Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
3-व्हीलर रिटेल सेल्स : नवंबर 2024 में 4.23% की ग्रोथ, 108337 यूनिट बेची फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : नवंबर 2024 में 81,967 यूनिट्स की बिक्री इस आरटीओ ऑफिस ने 2 सप्ताह में वसूला 1 करोड़ का जुर्माना, आप भी हो जाएं सतर्क नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की
1 जुलाई 2022

अतुल थ्री व्हीलर्स की टॉप 5 सीरीज, कम कीमत में ज्यादा कमाई

By News Date 01 Jul 2022

अतुल थ्री व्हीलर्स की टॉप 5 सीरीज, कम कीमत में ज्यादा कमाई

यहां आपको अतुल थ्री व्हीलर्स की सीरीज के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी

अतुल ने ग्रामीण भारत और छोटे शहरों की ट्रांसपोर्ट जरूरतों को देखते हुए थ्री व्हीलर्स बाजार में उतारे हैं। अतुल ऑटो के सभी थ्री व्हीलर्स स्मॉल कमिर्शयल व्हीकल की श्रेणी में आते हैं। अतुल ने एससीवी रेंज में शामिल अपने सभी थ्री व्हीलर्स में मजबूती, अन्य ऑटो के मुकाबले अधिक भार वहन क्षमता, कम ईंधन खपत से ज्यादा बचत जैसे खास फीचर्स दिए हैं। अतुल के ऑटो तेज गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में शानदार तरीके से काम करते हैं। अतुल ऑटो अपने राजकोट (गुजरात) स्थित प्लांट में प्रतिवर्ष 60 हजार से अधिक यूनिट का उत्पादन करते हैं। अतुल कंपनी का राजकोट स्थित प्लांट विश्वस्तरीय सुविधाओं से निर्मित है। आपको अधिकांश राज्यों में अतुल के ऑटो देखने को मिल जाएंगे।

जानें, अतुल थ्री व्हीलर की कीमत और सीरीज

अतुल ने पैसेंजर और कार्गो दोनों श्रेणी में अपने कई मॉडल बाजार में उतारे हैं। अतुल थ्री व्हीलर की कीमत 1.04 लाख रुपए से शुरू होकर 2.96 लाख रुपए है। पैसेंजर श्रेणी में सबसे महंगा मॉडल अतुल जेम पैक्स है जिसकी कीमत 2.66 लाख रुपए से 2.70 लाख रुपए है। वहीं कार्गो श्रेणी में सबसे महंगा मॉडल अतुल जीईएम कार्गो है जिसकी कीमत 2.66 लाख रुपए से शुरू होकर 2.96 लाख रुपए है।

कम कीमत, कम लागत और अधिक उपयोगिता के कारण अतुल थ्री व्हीलर का इस्तेमाल दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। तिपहिया वाहन श्रेणी में यूं तो कई कंपनियों के मॉडल आते हैं लेकिन अतुल थ्री व्हीलर्स में पांच थ्री व्हीलर्स सीरीज शामिल हैं। इनमें अतुल जेम, अतुल स्मार्ट, अतुल शक्ति, अतुल एलीट और अतुल रिक थ्री व्हीलर प्रमुख हैं। यहां इन सभी मॉडलों के बारे में इनकी स्पीसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और अन्य सभी तकनकी जानकारियों के साथ ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको रूबरू कराया जा रहा है। इसे अवश्य पढ़े और अधिक से अधिक शेयर करें।

अतुल थ्री व्हीलर्स की 5 पॉवरफुल सीरीज 

1. अतुल जेम
2. अतुल स्मार्ट
3. अतुल शक्ति
4. अतुल एलीट
5. अतुल रिक

यहां आपको प्रत्येक सीरीज के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. अतुल जेम 

अतुल ट्रक सीरीज के अंतर्गत जो 5 सीरीज हैं उनमें अतुल जेम शानदार प्रदर्शन और उच्च तकनीक के लिए जाना जाता है। कंपनी ने इसे अतुल जेम ऑटो फैमिली डीजल और सीएनजी वेरिएंट में 3 व्हीलर के रूप में पेश किया गया है। इस सीरीज के वाहन अपनी उच्च गुणवत्त्तापूर्ण तकनीक और प्रभावी प्रदर्शन के लिए ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं।

अतुल जेम सीरीज के मुख्य मॉडल

बता दें कि अतुल जेम ऑटो के सबसे लोकप्रिय मॉडल अतुल जेम ऑटो, अतुल जैम कार्गो थ्री व्हीलर, अतुल जेम पैक्स थ्री व्हीलर, अतुल जैम डिलीवरी वैन  बीएस-4 थ्री व्हीलर हैं और अतुल जेम कार्गो सीएनजी शामिल हैं। इनमेंं सबसे सस्ता मॉडल अतुल जेम एलपीजी है जिसकी एक्स शो रूम कीमत 2.05 लाख से 2.10 लाख रुपये तक है। वहीं सबसे महंगा मॉडल जेम कार्गो है। इसकी कीमत 2.66 लाख रुपये से 2.96 लाख रुपये है। इसकी जीवीडब्ल्यू 925 किलोग्राम है। इसका इंजन 9 एचपी का है जो 23.6 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।

अतुल जेम की कीमत

भारत में अतुल जेम कार्गो सीरीज के थ्री व्हीलर्स की एक्सशो रूम कीमत 2.05 लाख से शुरू होती जो अधिकतम  2.96 लाख रुपये तक है। 

यहां अतुल जेम सीरीज के सभी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करें।


2. अतुल स्मार्ट

यहां बता दें कि अतुल स्मार्ट थ्री व्हीलर्स की सीरीज के सभी वाहन बढिया माइलेज देने वाले, किफायती और दमदार इंजन के कारण उच्च प्रदर्शन वाले होते हैं। गौरतलब है कि अतुल स्मार्ट सीएनजी परिवार केवल सीएनजी संस्करण प्रदान करता है।

अतुल स्मार्ट पिकअप वैन मॉडल

यहां बता दें कि अतुल ट्रक सीरीज में अतुल स्मार्ट पिकअप वैन मॉडल में अतुल स्मार्ट एक्वा 6.5 एफ 3 व्हीलर और अतुल स्मार्ट पैसेंजर मॉडल प्रमुख हैं। इनमें अतुल स्मार्ट एक्वा 3 थ्री व्हीलर 9.38 एचपी पावर, 2300 एमएम व्हीलबेस और सीएनजी 395 सीसी, 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन के साथ आता है। अतुल स्मार्ट पिकअप वैन उन्नत कमर्शियल व्हीकल का एक परिवार है जो कार्य कुशलता प्रदान करता है।

अतुल स्मार्ट की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अतुल स्मार्ट की लागत के अनुकूल इसकी कीमत ग्राहकों की पहुंच में होती है। कोई भी व्यक्ति इस वाहन का मालिक बन सकता है। कीमत प्रभावी लागत के बावजूद किफायती है।

यहां अतुल स्मार्ट सीरीज के सभी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

3. अतुल शक्ति 

कमर्शियल व्हीकल्स की थ्री व्हीलर श्रेणी में अतुल शक्ति ट्रक सीरीज के बारे में यदि बात करें तो इसमें जो ऑटो मॉडल हैं वे अपनी उच्च और उन्नत तकनीक के कारण प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं। अतुल शक्ति टैंपों परिवार केवल डीजल संस्करण प्रदान करता है। इस कंपनी के वाहनों के फीचर्स, इनकी पेलोड क्षमता एवं अन्य विशेषताएं ग्राहकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसके मॉडलों में अतुल शक्ति पैंसेजर और अतुल शक्ति कार्गो थ्री व्हीलर हैं। अतुल शक्ति कार्गो 3 व्हीलर 9.38 एचपी की इंजन क्षमता और 1020 किलोग्राम की जीवीडब्ल्यू प्रदान करता है। वहीं इसका व्हीबेस 2110 एमएम है। इसमें 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन है।

