीके टिपर का केबिन बॉक्स बॉडी विकल्प के साथ आता है। यह केबिन विद चेचिस है। इस टिपर डीजल का निर्माण डे केबिन के साथ किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 1 एक्स्ट्रा सीट है। ये कंफर्टेबल और एडजस्टेबल है। केबिन में कई आधुनिकतम सुविधाएं हैं। 

टाटा प्राइमा 2825.के/.टीके टिपर की स्पेसिफिकेशंस 

टाटा प्राइमा 2825 के. टीके टिपर की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-: 

  • यह टिपर अपने शक्तिशाली इंजन के कारण उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। 
  • इसकी जीवीडब्ल्यू 28,000 KG की है। 
  • यह बीएस 6 एमिशन नॉम्र्स के मुताबिक लांच किया गया है। 
  • इसके ईंधन टैंक की क्षमता 300 Litre है। 
  •  इस टिपर की माइलेज 2.75 से 3.75 Kmpl है। 

टाटा प्राइमा 2825 के. टीके टिपर 6 पॉवर के साथ आता है। इसमें पावर ऑफ इनहैंस परफोर्मेंस, पावर ऑफ लॉअर टोटल कॉस्ट, पावर ऑफ कंफर्ट एंड कन्वींस, पॉवर ऑफ व्चाइस, पॉवर ऑफ कनेक्टिविटी और पॉवर ऑफ टोटल पीस ऑफ माइंड शामिल हैं। 

टाटा प्राइमा 2825.के/.टीके टिपर के वेल्यू फीचर्स 

टाटा प्राइमा के. टीके 2825 में छह वेल्यू फीचर्स दिए गए हैं। ये शानदार फीचर्स इस प्रकार हैं- 

1. हिल स्टार्ट एसिस्ट - ये गाडी के सेफली ड्राइविंग और तेजी में रोकने में मदद करते हैं। 

2. मोड फ्यूल इकॉनॉमी स्विच - इससे ईंधन की बचत करने की सुविधा मिलती है। 

3.  इंजन ब्रेक -  इस वेल्यू फीचर के जरिए ड्राइवर को हिल डाउन क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से गाडी ड्राइव करने में हेल्प मिलती है। 

4. न्यू जनरेशन टेलीमेटिक्स - यह एडवांस्ड फीचर है। बिजनेस और फ्लीट (बेड़े) के मैनेजमेंट में सहायक है। 

5. वर्टिकल एसिस्ट - यह इस टिपर को डस्टफ्री एवं हायर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लागत कम करने में मददगार है। 

6. न्यू जनरेशन टेक्नॉलॉजी (एनजीटी) - इसका इस्तेमाल  हैवी ड्यूटी के दौरान टायर गर्म होने और इनके फटने से बचाने के लिए  किया जा सकता है। 

टाटा प्राइमा 2825.के/.टीके टिपर की कीमत 

टाटा प्राइमा 2825 के. टीके टिपर की एक्स शो रूम कीमत 47.62 लाख रुपये है। यह ग्राहकों की जरूरत और मांग के अनुरूप उचित रूप से तय की गई है। 
वेरिएंट 
टाटा प्राइमा 2825 के.टीके टिपर का एक वेरिएंट है-  टाटा प्राइमा 2825 के.टीके कैब / 3950। 

टाटा प्राइमा 2825.के/.टीके टिपर की वारंटी 

टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से टाटा प्राइमा 2825 के. टीके पर 6 साल या  6000 घंटे तक चलने की वारंटी दी गई है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us