Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
8 दिसंबर 2022

आयशर प्रो सीरीज के टॉप 5 ट्रक: जो आपको बनाते हैं बिजनेस का बादशाह

By News Date 08 Dec 2022

आयशर प्रो सीरीज के टॉप 5 ट्रक: जो आपको बनाते हैं बिजनेस का बादशाह

आयशर प्रो सीरीज के टॉप 5 ट्रकों की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल की मार्केट में एक बड़ा नाम आयशर कंपनी का भी है, जब से आयशर और वोल्वो ने एक साथ मिलकर काम करना शुरू किया है तब से लेकर आज तक इनकी सेल्स में वृद्धि देखी जा रही है। वोल्वो आयशर ग्रुप (VE) ने अपने प्रोडक्ट्स के बदौलत आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया है। कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ निर्मित होने के चलते आज कमर्शियल व्हीकल्स का इस्तेमाल करने वाले लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। आज हम भारत की कमर्शियल व्हीकल्स की मार्केट में सबसे चर्चित आयशर प्रो सीरीज के 5 ऐसे ट्रकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है।

आयशर प्रो सीरीज के टॉप 5 ट्रक

भारतीय वाणिज्यिक वाहन के बाजार में आयशर प्रो सीरीज के 5 टॉप ट्रकों में आयशर प्रो 2049 ट्रक, आयशर प्रो 3015 ट्रक, आयशर प्रो 6048 ट्रक, आयशर प्रो 2055 ट्रक और आयशर प्रो 6041 ट्रक शामिल है। चलिए जानते हैं आयशर प्रो सीरीज के इन ट्रकों के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत।

1. आयशर प्रो 2049 ट्रक : ‘बिजनेस का बादशाह’ ट्रक भी, आप भी

आईसर के इस ट्रक में 3 सिलेंडर और ई 366, 4 वाल्व 2 लीटर सीआरएस के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, ये ट्रक अधिकतम 285NM टार्क उत्पन्न कर सकता है। यदि इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 11 kmpl का दमदार माइलेज मिलता है और इसकी पेलोड क्षमता 3500KG है। आयशर प्रो 2049 ट्रक (Eicher Pro 2049 Truck) का 4995KG जीवीडब्ल्यू है और इसमें 60Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। 4 चक्के वाले इस ट्रक में 225/75 R16 / 7.00x16 - 14PR फ्रंट टायर और 225/75 R16 / 7.00x16 - 14PR रियर टायर मौजूद है। इसके अलावा ये ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ Disc Brakes ब्रेक में आता है। आयशर प्रो 2049 ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ में 5-Speed गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। आयशर प्रो की इस सीरीज वाले ट्रक में Grease free semi elliptical leaves (with anti roll bars) फ्रंट सस्पेंशन और Grease free semi elliptical leaves (with anti roll bars) रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। कंपनी ने अपने इस आयशर प्रो 2049 ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 10.49 से 11.10 लाख रूपये है।

2. आयशर प्रो 3015 ट्रक

आयशर प्रो 3015 ट्रक (Eicher Pro 30015 Truck) में 4 सिलेंडर और ई 494 4 वाल्व 3.8 लीटर सीआरएस के साथ 160 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला शानदार इंजन है जिसकी अधिकतम 500 NM टार्क है। इसके माइलेज की बात की जाएं तो इस ट्रक में 6kmpl माइलेज का दावा कंपनी करती है। आयशर प्रो सीरीज के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 10572KG है और इसका जीवीडब्ल्यू 16140KG है। इस ट्रक में 190/425 Ltr. का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। 6 चक्के के इस ट्रक में 9.00R20-16PR फ्रंट टायर और 9.00R20-16PR रियर टायर मिलते हैं। आयशर प्रो 3015 ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air Brakes ब्रेक देखने को मिलते हैं। इसका पावर स्टीयरिंग है जिसके साथ में 7-Speed गियर के साथ में गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा, आईसर प्रो सीरीज के इस ट्रक में Parabolic with shock absorber फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical laminated leaves with helper spring रियर सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी ने अपने आयशर प्रो 3015 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 23.64 से 26.88 लाख रूपये रखी है।

3. आयशर प्रो 6048 ट्रक: प्रॉफिटेबल फॉर लाइफ (Profitable For Life)

