Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक मैजेंटा मोबिलिटी ने MOVER के साथ मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 250 EV होंगे तैनात टाटा मोटर्स ने जून 2025 में 30238 कमर्शियल वाहन बेचे
Saurjesh Kumar
2 मई 2024

वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे

By Saurjesh Kumar News Date 02 May 2024

वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे

जानें, अप्रैल 2024 में वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स का आंकड़ा

वीई कमर्शियल व्हीकल कंपनी जो कि वोल्वो ट्रक और आयशर ट्रक की ज्वाइंट वेंचर है। भारत की यह कंपनी देश में प्रमुखता से कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 4,919 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री के मुकाबले इस साल 2024 के अप्रैल महीने में कुल 3812 यूनिट्स की ही बिक्री की। इस प्रकार कंपनी ने 22.50% की नकारात्मक बिक्री दर्ज की है।

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 के आंकड़े इस प्रकार हैं :

श्रेणी अप्रैल 2024 अप्रैल 2023 प्रतिशत बदलाव %
टोटल आयशर सीवी बिक्री 3689 4751 -22.35%
एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) 2264 3011 -24.81%
हेवी ड्यूटी ( 18.5 टन से कम) 1263 1590 -20.57%
कुल घरेलू बिक्री 3527 4601 -23.34%

घरेलू बिक्री में 23.34% की गिरावट 

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 के अनुसार कंपनी ने घरेलू बिक्री में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की है। उपरोक्त आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अप्रैल 2024 में कुल आयशर कमर्शियल वाहनों की बिक्री 3689 यूनिट, कुल एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) वाहनों की बिक्री 2264 यूनिट, कुल हेवी ड्यूटी (18.5 टन से कम) ट्रक की बिक्री 1263 यूनिट के साथ कुल डोमेस्टिक सीवी की सेल 3527 यूनिट की। 

वहीं अप्रैल 2023 में कुल आयशर कमर्शियल वाहनों की बिक्री 4751 यूनिट, कुल एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) वाहनों की बिक्री 3011 यूनिट, कुल हेवी ड्यूटी (18.5 टन से कम) ट्रक की बिक्री 1590 यूनिट के साथ कुल डोमेस्टिक सीवी की सेल 4601 यूनिट की। 

इस प्रकार कंपनी ने वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में 23.34% कम वाहनों की सेल की।

एक्सपोर्ट बिक्री में 22.50% की गिरावट के साथ सिर्फ 3812 VECV वाहनों की हुई बिक्री

श्रेणी अप्रैल 2024 अप्रैल 2023 % बदलाव
लो और मीडियम ड्यूटी 137 132 3.79%
हेवी ड्यूटी 25 18 38.89%
कुल एक्सपोर्ट 162 150 8.00%
कुल वोल्वो सेल 123 168 -26.79%
कुल VECV 3812 4919 -22.50%

 

एक्सपोर्ट सेल्स की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल 2024 में लो और मीडियम ड्यूटी ट्रकों की बिक्री 137 यूनिट की थी। इसके अलावा हेवी ड्यूटी ट्रकों की बिक्री 25 यूनिट रही। साथ ही कुल एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने 162 यूनिट और वहीं कुल वोल्वो ट्रक सेल 123 यूनिट की। इस प्रकार कंपनी के कुल VECV यानी वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल की सेल 3812 यूनिट रही। 

वहीं कंपनी के द्वारा अप्रैल 2023 में की गई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने लो और मीडियम ड्यूटी ट्रकों की बिक्री 132 यूनिट की थी। इसके अलावा हेवी ड्यूटी ट्रकों की बिक्री 18 की। साथ ही कुल एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने 150 यूनिट और वहीं कुल वोल्वो सेल 168 यूनिट की। इस प्रकार कंपनी के कुल VECV यानी वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल की सेल का आंकड़ा 4919 यूनिट रहा।

कंपनी ने निर्यात के मामले में वर्ष 2023 के अप्रैल महीने के मुकाबले वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में 22.50% कम वाहनों की बिक्री की।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks