55 टन में भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर ट्रेलर: ज्यादा पेलोड से ज्यादा कमाई का वादा
जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत में ट्रांसपोर्ट बिजनेस पूरी तरह ट्रक, टेलर पर ही निर्भर है। यहां एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्यों तक लोडिंग के साथ ट्रक-टेलर की आवाजाही चौबीस घंटे जारी रहती है। इसमें सबसे अधिक हैवी ड्यूटी वाले ट्रक टेलर शामिल होते हैं। ये हाइवे से लेकर पहाड़ी क्षेत्र के ढलान और चढ़ाई वाले ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने में पूरी तरह सक्षम होते हैं। अगर आपको भी अपने ट्रक व्यवसाय का विस्तार कर ना है और इसे बुलंदियों पर पहुंचा कर बंपर कमाई करनी है, तो भारत के टॉप 5 शक्तिशाली टेलर को अपने फ्लीट में शामिल करना होगा। यहां ट्रक जंक्शन पर आपको इन 5 सर्वश्रेष्ठ महाबली ट्रक टेलर मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि की फुल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
55 टन में सबसे ज़्यादा बिकने वाले पॉपुलर 5 टेलर ट्रक
- आयशर प्रो 6055 ट्रेलर
- महिंद्रा ब्लाज़ो 55 x ट्रेलर
- भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर
- अशोक लेलैंड 5525 ट्रेलर
- टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर
1.आयशर प्रो 6055 ट्रेलर: एचसीवी में 55 टन
आयशर प्रो 6055 ट्रेलर को ग्लोबल टेक्नोलॉजी से निर्मित और हाई क्वालिटी से भरपूर एक दमदार ट्रेलर है, इसका जीवीडब्ल्यू 55 टन है। 10 चक्के का यह ट्रेलर एचसीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता है। इसमें भारी-भरकम लोड को आसानी से ले जाने की पूरी क्षमता होती है। इसका इंजन 6 सिलेंडर के साथ वीईडीएक्स 8 सीआरएस 7.7 लीटर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स है। इससे 260 हॉर्स पावर मिलती है, वहीं यह 2200 rpm पर 1000 nm टॉर्क जनरेट करता है। इससे यह सभी प्रकार के रास्तों पर आसानी से भारी लोड के साथ चल सकता है। यह फ्यूल एफिसिएंशी के साथ ईंधन की बचत करता है। इस ट्रेलर में 350 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। यह ट्रेलर 2.25 से 3.25 kmpl की शानदार माइलेज प्रदान करता है। आयशर प्रो 6055 ट्रेलर का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल डे एंड स्लीपर केबिन के रूप में है। इसमें क्रूज कंट्रोल होने से ड्राइवर को थकान नहीं होती। आयशर के इस ट्रेलर को 4050 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। आयशर प्रो 6055 ट्रेलर में पावर स्टीयरिंग के साथ 9 स्पीड का गियरबॉक्स आता है। वहीं यह ट्रेलर पार्किंग ब्रेक के डबल सर्किट, फुल एयर एस कैम ब्रेक में आता है। इस ट्रेलर में Parabolic suspension with double acting shock absorbers and anti roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical multi leaf with bell crank mechanism रियर सस्पेंशन आता है। आयशर प्रो 6055 ट्रेलर का एक्स शोरूम प्राइस 35.37 लाख से 39.47 लाख रुपये है।
2. महिंद्रा ब्लाजो 55X ट्रेलर: 10 चक्का में 280 एचपी का शक्तिशाली इंजन
भारत के टॉप 5 शक्तिशाली ट्रकों में महिंद्रा ब्लाजो 55 एक्स ट्रेलर भी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा हाउस से आने के कारण उच्च तकनीकी समाधान वाला है। इसका जीवीडब्ल्यू 55,000 किलोग्राम है। महिंद्रा ट्रेलर ट्रक 10 चक्का में आता है। इसमें हाईटेक्नीक वाला एम पावर 7.2लीटर फ्यूल स्मार्ट इंजन दिया गया है। इससे 280 hp पावर मिलती है, वहीं यह 1050 nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन काफी पावरफुल है। इसमें मल्टी मोड सिस्टम के कारण यह खराब रास्तों एवं ढलान वाली सड़कों पर भी आसानी से ड्राइव होता है। इसमें 9 स्पीड +1 रिवर्स का गियरबॉक्स और पावर स्टीयरिंग आता है। इसमें आपको 2.25 से 3.25 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। इसका व्हीलबेस साइज 4100 mm है। यह ट्रेलर फ्यूल स्मार्ट होने के कारण ईंधन की अच्छी बचत करता है और इससे आपको बिजनेस के कुल प्रॉफिट में वृद्धि होती है। महिंद्रा ब्लाजो 55 एक्स ट्रेलर का एक्स शोरूम प्राइस 41.44 लाख से 41.45 लाख रुपये रखा गया है।
3. भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर : 6 सिलेंड और 280 एचपी बीएस 6
भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर कमर्शियल व्हीकल मार्केट के टॉप 5 एचसीवी सेगमेंट वाले व्हीकल्स में प्रथम स्थान पर है। यह शानदार फीचर्स और बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। भारत बेंज के इस ट्रेलर का 55,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। इसे कंपनी ने हाई टेक्निक के साथ पेश किया है। इसमें लंबी दूरी तक चलने के लिए फ्यूल टैंक कैपेसिटी 455 लीटर दी गई है। इसमें 6 सिलेंडर के साथ ओएम 926 टेक्निक का बीएस 6 इंजन आता है, जो 280 हॉर्स पावर प्रदान करता है। भारत बेंज के इस ट्रेलर में 2200 rpm पर 1100 nm टॉर्क जनरेट होता है। इससे यह बाधारहित काम को आसान बनाता है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 9 स्पीड + 1 रिवर्स का गियरबॉक्स मिलता है। भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर 10 चक्के में आता है। इसका व्हीलबेस 3975 mm है। इसका फ्रंट सस्पेंशन Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers और रियर सस्पेंशन Bogie Suspension के रूप में आता है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line brakes ब्रेक आते हैं। भारत बेंज के इस ट्रेलर में आपको 2.25 से 3.25 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है। भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर की एक्स शोरूम कीमत 43.65 लाख से 51.05 लाख रुपये रखी गई है।
4. अशोक लेलैंड 5525 ट्रेलर
अशोक लेलैंड 5525 ट्रेलर टॉप 5 ट्रेलर्स की लिस्ट में शामिल है। कंपनी ने अपने इस ट्रेलर को काफी बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है। इसमें ए सीरीज सीआरएस विद आईजीईन-6 टेक्निक का बीएस 6 इंजन देखने को मिलता है। कंपनी के इस 5300 cc कैपेसिटी वाले इंजन से 250 hp पावर जनरेट होती है। इस ट्रेलर की अधिकतम टॉर्क 900 nm है, इससे यह ट्रेलर कई प्रकार के भारी कार्यों को पूरा सकता है। इस ट्रेलर की जीवीडब्ल्यू 55,000 kg है। कंपनी अपने इस ट्रेलर के साथ 3 से 4 kmpl का माइलेज देती है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 220/ 300/ 375 लीटर के ऑप्शन में आती है। इसका व्हीलबेस 3900 mm है। इसमें पावर स्टीयरिंग के साथ 9 स्पीड का गियरबॉक्स है वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन है। यह एयर ब्रेक्स के साथ आता है। अशोक लेलैंड 5525 ट्रेलर की एक्स शोरूम प्राइस 39.14 लाख से 45.08 लाख रुपये रखी गई है।
5. टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर : 300 एचपी में 1100 Nm का दमदार टॉर्क
भारत के टॉप 5 हैवी ड्यूटी ट्रकों में टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर भी शामिल है। टाटा हाउस से आने के कारण यह ट्रेलर उच्च गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय ट्रेलर है। इसका 55 टन जीवीडब्ल्यू है और 40 टन इसकी पेलोड क्षमता है। इसमें 6 सिलेंडर के साथ कमिंस आईएसबीई 6.7 लीटर बीएस 6 इंजन आता है, जो 300 hp पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रेलर की अधिकतम टॉर्क 1100 nm है, इससे भारी लोड के साथ यह कई प्रकार के कार्यों को आसानी से पूरा कर सकता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर है। टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर में आपको 2.25 से 3.25 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपने इस ट्रेलर को 3890 mm व्हीलबेस में निर्मित किया है। इसमें पावर स्टीयरिंग के साथ 8 स्पीड वाला गियरबॉक्स आता है। कंपनी के इस ट्रेलर में आपको पार्किंग ब्रेक भी देखने को मिल जाते है। टाटा 10 चक्का ट्रेलर ट्रक का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल है, जो डे एंड स्लीपर टाइप है। कंपनी ने इस ट्रेलर को बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है। टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर का एक्स शोरूम प्राइस 43.51 लाख रखा गया है, जो ग्राहकों की उचित सुविधा और इसके स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स को देखते हुए तय की गई है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT