user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा इंट्रा वी 70 : ज्यादा लोडिंग के साथ करें एक्स्ट्रा कमाई महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो पेश करेगी 3 लाख के अंदर टॉप 5 कार्गो थ्री व्हीलर : जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान

सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 3 व्हीलर हुआ लांच, जानें फीचर्स

Posted On : 15 April, 2024

ओमेगा सेकी और एक्सपोनेंट एनर्जी की बीच साझेदारी, पेश हुई क्विक ईवी 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग नेटवर्क और इन्फ्रा विकास तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में अब क्विक चार्जिंग वाले थ्री व्हीलर की पेशकश भी की जा रही है। अब कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को होने वाले डाउन टाइम की समस्या को इंप्रूव करने के लिए तेजी से काम कर रही है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की जानी मानी थ्री व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी ने एक जबरदस्त थ्री व्हीलर ‘ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक’ (OSM Stream City Qik) लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी है। इस लांचिंग को बड़े स्तर पर यूटिलाइज करने के लिए ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ पार्टनरशिप की है।

कम कीमत में मिलेगा शानदार फीचर्स

कंपनी ने एक बयान में बताया कि ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक की कीमत 3,24,999 रुपये से शुरू होने वाली है। इस पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहन में 8.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर यह वाहन को 126 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन पर 2 लाख किलोमीटर या 5 साल की वारंटी प्रदान की गई है, जो इस वाहन की विश्वसनीयता को बढ़ाता है। 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी और एक्सपोनेंट एनर्जी के बीच साझेदारी

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के फाउंडर चेयरमैन उदय नारंग ने बताया कि, “सड़क पर डाउनटाइम को कम करने और वाहन चालकों की दक्षता को बढ़ाने के लिए ओमेगा सेकी और एक्सपोनेंट एनर्जी ने आपस में साझेदारी की है। ‘ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक’ थ्री व्हीलर वाहन चालकों के लिए लाभ बढ़ाता है और डाउनटाइम कम करता है।

वहीं एक्सपोनेंट एनर्जी के को-फाउंडर एंड सीईओ अरुण विनायक ने बताया, कि “ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू प्राप्त करने और परिचालन की कम लागत के साथ होने वाला यह दोहरा लाभ वाहन चालकों के जीवन स्तर को बढ़ाएगा। इस वाहन के जरिए किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक या आईसीई वाहन की तुलना में यूजर अधिकतम लाभ कमा पाएगा।

चार्जिंग नेटवर्क का भी होगा विस्तार

एक्सपोनेंट एनर्जी ने अपने एक बयान में बताया कि वह जल्द ही दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 100+ चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत करेगी। इसके अलावा कंपनी कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी अपने चार्जिंग नेटवर्क को विस्तार प्रदान करेगी। बता दें कि देश में यात्री तिपहिया वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और यही वजह है कि जनवरी 2024 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 53,537 इकाई को पार कर गई थी।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us