user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आपका ट्रक देगा पहले से ज्यादा माइलेज, इन बातों का रखें ध्यान

Posted On : 01 August, 2021

कब और कैसे कराएं ट्रक की सर्विस 

आप ट्रक व्यवसायी हैं और अपनी गाडी को आप एकदम फिट रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको समय-समय पर ट्रक की सर्विस करानी जरूरी है। जितनी अच्छी तरह से आप ट्रक की देखभाल करेंगे उतनी ही आपके कारोबार में भी प्रगति होगी। इसकी खास वजह यह है कि टाइम-टू टाइम सर्विसिंग से गाडी अधिक माइलेज देगी। इसके पार्ट्स सही काम करेंगे। ट्रक की सर्विस के लिए एक ही तरह के मोबिल ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा फिल्टर आदि का भी ध्यान रखना चाहिए। ट्रक ( Truck ) की सर्विस में कितना खर्चा आता है, कितने किलोमीटर चलने के बाद सर्विस  करानी जरूरी होती है। इन सब बातों की जानकारी आपको यहां ट्रक जंक्शन ( Truck Junction ) पर दी जा रही है। 


एक कुशल ट्रक ड्राइवर यह अच्छी तरह से जानता है कि कब, कहां और कैसे कराई जानी चाहिए सर्विस। इसके क्या फायदें होते हैं। 

ट्रक को फिट रखने के लिए कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे मोबिऑयल चेक करना, पानी चेक करना, टायर का हब चेक करना,ईधन चेक करना आदि। जैसे हब यदि गर्म होता है इसे तुरंत मिस्त्री को दिखाएं। जब लोड पड़ता है तो टायर की किनारी फैलने लगती है। इसी तरह से टायरों के चिपकने की दिक्कत हो तो यह भी टायरों का फाल्ट होता है। समय रहते इसे चेक कराना चाहिए। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है इंजन की सर्विस। इंजन सर्विस  कुशल मिस्त्री या अधिकृत सर्विस स्टेशन पर ही कराना ठीक रहता है। एक अनुमान के अनुसार ट्रक की सर्विस में करीब छह हजार रुपये का खर्चा आता है। टाटा  ( Tata ) की गाडी में 15 डब्ल्यू मिल्सी का मोबि-आयल डालना सही रहता है।  

हब ग्रीसिंग कराना है जरूरी 

ट्रक के टायर के  हब की समय-समय पर ग्रीसिंग कराना जरूरी होता है। इससे ट्रक का संचालन ठीक तरह से होता है। लंबे  रूट पर चलने वाले ट्रकों के टायरों की देखभाल यदि सही समय पर होती रहे तो टायरों के फटने की आशंका नहीं रहती।
18 हजार किलोमीटर चलने के बाद सर्विस अनिवार्य 

टाटा कंपनी के पुराने मॉडल के ट्रकों की सर्विस की बात की जाए तो लगभग 18 हजार किलोमीटर चलने के बाद सर्विस आवश्यक होती है। इसके अलावा टाटा, अशोक लेलैंड ( Ashok leyland )  सहित अन्य कंपनियों के ट्रकों की सर्विस के अलग-अलग नियम हैं। ट्रक ड्राइवरों को ट्रकों के हर प्रकार के पार्ट के बारे में ज्ञान होना भी जरूरी है। इसी तरह से सर्विस के संबंध में भी ध्यान देना आवश्यक है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us