Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
22 मार्च 2022

आपके व्यवसाय के लिए कौन सा ट्रक है सबसे अच्छा - जानें कीमत और खासियत

By News Date 22 Mar 2022

आपके व्यवसाय के लिए कौन सा ट्रक है सबसे अच्छा - जानें कीमत और खासियत

अपने लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रक चुनें, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो होगा ज्यादा फायदा

भारत जैसे बड़े देश में ट्रकों के बिना माल परिवहन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। ट्रक इंडस्ट्री भारतीय अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन है। वैश्विक ट्रक इंडस्ट्री में भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है जहां प्रतिवर्ष 7 से 8 लाख नए व पुराने ट्रक बेचे जाते हैं। ट्रक इंडस्ट्री विभिन्न सेक्टरों को परिवहन व लोडिंग कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रक प्रदान करती है। भारत में करोड़ों लोगों की आजीविका ट्रक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। भारत में करीब 25 कंपनियां एलसीवी, एमसीवी, आईसीवी, एचसीवी आदि श्रेणियों में थ्री व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक आदि वाहनों का निर्माण करती है। अगर आप ट्रक इंडस्ट्री, टांसपोर्ट व्यवसाय या माल परिवहन से जुड़े हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बड़ी उपयोगी है। यहां हम आपको अपने लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रक का चयन करने के संदर्भ में उपयोगी जानकारी से रूबरू करा रहे हैं। आपको ट्रक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह बताया जा रहा है। तो बने रहिए ट्रक जंक्शन के साथ।

भारत में कार्य क्षेत्र के अनुसार ट्रकों का वर्गीकरण

ट्रक खरीदने से पूर्व सबसे पहले यह विचार करना चाहिए कि ट्रक हमारे किस काम आएगा। ट्रक जंक्शन पर कार्यक्षेत्र के अनुसार ट्रकों का वर्गीकरण किया गया है। यहां मुख्य रूप से माल परिवहन के लिए 13 श्रेणियों बनाई गई है। इनमें निर्माण, खुदाई, ऑटो कैरियर परिवहन, कृषि परिवहन, कोल्ड स्टोरेज परिवहन, औद्योगिक माल परिवहन, बंदरगाह परिवहन, मुर्गी पालन, दूध परिवहन, मछली परिवहन, पार्सल, वस्त्र परिवहन, सीमेंट परिवहन शामिल है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पंसद का ट्रक चुन सकते हैं।

1. निर्माण ट्रक (Construction Trucks)

भारत में निर्माण कार्य लगातार होते रहते हैं। केंद्र व राज्य सरकार अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा सडक़, पुल, नहर, हाईवे, भवन, हॉस्पिटल, आवासीय कॉलोनी आदि निर्माण कार्यों पर व्यय करती है। इसके अलावा आम व्यक्ति भी अपनी जरूरत के हिसाब से निर्माण कराता रहता है। निर्माण कार्यों में बजरी, पत्थर, सीमेंट, ईंट, रोडी, लोहे के सरिए आदि की जरूरत होती है। इन सामग्रियों को कारखानों से अलग-अलग शहरों में पहुंचाने के लिए उच्च क्षमता इंजन और भारवहन क्षमता के हिसाब से कमर्शियल ट्रकों की जरूरत होती है। भारत बेंज के अलावा टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा सहित अन्य ट्रक निर्माता कंपनियां निर्माण सामग्री परिवहन के लिए उपयोगी ट्रक मॉडल उपलब्ध कराती है। ट्रक जंक्शन पर 8 निर्माण ट्रक उपलब्ध है। यहां टॉप थ्री ट्रक की जानकारी दी गई है।

टॉप थ्री निर्माण ट्रक (Construction Trucks) 

  • भारत बेंज 2823सी
  • टाटा सिग्ना 1923.के
  • भारत बेंज 1217सी

निर्माण ट्रक की कीमत 

भारत में निर्माण ट्रक की कीमत 20.61 लाख रुपये से शुरू होकर 52.89 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप निर्माण ट्रक की अपडेट कीमत व स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

निर्माण ट्रक की जीवीडब्ल्यू

निर्माण ट्रक 13 हजार किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 35 हजार किलोग्राम जीवीडब्लयू में आते हैं। 

2. खुदाई ट्रक (Mining Trucks)

