user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वोल्वो ग्रुप ने भारत में विकसित ग्रीन कास्टिंग को किया लांच

Posted On : 24 June, 2022

वोल्वो कमर्शियल व्हीकल इंजनों में होगा ग्रीन कास्टिंग का इस्तेमाल

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में वोल्वो ग्रुप ने अभिनव प्रयोग कर रेडियोधर्मी तत्व से पूरी तरह मुक्त ग्रीन कॉस्टिंग तैयार की है जिसकी लांचिंग  कंपनी की ओर से हाल ही 23 जून 2022 को की गई। कंपनी ने कहा है कि ग्रीन कॉस्टिंग का उत्पादन ब्रेक्स इंडिया द्वारा किया जाएगा। इसमें स्क्रैप, मिश्र धातु और कच्चे माल का उपयोग किया जाएगा। इसे अधिक उपयोगी बनाने के लिए अन्य उद्योगों द्वारा उत्पन्न 100 प्रतिशत धातु स्क्रैप का रिसाइकल शामिल है। स्वीडिश ऑटोमोटिव प्रमुख वोल्वो ग्रुप ने भारत में विकसित और सोर्स की गई अपनी इस पहली ग्रीन कॉस्टिंग की लांचिंग की घोषणा के दौरान कहा कि इसका उपयोग वैश्विक स्तर पर इसके इंजनों के लिए किया जाएगा। आइए, जानते हैं क्या है वोल्वो ग्रुप की ग्रीन कॉस्टिंग की यह खोज और इससे कंपनी को किस तरह से मिलेगा वैश्विक स्तर पर इंजनों के लिए लाभ?

कैसे काम करेगा ग्रीन कॉस्टिंग संयंत्र

बता दें कि वोल्वो ग्रुप के ग्रीन कॉस्टिंग की उपयोगिता के बारे में कंपनी ने कहा है कि इसका उपयोग वैश्विक स्तर पर इसके इंजनों के लिए किया जाएगा। इसमें चुनिंदा वोल्वो इंजनों के लिए बेयरिंग कैप्स और बेयरिंग हाउसिंग शामिल होंगे। यह पहला कदम होगा। ब्रेक्स इंडिया द्वारा इसका उत्पादन किया जाएगा जिसमें कच्चे धातु और कच्चे माल का प्रयोग होगा। यह 100 प्रतिशत रेडियोधर्मी तत्व से रहित होगा। वहीं इसमें उपयोग करने योग्य उत्पाद बनाने के लिए अन्य उद्योगों द्वारा उत्पन्न 10 प्रतिशत धातु स्क्रैप का पुनर्चक्रण शामिल है। यह संयंत्र सौर और पवन ऊर्जा से 100 प्रतिशत हरित ऊर्जा पर काम करेगा।

ग्रीन कॉस्टिंग से वॉल्वो को होगा यह फायदा

बता दें कि वोल्वो समूह को ग्रीन कॉस्टिंग के कारण प्रतिवर्ष CO2 में संभावित कमी  0.86 मिलियन टन और उद्योग के लिए 210 मिलियन टन के लगभग हो सकती है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत वोल्वो ग्रुप की वैश्विक कॉस्टिंग आवश्यकताओं के लिए एक प्रमुख स्त्रोत है। साथ ही देश की वैश्विक कॉस्टिंग मांग का एक अहम हिस्सा है। वोल्वो समूह इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमल बाली ने कहा है कि भारत समूह के लिए एक घरेलू आधार है। हम ना केवल मेक इन इंडिया बल्कि भारत से दुनिया के लिए डिजायन प्रक्रिया बिक्री और स्त्रौत भी हैं। हमारा उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाने का है जो भविष्य की पीढिय़ों के लिए सुरक्षित और टिकाउ हो। समूह विश्व में अग्रणी वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण की उन्नत तकनीक को इस वातावरण में अपनाना चाहता है। ग्रीन कॉस्टिंग ने एक स्थायी भविष्य के लिए निर्माण की चमक उत्पन्न की है। बयान में यह भी कहा गया है कि ग्रीन कॉस्टिंग का वाणिज्यिक उत्पादन इसी महीने से आरंभ होगा।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में तेजी की संभावना

आगामी वित्त वर्ष के लिए वोल्वो इंडिया कंपनी पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रही है। कंपनी क अध्यक्ष कमल बाली ने कहा है कि आगामी वित्त्त वर्ष में फिर से शिखर पर पहुंचने की संभावना है। इधर क्रिसिल के अनुसार चिप की कमी के चलते इस बार 11 से 13 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है जो कि हालांकि गत वर्ष से करीब 17 प्रतिशत कम है लेकिन अगले वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में अच्छी वृद्धि होने की उम्मीद है।

वोल्वो ट्रकों में फॉसिल-फ्री स्टील का इस्तेमाल

यहां बता दें कि ट्रक निर्माण की अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने वाला वोल्वो समूह की ब्रांड कंपनी वोल्वो ट्रक्स विश्व का पहला ऐसा ट्रक उत्पादन करने वाली कंपनी है जो अपने ट्रकों में फासिल फ्री तकनीक प्रयोग करता है। इस कंपनी का संयंत्र स्वीडन के गोथेनबर्ग में स्थित है। स्टील का उत्पादन भी स्वीडिश स्टील कंपनी SSAB करती है। जो हाइड्रोजन पर आधारित तकनीक का उपयोग करके बनाया जाता है। यह पारंपरिक रूप से उत्पादित स्टील की तुलना में अधिक टिकाऊ है। ट्रक निर्माता का कहना है कि वॉल्वो के भारी इलेक्ट्रिक ट्रकों में स्टील का छोटे पैमाने पर परिचय 2022 की तीसरी तिमाही में होगा। उत्पादन प्रबंधन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेसिका सैंडस्ट्राम कहते हैं हम अपने सभी ट्रकों में जीवाश्म मुक्त सामग्री के उपयोग को बढ़ाएंगे ताकि ना केवल संचालन में बल्कि उन सामग्रियों क बात भी हो जिनसे वे बने हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us