Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?
23 Apr 2023
Automobile

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा : नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी और लुक में बेस्ट थ्री व्हीलर

By News Date 23 Apr 2023

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा : नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी और लुक में बेस्ट थ्री व्हीलर

जानें, जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

क्या आपको भी एक शानदार लुक और कमाल की रेंज वाले इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की तलाश है, जिसके जरिए आप अधिक कमाई कर पाए, तो ट्रक जंक्शन का यह आर्टिकल आप ही के लिए है। भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को सार्वजनिक परिवहन रुप में सबसे बेहतर माना जा रहा है। देश के ग्रामीण इलाकों से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक में इनका बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि इन्हें खरीदना और ऑपरेट करना काफी आसान होता है। वैसे तो भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में बहुत से ई ऑटो रिक्शा मौजूद है। लेकिन अगर हम शानदार रेंज के साथ अधिक कंफर्टेबल और लेटेस्ट लुक में आने वाले ऑटो रिक्शा की बात करें, तो इसमें जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको काफी अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है। साथी ही इस बैटरी ऑटो रिक्शा में आपको शोर और कंपन मुक्त सफर का आनंद भी मिलता है। चलिए जानें, जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स

जीरो21 कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको 200 Ah बैटरी कैपेसिटी वाली 8500 W PMSM मोटर देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा की Peak Torque 72 NM है। जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा की पेलोड क्षमता 380 किलोग्राम है। इस बैटरी ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 680 किलोग्राम है। जीरो21 कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के साथ सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम स्पीड 55 kmph है। जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा को फुल चार्ज करने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 2860 MM लंबाई, 1395 MM चौड़ाई और 1760 MM ऊंचाई में निर्मित किया गया है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की ग्राउंड क्लीयरेंस 200 MM रखा गया है।

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा के फीचर्स

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा में आपको हैंडलबार के साथ Independent Differential ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको LiFeP04 बैटरी दी गई है। जीरो21 कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिलती है। इस ऑटो रिक्शा में आपको काफी अच्छा स्पेस देखने को मिलता है। कंपनी ने अपने इस व्हीकल को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में आपको 4.00-8 फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते हैं। जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ सिंगल वाइपर देखने को मिलता है। इस बैटरी ऑटो रिक्शा में पैसेंजर सीट के साथ में दोनों तरफ Doors दिए गए हैं, जो सुरक्षा को बढ़ाने का काम करती है।

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल आपको डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से सस्ते में मिल जाते हैं। जीरो21 कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखती आई है। जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा का प्राइस अभी Zero21 कंपनी ने शेयर नहीं किया है।

जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा की रेंज क्या है?
Ans कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के साथ सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।

Q.2 जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा की सीट क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिलती है।

Q.3 जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा की पेलोड कैपेसिटी 380 किलोग्राम है।

Q.4 जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 680 किलोग्राम है।

Q.5 जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा का चार्जिंग टाइम क्या है?
Ans जीरो21 तीर ऑटो रिक्शा को फुल चार्ज करने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us