आयशर प्रो 6048 ट्रक (Eicher Pro 6048 Truck) में 6 सिलेंडर और वीईडीएक्स 8 सीआरएस 7.7 एल के साथ 260 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन देखने को मिलता है। इस ट्रक की अधिकतम 1000 एनएम टार्क है। आयशर के इस ट्रक में 3.5 kmpl का माइलेज और 47500KG इसका जीवीडब्ल्यू है। इस ट्रक में 350 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और इसकी अधिकतम स्पीड 80 KMPH है। 16 चक्के वाले इस ट्रक में 295/90R20 फ्रंट टायर और 10R20 रियर टायर देखने को मिलते है। आयशर प्रो 6048 ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ में Dual circuit, Full air S Cam Brakes ब्रेक भी दिए जाते है। इसका पावर स्टीयरिंग है जिसके साथ में 9-Speed गियर वाला गियरबॉक्स मौजूद है। आयशर के इस ट्रक में Parabolic suspension with double acting shock absorbers and anti roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic Slipper suspension रियर सस्पेंशन दिया गया है। यदि आईसर ट्रक कीमत की बात करें आयशर ने अपने इस आयशर प्रो 6048 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 42.00 से 45.15 लाख रूपये रखी है।

4. आयशर प्रो 2055 ट्रक: ‘बिजनेस का बादशाह’ ट्रक भी, आप भी

आयशर प्रो 2055 ट्रक (EIcher Pro 2055 Truck) में आपको 3 सिलेंडर और ई 366 4 वाल्व 2 लीटर सीआरएस के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 285NM है। इस ट्रक का 10 kmpl का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है और इसकी 4086KG पेलोड कैपेसिटी है। यदि इसके जीवीडब्ल्यू की बात करें तो इस ट्रक का 6950  किलोग्राम GVW है। आयशर के इस ट्रक में 60 Ltr. का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। 6 चक्के (6 wheelers) वाले इस ट्रक में 7.50X16-16PR फ्रंट टायर और 7.50X16-16PR रियर टायर दिए गए है। आयशर प्रो 2055 ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ हाइड्रोलिक ब्रेक (ड्रम) देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग के साथ 5-Speed गियर वाला गियरबॉक्स है। आयशर प्रो की सीरीज वाले इस ट्रक में Grease free Semi-elliptical laminated leaves shock absorber and anti-roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Grease free Semi-elliptical laminated leafs with helper रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। आईसर ट्रक के इस आयशर प्रो 2055 ट्रक की 12.98 से 14.72 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।

5. आयशर प्रो 6041 ट्रक

आयशर के इस ट्रक में 4 सिलेंडर और वीईडीएक्स5 के साथ 240 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम 900NM टार्क है। इस ट्रक में 4 kmpl का माइलेज मिलता है और इसकी पेलोड क्षमता 3500 KG है। आयशर प्रो 6041 ट्रक का 40500KG जीवीडब्ल्यू है और इसका 350Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।14 चक्के (14 wheeler) वाले इस ट्रक में 295/90R20 फ्रंट टायर और 295/90R20 रियर टायर दिया गया है। आयशर ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air Brakes ब्रेक देखने को मिलते है। इस ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ में 6-Speed गियर वाला गियरबॉक्स मौजूद है। आयशर प्रो की इस सीरीज वाले ट्रक में Parabolic suspension फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic Slipper suspension रियर सस्पेंशन मिलता है। कंपनी ने अपने इस आयशर प्रो 6041 ट्रक (Eicher Pro 6041 Truck) की एक्स शोरूम कीमत 36.57 से 36.61 लाख रूपये निर्धारित की है।

आयशर प्रो सीरीज के टॉप 5 ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 आयशर प्रो सीरीज के टॉप 5 ट्रक कौन से है?

Ans आयशर प्रो सीरीज के भारत में टॉप 5 ट्रकों की लिस्ट में आयशर प्रो 2049 ट्रक, आयशर प्रो 3015 ट्रक, आयशर प्रो 6048 ट्रक, आयशर प्रो 2055 ट्रक और आयशर प्रो 6041 ट्रक मौजूद है।

Q.2 आयशर प्रो सीरीज में सबसे कम कीमत वाला ट्रक है?
Ans आयशर प्रो सीरीज में सबसे कम कीमत वाला आयशर प्रो 2049 ट्रक है जिसका एक्स शोरूम प्राइस 10.49 से 11.10 लाख रूपये है।
 
Q.3 आयशर प्रो सीरीज में सबसे ज्यादा माइलेज वाला ट्रक?
Ans आयशर प्रो सीरीज में सबसे ज्यादा माइलेज वाला ट्रक आयशर प्रो 2049 ट्रक है जिसका कंपनी 11kmpl का माइलेद देने का दावा करती है।
 
Q.4  आयशर प्रो सीरीज में सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता वाला ट्रक ?
Ans आयशर प्रो सीरीज में सबसे ज्यादा पेलोड केपैसिटी आयशर प्रो 3015 ट्रक की है, इसमें 10,572 किलोग्राम की लोड क्षमता देखने को मिलती है।

Q.5 आयशर प्रो सीरीज में सबसे ज्यादा चक्के वाला ट्रक?
Ans आयशर प्रो सीरीज में सबसे ज्यादा चक्के आयशर प्रो 6048 ट्रक में है। इस ट्रक में आपको 16 टायर देखने को मिलते है। 

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top