user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टीवीएस ने वीपी मधुसिंह को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बनाया

Posted On : 21 April, 2022

वीपी मधुसिंह पहले टाटा मोटर्स में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं

ऑटोमोबाइल सेक्टर में चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन के अंतर्गत मधुसिंह को सहायक उपाध्यक्ष के रूप में अनुबंधित किया है। बता दें कि मधुसिंह पहले टाटा मोटर्स में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं। इन्होंने इस महीने की शुरूआत में पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले बंगलादेश में टाटा मोटर्स का संचालन कर रही थीं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टीवीएस कंपनी में हुए प्रशासनिक फेरबदल के संबंध में पूरी जानकारी दी जा रही है।  

1000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता 

यहां बता दें कि टीवीएस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान विकसित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है। वहीं इस वर्ष की शुरूआत में टीवीएस ने कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर वेंकट विश्वनाथ को अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन के लिए तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया था जिससे कंपनी को एडवांस बैटरी टैक्नोलॉजी में उनकी विशेषज्ञता का लाभ मिल सके। 

तिपहिया वाहनों का पोर्टफोलियो तैयार कर रही टीवीएस 

यहां बता दें कि टीवीएस कंपनी-5-25 केडब्ल्यू की रेंज मेंं दो और थ्री व्हीलर्स का एक पोर्टफोलियो तैयार कर रही है, जो अगले दो वर्षों के भीतर बाजार में आ जाएगा। कंपनी डिलीवरी मार्केट कम्प्यूटर स्पेस, प्रीमियम स्कूटर, हाई परफॉर्मेंस स्पोर्टी मोटर साइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उपस्थिति की परिकल्पना तैयार कर रही है। वहीं टीवीएस ने विश्व स्तरीय पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर का नेटवर्क बनाने के लिए टाटा पावर के साथ रणनीतिक गठबंधन की भी घोषणा की है। 

जानें, टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में 

यहां आपको टीवीएस मोटर्स कंपनी के बारे में इसकी स्थापना  लेकर वर्तमान की प्रगति के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी मूल रूप से भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है। इसकी स्थापना 1962 में क्लेटन डेवांड्रे होल्डिग्स यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से हुई थी। इसने ब्रेक एग्जॉस्ट, कंप्रेशर्स और अन्य ऑटोमोटिव पार्ट्स का निर्माण किया। इसके बाद कंपनी ने अपने नये डिवीजन के हिस्से के रूप में मोपेड के निर्माण के लिए 1976 में होसुर में एक संयंत्र स्थापित किया। 1980 में टीवीएस 50 भारत का पहला टू सीटर मोपेड भारत के तमिलनाडु में होसुर में कारखाने से निकला। जापानी ऑटो दिग्गज सुजुकी लिमिटेड के साथ तकनीकी सहयोग के कारण 1987 में सुंदरम क्लेटन लिमिटेड और सुजुकी कॉरपोरेशन के मध्य संयुक्त उद्यम हुआ। 

60 से अधिक देशों के साथ निर्यात

बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी वर्तमान में 60 से अधिक देशों को अपने दोपहिया वाहनों का निर्यात करती है। कंपनी की वार्षिक बिक्री करीब 30 लाख यूनिट है और सालाना क्षमता 40 लाख से अधिक वाहनों की है। टीवीएस कंपनी प्रमुख मॉडल टीवीएस अपाचे आरआर 310 है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 टीवीएस विक्टर और टीवीएस विक्टर एवं टीवीएस एक्सएल शामिल  है। 

टीवीएस कंपनी की प्रमुख विशेषताएं  

बता दें कि टीवीएस कंपनी भारत की पहली कंपनी है जिसने 100 मोटरसाइकिल में से एक उत्प्रेरक कनवर्टर तैनात किया था। वहीं पहली बार स्वदेशी रूप से चार स्ट्रोक मोटरसाइकिल का उत्पादन किया था। यहां इसकी प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही है। 

  • भारत की पहली 2 सीटर मोपेड टीवीएस 50 
  • भारत का पहला डिजिटल इग्निशन टीवीएस चैंपियन 
  • भारत की पहली पूर्ण स्वदेशी मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर 
  • मोटरसाइकिल में एबीएस लांच करने वाली भारत की पहली भारतीय अपाचे आरटीआर सीरिज 
  • इंडोनेशिया की पहली ड्यूल टोन एग्जॉस्ट नॉइज टेक्नोलॉजी- टीवीएस टोरमैक्स 
  • भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर जो कॉल असिसटेंट नेविगेशन और इंजन किलस्विच जैसी सुविधाओं के साथ भारत का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर होने का दावा करता है। 
     

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us