अतुल शक्ति की कीमत 

अतुल शक्ति थ्री व्हीलर ग्राहकों के बजट के अनुसार वाणिज्यिक वाहन मुहैया कराता है। इसके वाहन किफायती हैं। अतुल शक्ति थ्री व्हीलर की कीमत  2.50 लाख से शुरू होती जो अधिकतम  2.85 लाख रुपये तक है। अगर आप अतुल शक्ति थ्री व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

यहां अतुल शक्ति सीरीज के सभी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

4. अतुल एलीट 

कमर्शियल थ्री व्हीलर्स में अतुल कंपनी की एलीट कार्गो सीरीज के मॉडल इलेक्ट्रिक में आते हैं। इनके फीचर्स आकर्षक एवं मजबूत होते हैं। अतुल एलीट कार्गो  परिवार में जो मॉडल हैं वे बेहतर माइलेज एवं उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाले होते हैं।

ये हैं अतुल एलीट के 5 मॉडल

अतुल कंपनी की सीरीज में अतुल एलीट मॉडलों की बात करें तो इनमें पांच मॉडल उपलब्ध होते हैं। ये इस प्रकार  हैं-:, अतुल एलीट प्लस, अतुल इलीट कार्गो, अतुल इलीट लीड एसिड बैटरी, अतुल कुलीन यात्री और अतुल एलीट पैक्स विद ली ऑयन बैटरी थ्री व्हीलर। इनमें अतुल इलीट कार्गो थ्री व्हीलर की कीमत 1.12 लाख से 1.15 लाख रुपये तक है वहीं अतुल इलीट कार्गो की कीमत 1.04 से 1.54 लाख रुपये तक है।

अतुल एलीट की कीमत - 1.04 लाख से 1.54 लाख रुपये तक है।

यहां अतुल एलीट सीरीज के सभी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

5.अतुल रिक

इस सीरीज  के अंतर्गत 4 अतुल रिक मॉडल उपलब्ध हैं। ये वाहन अत्यधिक कुशलता प्रदान करने वाले और किफायती हैं। अतुल रिक ऑटो रिक्शा मॉडल सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल ईंधन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। बेहतरीन अतुल रिक वाहन सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल वाले हैं। इन वाहनों का स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दिया गया है जो ग्राहकों की

अतुल रिक के मॉडल

अतुल रिक के कई मॉडल हैं लेकिन ग्राहकों के बीच जो ज्यादा लोकप्रिय हैं उनमें अतुल रिक सीएनजी, अतुल रिक एलपीजी और अतुल रिक पेट्रोल प्रमुख हैं। इनमें अतुल रिक सीएनजी 9.86 एचपी का आता है जिसमें 14.07  एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है। इसका व्हीलबेस 1950 एमएम है। अतुल रिक एलपीजी 9.59 एचपी का है। इसमें 14.22 एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है। इसका व्हीलबेस भी 1950 एमएम का है। तीसरे मॉडल में अतुल रिक  पेट्रोल 11.5 एचपी का है जिसमेें 15.8 एनएम टार्क  उत्पन्न होता है। इसका व्हीलबेस भी 1950 एमएम का है।

अतुल रिक की कीमत - 1.88 लाख से 2.00 लाख रुपये तक है।

बता दें कि अतुल रिक की कीमत ग्राहकों के बजट के अनुकूल होती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट वाले वाहन की 
कीमत सबसे अधिक 1.94 से 2 लाख रुपये तक होती है। वहीं अतुल रिक सीएनजी की कीमत 1.90 से 1.95 के मध्य होती है। अतुल रिक एलपीजी की कीमत  1.86 से 1.91 रुपये एक्स शो रूम है।

यहां अतुल रिक सीरीज के सभी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top