खुदाई या खनन कार्य के लिए ट्रकों की बहुत अधिक मांग है। भारत में खनन कार्यों से सरकार को अच्छा राजस्व मिलता है। देश में पत्थर, कोयला, बजरी, रेता, विभिन्न खनिज पदार्थों का खनन होता है। इसके अलावा नहर, तालाब, कुआं, सडक़, बांध, खेत, नाला-नाली, तलाई, नदी की खुदाई व मनरेगा कार्यों में विभिन्न खुदाई के कार्य चलते हैं। खुदाई या खनन स्थलों से बाजार तक माल परिवहन के लिए भारी ट्रकों की आवश्यकता होती है। खुदाई ट्रक शक्तिशाली होते हैं जो खनन माइनिंग संबंधी कार्यों की कठिन आवश्यकताओं पूरा करते हुए उबड़-खाबड़ रास्तों पर बिना रुकावट के चलते हैं। इन ट्रकों का कार्यकुशल इंजन और हर एक मौसम में उत्तम कार्य करने वाली चेसीस ट्रक को सालों साल परिवहन का कार्य करने में सक्षम बनाती है। अगर आप इस सेगमेंट से जुड़े हुए हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ट्रक जंक्शन पर विभिन्न ब्रांडों जैसे टाटा, भारत बेंज, महिंद्रा, अशोक लेलैंड आदि कंपनियों के 8 खुदाई ट्रक उपलब्ध हैं। यहां टॉप थ्री खुदाई ट्रक की जानकारी दी गई है।

टॉप थ्री खुदाई ट्रक (Mining Trucks)

  • भारत बेंज 2823सी
  • टाटा सिग्ना 3525.के/.टीके
  • टाटा सिग्ना 2823.के एचडी 95

खुदाई ट्रक की कीमत

भारत में खुदाई ट्रक की कीमत 37.80 लाख रुपये से शुरू होकर 54.45 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप खुदाई ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

खुदाई ट्रक की जीवीडब्ल्यू

खुदाई ट्रक 28 हजार किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 35 हजार किलोग्राम जीवीडब्लयू में आते हैं। 

3. ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक (Auto Carrier Transportation Trucks)

कमर्शियल वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक की आवश्यकता होती है। ये ट्रक एचसीवी श्रेणी में आते हैं और कीमत भी ज्यादा होती है। भारत ब्रेंज, टाटा, महिंद्रा, अशोक लेलैंड आदि कंपनियां ऑटो कैरियर परिवहन के लिए सर्वोत्तम ट्रकों का निर्माण करती है। इन ट्रकों में इंजन सुरक्षा, विश्वसनीयता, कार्यकुशलता और आराम का आश्वासन मिलता है। ऑटो कैरियर ट्रकों में काफी जगह होती है और उनके इंफ्रास्ट्रक्चर को कुशलतापूर्वक डिजाइन किया जाता है जो कि कमर्शियल वाहनों के परिवहन को आसान बनाते हैं। कमर्शियल वाहनों का परिवहन करने वाले वाहनों को बड़ी पेलोड क्षमता और कम रखरखाव वाले मजबूत मोटर की जरूरत होती है। ट्रक जंक्शन पर 6 ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। यहां टॉप थ्री ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक की जानकारी दी गई है।

टॉप थ्री ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक (Auto Carrier Transportation Trucks)

  • टाटा सिग्ना 4018.एस
  • भारत बेंज 5028टी
  • अशोक लेलैंड 4620

ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक की कीमत

ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक की कीमत 25.06 लाख रुपये से शुरू होकर 36.78 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत व स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

ऑटो कैरियर परिवहन ट्रक 39500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 49960 किलोग्राम जीवीडब्लयू में आते हैं। 

4. कृषि परिवहन ट्रक (Agriculture Transportation Trucks)

 

 

कृषि प्रधान देश भारत में कृषि परिवहन ट्रकों की सबसे अधिक मांग रहती है। कृषि परिवहन 
ट्रक ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायी अच्छा मुनाफा कमाते हैं। देश के सभी राज्यों से प्रमुख शहरों व मंडियों में कृषि उपज पहुंचाई जाती है। ये ट्रक कृषि व्यवसाय की सहायता करने के लिए अत्यंत शक्तिशाली होते हैं जो आपकी कृषि उपज के परिवहन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ये ट्रक सभी तरह के रास्तों में बेहतर ड्राइविंग से समय पर डिलीवरी, सुरक्षित ड्राइविंग और किफायती कीमत के लिए जाने जाते हैं। ट्रक जंक्शन पर 6 कृषि परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। यहां आपको  विभिन्न ब्रांडों के कृषि परिवहन ट्रक जैसे अशोक लेलैंड, भारत बेंज, टाटा आदि मिलते हैं। यहां टॉप थ्री कृषि परिवहन ट्रक की जानकारी दी गई है।

टॉप थ्री कृषि परिवहन ट्रक (Agriculture Transportation Trucks)

  • टाटा टी.10 अल्ट्रा
  • टाटा 1412 एलपीटी
  • भारत बेंज 1617आर

कृषि परिवहन ट्रक की कीमत

कृषि परिवहन ट्रक की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 24.12 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप कृषि परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

कृषि परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

कृषि परिवहन ट्रक 9600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 16200 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

5. कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक (Cold Storage Transportation Trucks)

 

कोल्ड चेन सामान का परिवहन उथल-पुथल वाला हो सकता है और इसके लिए शानदार विशेषताओं वाले ट्रक की आवश्यकता होती है। इनमें खुले-खुले कंटेनर होते हैं जो इन ट्रकों को कोल्ड चेन वेयरहाउस से दूसरे शहर में रिटेल आउटलेटों तक आसानी से सामान पहुंचाने में सक्षम बनाते हैं। वहीं कई खाद्य पदार्थ, दवा, फल-सब्जी, केमिकल, औषधि आदि को एक निर्धारित तापमान में सुरक्षित रखा जा सकता है। ऐसी वस्तुओं व पदार्थो के परिवहन के लिए कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक की आवश्यकता होती है। इन ट्रकों के शक्तिशाली इंजन, लंबी क्लच लाइफ, विकसित केबिन और अन्य फीचर्स ज्यादा मुनाफा कमाने में मदद करती है। इन ट्रकों में समय पर डिलीवरी करने की खासियत होती है। ट्रक जंक्शन पर 6 कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। यहां भारत बेंज, टाटा, अशोक लेलैंड और ब्रांडों के कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक पा सकते हैं। यहां टॉप थ्री कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक की जानकारी दी गई है।

टॉप थ्री कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक (Cold Storage Transportation Trucks)

  • अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई
  • भारत बेंज 1617 आर
  • भारत बेंज 3523 आर

कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक की कीमत

कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक की कीमत 17.05 लाख रुपये से शुरू होकर 40.39 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत व स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

कोल्ड स्टोरेज परिवहन ट्रक 10600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 35000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

6. औद्योगिक माल परिवहन ट्रक (Industrial Goods Transportation Trucks)

 

औद्योगिक माल परिवहन के लिए भारी ट्रकों की आवश्यकता होती है। ये ट्रक शक्तिशाली और टिकाऊ होते हैं और भारी भार को सभी तरह के रास्तों में ढोते हुए सही समय पर डिलीवरी करते हैं। इन ट्रकों के इंजन मजबूत होते हैं। चेचीस सर्वश्रेष्ठ होती है। इन ट्रकों की कंटेनर क्षमता अधिक होती है। ट्रक जंक्शन पर 5 औद्योगिक माल परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। आप टाटा, भारत बेंज, अशोक लेलैंड आदि ब्रांड के औद्योगिक माल परिवहन ट्रक प्राप्त कर सकते हैं।

टॉप थ्री औद्योगिक माल परिवहन ट्रक (Industrial Goods Transportation Trucks)

  • टाटा सिग्ना 5530.एस
  • भारत बेंज 5528 टीटी
  • टाटा सिग्ना 5525.एस

औद्योगिक माल परिवहन ट्रक की कीमत

औद्योगिक परिवहन ट्रक की कीमत औद्योगिक माल परिवहन ट्रक की कीमत 31.53 लाख रुपये से शुरू होकर 51.05 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप औद्योगिक परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत व स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

औद्योगिक माल परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

औद्योगिक परिवहन ट्रक 45500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 55000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

7. बंदरगाह परिवहन ट्रक (Port Transportation Trucks)

बंदरगाहों पर कई देशों से माल आता है और कई देशों को माल जाता है। बंदरगाह से माल लाने व ले जाने के लिए मजबूत, शक्तिशाली, सुरक्षित और ज्यादा भारी ट्रकों की आवश्यकता होती है। इन ट्रकों में समय पर डिलीवरी करने की खूबी होती है। बंदरगाह परिवहन के लिए कई कंपनियों ने 6 चक्के से लेकर 22 चक्का ट्रकों का निर्माण किया है। ट्रक जंक्शन पर 4 बंदरगाह परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। आप भारत बेंज, टाटा, अशोक लेलैंड आदि ब्रांड के बंदरगाह परिवहन ट्रक प्राप्त कर सकते हैं।

