user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी

कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स : अगस्त में वोल्वो-आयशर के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी उछाल

Posted On : 03 September, 2021

आयशर कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 91.3 फीसदी और वीई कमर्शियल वाहनों की बिक्री दोगुना हुई

आयशर और वोल्वो सामूहिक वेंचर्स को वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) कहा गया है। आयशर के ब्रांडेड ट्रक और बस की बिक्री में काफी ज्यादा उछाल आया है। पिछले वित्तीय वर्ष अगस्त 2020 महीने में कंपनी ने 2440 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। लेकिन इस बार अगस्त 2021 के महीने में ऑटो सेक्टर में भारी बिक्री हुई है। जिसका प्रभाव आयशर के ट्रक और बस बिक्री पर भी पड़ा है। इस अगस्त के महीने में वी ई ब्रांड के व्यवसायिक वाहनों की बिक्री 4667 इकाई हुई है। यानी विगत वर्ष के अगस्त महीने की बिक्री से 91.3% की उछाल दर्ज की गई है।


कमर्शियल वाहनों की बिक्री : वीई के व्यवसायिक वाहनों की भी हुई है ताबड़तोड़ बिक्री

वीई व्यावसायिक वाहन लिमिटेड (VE COMMERCIAL VEHICLE LTD) एक ज्वाइंट वेंचर्स है। जिसमे दो महत्वपूर्ण भारतीय ब्रांड वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स शामिल है। वीई (VE) ने बुधवार को रिपोर्ट किया है कि वाहनों की बिक्री में उन्होंने दो पायदान की प्रगति दर्ज की है। कंपनी का कुल बिक्री 4793 यूनिट का रहा है। कंपनी ने विगत वर्ष के अगस्त महीने में मात्र 2477 इकाई की बिक्री दर्ज की थी। लेकिन इस वित्त वर्ष के अगस्त महीने में लगभग दो गुना के करीब वाहनों का सेल्स की है।


Commercial Vehicles Sales : ऑटो सेक्टर में आ रही तेजी

कोरोना के बाद से ऑटो सेक्टर के सेल्स में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट के बाद से अब कंपनियों में धीरे धीरे ग्रोथ नजर आ रहा है। टाटा, आयशर आदि के सेल्स में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।


घरेलू मार्केट में आयशर के क्लॉक्ड व्हीकल सेल में भी 76.4% की तेजी

घरेलू मार्केट में भी आयशर के सीवीएस क्लॉक्ड सेल में तेजी आई है। पिछले साल 2190 यूनिट की सेल की गई थी, जबकि इस बार अगस्त के महीने में 3864 यूनिट की बिक्री हुई। आयशर के ब्रांडेड ट्रक और बस की बिक्री में भी तेजी हुई है। इस बार आयशर के बस  और ट्रक की बिक्री 803 यूनिट रही। जबकि वर्ष 2020 के अगस्त में बस और ट्रक की बिक्री 250 इकाई मात्र रही थी। आयशर ब्रांड के ट्रक और बस को भारत में लोगों ने काफी पसंद किया है। वोल्वो और आयशर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यही वजह है कि वी ई के सेल में शानदार प्रदर्शन होता हुआ नजर आ रहा है।


वोल्वो ट्रक के सेल का ये है आंकड़ा

वोल्वो ट्रक और वोल्वो बस दोनों का रिकॉर्ड सेल दर्ज किया गया है। अगस्त 2021 में वोल्वो बस और ट्रक की बिक्री 126 यूनिट रही है। जबकि विगत वर्ष अगस्त 2020 में ये सेल 37 इकाई मात्र रही है। वोल्वो एक जाना माना भारतीय ऑटो सेक्टर का ब्रांड है। यह कई सेगमेंट में वाहनों का निर्माण करती है। इस ब्रांड की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूती और क्वालिटी पार्ट्स के साथ दिए जाने वाले बेहतरीन फीचर्स हैं। वाहनों का प्रदर्शन बिलकुल असाधारण होता है। यही वजह है, इंडस्ट्री के बीच वोल्वो की कुछ इस हद तक प्रसिद्धि रही है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us