Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
विवेक तैलंग
26 नवंबर 2024

अब ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से देहरादून का सफर

By विवेक तैलंग News Date 26 Nov 2024

अब ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से देहरादून का सफर

जानें, कब से शुरू होगा एक्सप्रेसवे और किन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में होगी बढ़ोतरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) लगभग बनकर तैयार हो गया है। यह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) के तहत बनाया गया है। इसके शुरू होने के बाद लोगों व वाहनों को आवागमन में आसानी होगी और वे बहुत कम समय में दिल्ली से देहरादून तक का सफर तय कर सकेंगे। 

खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun) का सफर आप मात्र ढाई घंटे में तय कर लेंगे। वहीं अक्षरधाम से लोनी बार्डर (Akshardham to Loni Border) तक का सफर मात्र 20 मिनट में तय किया जा सकेगा। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाने का उद्देश्य अधिक लंबी दूरी की यात्रा को कम समय में तय करना है।

जनता के लिए कब से खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनकर (Delhi-Dehradun Expressway) तैयार हो चुका है। इसे जनता के आवागमन के लिए आने वाले नए साल जनवरी 2025 में खोला जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण (एनएचएआई) के नेतृत्व में किया गया है। यह एक्सप्रेसवे करीब 210 किलोमीटर तक क्षेत्र में फैला हुआ है। यह एक्सप्रेसवे शामली, बागपत व सहारनपुर जैसे शहरों के जरिये दिल्ली को देहरादून से जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यहां के नजदीकी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास होगा और पर्यटकों को भी काफी सुविधाएं मिल सकेंगी।   

एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद कितनी होगी समय की बचत

अभी फिलहाल दिल्ली से देहरादून की यात्रा करने में 6.5 घंटे का समय लगता है। जबकि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इस सफर को तय करने में मात्र 2.5 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में दिल्ली से देहरादून की यात्रा करने में आपके पूरे 4 घंटे की बचत होगी। एक्सप्रेसवे बनने के बाद सड़कों पर जाम की समस्या कम होगी और वाहनों का सुलभ आवागमन हो सकेगा। लोग कम समय में अधिक दूरी की यात्रा कर सकेंगे। अभी फिलहाल यह एक्सप्रसवे 6 लेन किया गया है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे 8 लेन भी किया जा सकता है।

एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्या किए जाएंगे इंतजा

दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए यहां पर ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center), एम्बुलेंस (Ambulance), फायर बिग्रेड (Fire Brigade) सहित अन्य आपातकालीन सेवाएं शामिल की जाएंगी। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत रेलिंग व वन्यजीव से सुरक्षा के लिए बाड लगाई जाएगी। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) का हिस्सा है जिसे 13,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

एक्सप्रेसवे से किन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में होगी बढ़ोतरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ने का काम करेगा। इस एक्सप्रेसवे से मुजफ्फरनगर, बागपत, शामिली, सहारनपुर, गाजियाबाद, लोनी, करावल नगर और सोनिया विहार जैसे क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। नया एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों के लिए एक सुगम और तेज मार्ग प्राप्त होगा जिससे वे कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे यहां स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जिससे इन क्षेत्रों का आर्थिक रूप से विकास को बढ़ावा मिल सकेगा। 

अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पिकअप, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मिनी ट्रकट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़े फीचर्स और कीमत की जानकारी लेना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही उस पर चल रहे ऑफर की भी जानकारी ले सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top