Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
Montra Electric Eviator
16 फरवरी 2023

वित्त वर्ष 2023-24 में सीवी इंडस्ट्री में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना

By News Date 16 Feb 2023

वित्त वर्ष 2023-24 में सीवी इंडस्ट्री में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना

इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से आईसीआरए ने लगाया अनुमान

वित्त वर्ष 2024 में भारत के कमर्शियल वाहन निर्माता इंडस्ट्री के अंतर्गत घरेलू वाहनों की मांग बढ़ने के साथ इस उद्योग में 7 से 10 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है। इस बात की संभावना इंटरनेट कंटेंट रेटिंग एसोसिएशन (ICRA) की सर्वे रिपोर्ट से जताई जा रही है। आईसीआरए का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-23 में जिस तरह से 24 प्रतिशत से 26 प्रतिशत की वृद्धि के बाद निर्माण एवं बुनियादी ढांचा गतिविधियां बढ़ी है। इससे ई कॉमर्स में भी तेजी आई है और सरकार का पूरा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में भी बुनियादी ढांचे के विकास के रुझान दिखाई दे रहे थे। इससे घरेलू कमर्शियल वाहनों की थोक आपूर्ति में साल दर साल के हिसाब से 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। यह सीवी उद्योग की सभी प्रकार की सहायक गतिविधियों के लिए एक अच्छा समर्थन कहा जा सकता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको भारत के सीवी उद्योग की भावी संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 

आर्थिक वातावरण में व्यापक सुधार

भारतीय कमर्शियल वाहन उद्योग की मात्रा में वृद्धि की संभावनाओं को लेकर जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है। वह आर्थिक वातावरण में व्यापक सुधार के कारण है। देखा जा रहा है कि स्टील, सीमेंट, खनन सामग्री, ऑटोमोबाइल्स जैसे कई उद्योगों में तेजी के साथ मांग बढ़ने लगी है। इससे फ्लीट संचालक भी इसका पूरा सहयोग करते दिख रहे हैं। इस बीच ई- कॉमर्स गतिविधियों में भी वृद्धि हो रही है। यही नहीं माल की दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  

एम एंड एचसीवी सहित सभी सेगमेंट में सुधार

कमर्शियल वाहन उद्योग में अगर वाहनों के सेगमेंट के हिसाब से देखा जाए तो मध्यम और भारी वाहनों के अलावा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की मांग में भी सुधार आया है। आईसीआरए लिमिटेड वाइस प्रेसीडेंट और आईसीआरए के सेक्टर हैड कार्पोरेट रेटिंग्स श्रुति थॉमस के अनुसार घरेलू सीवी उद्योग में बिक्री पुराने वाहनों के प्रतिस्थापन, खनन, बुनियादी ढांचे और निर्माण गतिविधियों में सुधार सहित कई टेलविंडस से प्रेरित हैं। यह पूरा आर्थिक वातावरण और ट्रक फ्लीट संचालकों के लिए भी व्यवहारशील रहेगा।

केंद्रीय बजट में एचसीवी के लिए अच्छे प्रावधान

वित्त वर्ष 2024 में सीवी उद्योग में वृद्धि की संभावनाओं का मुख्य कारण यह भी है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने जो बजट जारी किया है उसमें 10 ट्रिलियन रुपये के बढ़े हुए कैपेक्स हैं। इससे हैवी ड्यूटी वाले ट्रक उद्योग के विकास को गति मिलेगी। इसके अलावा बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार लगातार जोर दे रही है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रकटिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks