Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
24 नवंबर 2024

वोल्वो और आयशर की पार्टनरशिप के 16 साल कंप्लीट

By राकेश खंडेलवाल News Date 24 Nov 2024

वोल्वो और आयशर की पार्टनरशिप के 16 साल कंप्लीट

भारत में स्वीडिश राजदूत ने मध्य प्रदेश के पीथमपुर में वीईसीवी फैसिलिटी का किया दौरा

वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच साझेदारी 16 साल कंप्लीट हो गए हैं। इस अवसर पर भारत में स्वीडिश राजदूत, जान थेस्लेफ ने मध्य प्रदेश के पीथमपुर में वोल्वो, आयशर कमर्शियल व्हीकल्स के अत्याधुनिक विनिर्माण प्लांट का दौरा किया। उनके साथ स्वीडन दूतावास के काउंसलर और व्यापार अनुभाग के प्रमुख मार्कस लुंडग्रेन और बिजनेस स्वीडन की स्वीडिश व्यापार आयुक्त सोफिया होगमैन भी थीं। प्रतिनिधिमंडल ने वीईसीवी की विनिर्माण प्रक्रिया को समझा और उनके इलेक्ट्रिक और अल्टरनेटिव फ्यूल व्हीकल की लाइनअप में पहलों का अवलोकन किया। इस दौरान भारत में स्वीडिश कंपनियों की साझेदारी के महत्व की झलक मिली, जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से योगदान दे रही हैं।

2008 में स्थापित हुआ था वीईसीवी का संयुक्त उद्यम 

वीईसीवी संयुक्त उद्यम का गठन 2008 में किया गया था। इस संयुक्त उद्यम ने भारत के कमर्शियल व्हीकल मार्केट पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। वीईसीवी ने लगातार स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस वाहन बाजार में उतारे हैं। इसका प्रभाव यह हुआ कि वीईसीवी की सभी सेगमेंट और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हुई। यह सफलता वोल्वो स्मूह के 5 और 8 टन लीटर इंजन ट्रांसमिशन कंपोनेंट और सहयोगी प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के उत्पादन से स्पष्ट है।

भारत-स्वीडन सहयोग का सबसे बड़ा उदाहरण VE पावरट्रे

भारत में स्वीडन के सहयोग से वीई पावरट्रेन भी निर्मित की जा रही है। वीईसीवी प्लांट में यह पावरट्रेन 2013 से यूरो 6 (BS VI) के अनुसार इंजन बना रही है और 40 से अधिक देशों में इन इंजनों की आपूर्ति की जा रही है। इस सहयोग से यह फायदा मिला कि भारत के कर्मचारियों को वीईसीवी के ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग स्टैंडर्ड की जानकारी हुई और उनकी कुशलता में वृद्धि हुई।

इलेक्ट्रो मोबिलिटी में यह रहा योगदान

वीईसीवी, आयशर और वोल्वो ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक, सीएनजी और एलएनजी से चलने वाले ट्रक और बसें बनाती है। आयशर प्रो ई इलेक्ट्रिक बस का उत्पादन 2022 में शुरू हुआ और भारत का पहला 5.5 टन का इलेक्ट्रिक ट्रक, आयशर प्रो 2055 ईवी, साल 2023 में लॉन्च किया गया।

कनेक्टेड फ्लीट और डिजिटल सॉल्यूशन्स का मिला लाभ

वीईसीवी इंडस्ट्री में पहली बार 100% कनेक्टेड फ्लीट और अत्याधुनिक अपटाइम सेंटर की टेक्नोलॉजी लेकर आई जिसका लाभ विभिन्न वर्गों को मिला। साथ ही माई आयशर (MyEicher) ऐप-आधारित सॉल्यूशन्स ट्रकों, बसों, ड्राइवरों और फ्लीट मैनेजर्स के लिए प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी को बढ़ाता है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम होता है।

जानिए वीईसीवी के प्रबंध निदेशक और स्वीडिश राजदूत ने क्या कहा

वीईसीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, "हमें अपने पीथमपुर फैसिलिटी में राजदूत जान थेस्लेफ़ और स्वीडिश दूतावास की टीम का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पिछले 16 वर्षों में, वीईसीवी संयुक्त उद्यम ने न केवल भारत के कमर्शियल व्हीकल सेक्टर के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाया है, बल्कि वोल्वो समूह को अपनी वैश्विक आवश्यकताओं के लिए भारत में निर्मित विश्व स्तरीय इंजन और घटक प्राप्त करने में भी सक्षम बनाया है। इस संयुक्त उद्यम की सफलता विश्वास, आपसी सम्मान और जीत सहयोग के सिद्धांतों पर आधारित है, जो वोल्वो समूह के प्रौद्योगिकी नेतृत्व को भारतीय बाजार की आयशर की गहरी समझ के साथ जोड़ती है। वीईसीवी भविष्य में इस सफलता को और आगे बढ़ाने की उम्मीद करता है।

स्वीडिश राजदूत ने इस पार्टनरशिप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 280 से अधिक स्वीडिश कंपनियां भारत में ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य सेवा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं, जो सामूहिक रूप से 240,000 से अधिक नौकरियां पैदा करती हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आयशर-वोल्वो संयुक्त उद्यम स्वीडन-भारत सहयोग के माध्यम से आपसी विकास और तकनीकी उन्नति की क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने उन्नत प्रौद्योगिकी उत्पादों और टिकाऊ विनिर्माण प्रथाओं के लिए वीईसीवी की भी सराहना की।  

अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर और ऑनरोड कीमत की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top