टॉप थ्री बंदरगाह परिवहन ट्रक (Port Transportation Trucks)

  • भारत बेंज 5528 टीटी
  • टाटा सिग्ना 5525 एस
  • अशोक लेलैंड 5525

बंदरगाह परिवहन ट्रक की कीमत

बंदरगाह परिवहन ट्रक की कीमत 32.68 लाख रुपये से शुरू होकर 51.05 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप बंदरगाह परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत व स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

बंदरगाह परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

बंदरगाह परिवहन ट्रक 49960 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 55000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

8. मछली परिवहन ट्रक (Fish Transportation Trucks)

देश के मछली उद्योग को भी बड़ी संख्या में मजबूत और सुरक्षित ट्रकों की जरुरत होती है। मछली की सेल्फ लाइफ कम होती है। इनका निश्चित समय पर ही गंतव्य पर पहुंचना जरूरी होता है अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। मछली परिवहन के लिए खुले व बड़े ट्रकों सबसे उपयुक्त है। मछली परिवहन के लिए 6 पहिया से 10 पहिया ट्रक अधिक उपयोग लिए जाते हैं। ट्रक जंक्शन पर 4 मछली परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। आप मछली परिवहन के लिए भारत बेंज, अशोक लेलैंड, टाटा आदि ब्रांड के ट्रक प्राप्त कर सकते हैं।

टॉप थ्री मछली परिवहन ट्रक (Fish Transportation Trucks)

  • अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई
  • भारत बेंज 1617 आर
  • टाटा टी.16 अल्ट्रा एसएल

मछली परिवहन ट्रक की कीमत

भारत में मछली परिवहन ट्रक की कीमत 22.22 लाख रुपये से शुरू होकर 34.29 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप मछली परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

मछली परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

मछली परिवहन ट्रक 16100 किलोग्राम  जीवीडब्ल्यू से 28000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

9. पार्सल ट्रक (Parcel Trucks)

पार्सल के माध्यम से महंगे व महत्वपूर्ण सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है। पार्सल ट्रक का इंजन मजबूत होता है और ये हर मौसम में काम करने के लिए बने होते हैं। इनका चेचीस ट्रक को लंबा जीवन प्रदान करता है। ये ट्रक भारी पेलोड क्षमता, सर्वश्रेष्ठ कार्य क्षमता के साथ आते हैं। ट्रक जंक्शन पर 4 पार्सल ट्रक उपलब्ध हैं। आप भारत बेंज, टाटा, अशोक लेलैंड आदि ब्रांड के पार्सल ट्रक पा सकते हैं।

टॉप थ्री पार्सल ट्रक (Parcel Trucks)

  • भारत बेंज 1617आर
  • भारत बेंज 4228आर
  • अशोक लेलैंड बॉस 1415 एचबी

पार्सल ट्रक की कीमत

पार्सल ट्रक की कीमत 20.92 लाख रुपये से शुरू होकर 44.21 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप पार्सल ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

पार्सल ट्रक की जीवीडब्ल्यू

पार्सल ट्रक 14010 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 41880 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

10. वस्त्र परिवहन ट्रक (Textile Transportation Trucks)

 

वस्त्र परिवहन ट्रक कपड़े, गठरी धागा, गीले कपड़े के परिवहन, बुने हुए कपड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाते हैं। ये ट्रक मजबूत इंजन, बेहतर गियर अनुपात, कम मेंटीनेंस लागत, टिकाऊ चेचिस और टर्बो चार्जर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। रास्ता कैसा भी हो, वस्त्र परिवहन ट्रक आपके सामान की जल्द डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं। ट्रक जंक्शन पर 4 वस्त्र परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। आप भारत बेंज, अशोक लेलैंड, टाटा आदि ब्रांडों में वस्त्र परिवहन ट्रक प्राप्त कर सकते हैं। 

टॉप थ्री वस्त्र परिवहन ट्रक (Textile Transportation Trucks)

  • अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई
  • भारत बेंज 1617 आर
  • भारत बेंज 1015 आर

वस्त्र परिवहन ट्रक की कीमत

वस्त्र परिवहन ट्रक की कीमत 17.05 लाख रुपये से शुरू होकर 25.31 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप वस्त्र परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

वस्त्र परिवहन ट्रक  की जीवीडब्ल्यू

वस्त्र परिवहन ट्रक 10600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 16200 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

11. मुर्गी पालन ट्रक (Poultry Trucks)

 

मुर्गी पालन ट्रक मवेशी व अंडों का परिवहन करते हैं। अंडों के परिवहन के लिए एक समान बिना हलचल के ड्राइव की आवश्यकता होती है। मुर्गी पालन श्रेणी के ट्रक ऊबड़-खाबड़ रास्तों के परिवहन के लिए बनाए जाते हैं। ये ट्रक मजबूत इंजन, हर मौसम में कार्य करते रहने की क्षमता रखने वाले चेसिस और सुरक्षित परिवहन के फीचर्स के साथ आते हैं। ये ट्रक बड़ी क्षमता वाले कंटेनर के साथ हैं जो भारी लोड की जल्द डिलीवरी करना आसान बनाते हैं। ट्रक जंक्शन पर 4 मुर्गी पालन ट्रक उपलब्ध हैं। आप अशोक लेलैंड, भारत बेंज, टाटा आदि ब्रांड के मुर्गी पालन ट्रक पा सकते हैं।

टॉप थ्री मुर्गी पालन ट्रक (Poultry Trucks)

  • अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर
  • भारत बेंज 1015 आर
  • अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर

मुर्गी पालन ट्रक की कीमत

भारत में मुर्गी पालन ट्रक की कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होकर 18.18 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर, आप मुर्गी पालन ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

मुर्गी पालन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

मुर्गी पालन ट्रक 7490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 10600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

12. दूध परिवहन (Milk Transportation Trucks)

 

दूध डेयरी उत्पादों की समय पर डिलीवरी करनी होती है, अन्यथा उत्पाद खराब हो सकता है। दूध परिवहन में ऐसे ट्रकों की आवश्यकता होती है जो कम समय में परिवहन कर सके। दूध परिवहन ट्रक बूस्टेज इंजन, किसी भी तरह के मौसम में कारगर चेसिस, अधिक पेलोड क्षमता, स्टैटिक स्टीयरिंग कंट्रोल, पर्याप्त टैंक की क्षमता के साथ आते हैं। ट्रक जंक्शन पर 4 दूध परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। आप भारत में दूध परिवहन ट्रकों को भारत बेंज, टाटा, अशोक लेलैंड आदि ब्रांड में पा सकते हैं। 

टॉप थ्री दूध परिवहन ट्रक (Milk Transportation Trucks)

  • अशोक लेलैंड 4220
  • भारत बेंज 3523 आर
  • टाटा सिग्ना 4225.टी

दूध परिवहन ट्रक की कीमत

भारत में दूध परिवहन ट्रक की कीमत 36.26 लाख रुपये से शुरू होकर 41.67 लाख तक है। आप ट्रक जंक्शन पर दूध परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

दूध परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

दूध परिवहन ट्रक 35000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 42000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

13. सीमेंट परिवहन (Cement Transportation Trucks)

 

सीमेंट परिवहन ट्रक विशेष रूप से निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट उत्पाद, लाइम पाउडर और दूसरी ड्राई पाउडर सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए बनाए गए हैं। सीमेंट परिवहन में मीडियम-ड्यूटी टिपर ट्रकों से लेकर बड़े ट्रेलर ट्रक कई रेंज में उपलब्ध है। बेहतर पावर स्टीयरिंग से लैस ये ट्रक समय पर माल की डिलीवरी सबसे कार्यकुशल तरीके से सुरक्षित ड्राइविंग के साथ सुनिश्चित करते हैं। ट्रक जंक्शन पर 3 सीमेंट परिवहन ट्रक उपलब्ध हैं। आप अशोक लेलैंड, भारत बेंज, महिंद्रा आदि ब्रांड में सीमेंट परिवहन ट्रक प्राप्त कर सकते हैं।

टॉप थ्री सीमेंट परिवहन ट्रक (Cement Transportation Trucks)

  • अशोक लेलैंड 3520 8&2
  • महिंद्रा ब्लाजो एक्स 35
  • भारत बेंज 1215 आर

सीमेंट परिवहन ट्रक की कीमत

भारत में सीमेंट परिवहन ट्रक की कीमत 19.92 लाख रुपये से शुरू होकर 41.00 लाख तक है। ट्रक जंक्शन पर आप सीमेंट परिवहन ट्रक की अपडेट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

सीमेंट परिवहन ट्रक की जीवीडब्ल्यू

सीमेंट परिवहन ट्रक 11990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू से 35000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us