Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी
16 सितंबर 2023

भारत में स्विच मोबिलिटी के IeV सीरीज ट्रकों के टॉप 5 हाइलाइट्स

By News Date 16 Sep 2023

भारत में स्विच मोबिलिटी के IeV सीरीज ट्रकों के टॉप 5 हाइलाइट्स

मिनिमम चार्जिंग टाइम के साथ 300 किलोमीटर की शानदार रेंज

भारत में अशोक लेलैंड की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी ने हाल ही में कमर्शियल मार्केट में इलेक्ट्रिक ट्रकों की बिल्कुल नई IeV सीरीज को पेश किया है। कंपनी के अनुसार इस सीरीज में IeV 3 और IeV 4 ट्रकों को लास्ट माइल माल परिवहन की चुनौतियों से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे ऑपरेटरों को अधिक आय प्राप्त करने में आसानी हो सके। स्विच मोबिलिटी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ इन मॉडल्स को पेश किया है। ब्रांड ने दावा करते हुए कहा है कि IeV 3 और IeV 4 इलेक्ट्रिक ट्रक भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल्स में से एक है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको स्विच IeV सीरीज ट्रकों की टॉप 5 हाइलाइट्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी बिजनेस को शुरूआत से ही प्रॉफिटेबल बना सकते हैं।

स्विच IeV सीरीज ट्रकों के टॉप 5 हाइलाइट्स

बेस्ट मॉड्यूलर डिजाइन

9.7 फीट तक की कार्गो बॉडी के साथ, ट्रकों की IeV सीरीज में आने वाले मिनी ट्रक 340 क्यूबिक फीट तक के कंटेनरों को काफी आसानी से ले जा सकते हैं। एक बहुमुखी डिजाइन होने के नाते जो पार्ट्स की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समुच्चय और चार्जिंग बुनियादी ढांचे को साझा करता है, वाहन को एक ऐसा उत्पाद भी माना जाता है जिसमें रखरखाव आवश्यकताओं को सरल बनाया गया है।

बेस्ट इन कम्फर्ट

इलेक्ट्रिक ट्रकों की IeV सीरीज को भारत में एक आरामदायक और बड़ा कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन माना गया है। क्लच-मुक्त वाहन संचालन, पर्याप्त लेगरूम और पर्याप्त हेडरूम के साथ-साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीटें दी गई है। साथ ही आपको इस सेगमेंट में पहली बार फोल्डेबल हैंडब्रेक जैसी सुविधाएं मिल जाती है। स्विच मोबिलिटी IeV 3 और स्विच मोबिलिटी आईईवी4 मिनी ट्रक कम्फर्ट के मामले में सबसे बेस्ट माने जाते हैं। इसके अलावा, दोनों ट्रक्स इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग,  ड्राइवर + 1/2 सीटिंग व्यवस्था, एक लॉकबल ग्लब बॉक्स, म्यूजिक सिस्टम, रियर पार्क अलर्ट सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग के लिए दो USB पोर्ट्स की सुविधा के साथ आते हैं।

ड्राइव करने में आसान

इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, क्लच-फ्री ऑपरेशन और टच गियर शिफ्टर जैसे फीचर्स को शामिल करके, स्विच मोबिलिटी के ट्रकों की IeV सीरीज ऑपरेटरों के लिए असाधारण आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है। 206 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, ये IeV ट्रक अपने सेगमेंट में बेस्ट हैं।

टॉप क्लास रेंज

स्विच मोबिलिटी के अनुसार, ट्रकों की IeV सीरीज एक ही दिन में 300 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इन्हें 0 से 100% चार्ज करने में कम से कम समय लगता है। रीजनरेटिव ब्रेकिंग की शक्ति के साथ आसानी से रेंज बढ़ाने के विकल्प के साथ, IeV ट्रकों को परफॉर्मेंस के मामले में सबसे बेस्ट माना जा रहा है।

इंटेलिजेंट एवं कनेक्टेड

स्विच IeV 3 और IeV 4 ट्रक, जिन्हें 20 से अधिक कस्टमाइज्ड फीचर्स का सहित नवाचारी स्विच iON सिस्टम से लैस किया गया है, वाहन की स्थिति, चलाने का मार्ग, यात्रा का इतिहास, और ईवी एग्रीगेट्स की स्थिति जैसी वाहन की जानकारी प्रदान करने में मदद करते हैं, इन ट्रक्स को आसान फ्लीट मैनेजमेंट के लिए बेस्ट माना जाता है।

ट्रक जंक्शन पर स्विच मोबिलिटी मिनी ट्रक

ट्रक जंक्शन पर 2 स्विच मोबिलिटी मिनी ट्रक मॉडल उपलब्ध हैं। ये मिनी ट्रक मॉडल यहां इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप वेरिएंट में आते हैं। स्विच मोबिलिटी मिनी ट्रक को एक्सीलेंट फीचर्स और तेज प्रदर्शन वाले इंजन प्रदान कर रही है। ट्रक जंक्शन वह मंच है जहां आप आसानी से अपडेटेड स्विच मोबिलिटी मिनी ट्रकों के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान सकते हैं। 

भारत में पॉपुलर स्विच मोबिलिटी मिनी ट्रक –

व्हीकल स्विच मोबिलिटी IeV3 मिनी ट्रक स्विच मोबिलिटी IeV4 मिनी ट्रक
पेलोड 1200 KG 1700 KG
जीवीडब्ल्यू 2590 KG 3490 KG
रेंज 120 Km 120 Km
चार्जिंग टाइम 6 hours (Approx) 8 hours (Approx)
व्हीलबेस 2510 MM 2590 MM
बैटरी कैपेसिटी 25.6 Kwh 32.2 Kwh
सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर +1 पैसेंजर ड्राइवर + 2 पैसेंजर्स


सम्बंधित खबर : स्विच मोबिलिटी का नया ईसीवी लांच, कुटीर उद्योगों के लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top