Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?
By Saurjesh Kumar
14 Mar 2024
Automobile

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन, अडानी ग्रुप ने किया समझौता

By Saurjesh Kumar News Date 14 Mar 2024

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन, अडानी ग्रुप ने किया समझौता

किफायती रेट पर मिलेगी ई चार्जिंग की सुविधा, एक्सप्रेसवे होंगे इलेक्ट्रिक

भारत में चार्जिंग सुविधा विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। एक्सप्रेस वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग सुविधा प्रदान करने के लिए हाल ही में अडानी ग्रुप को कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। उत्तरप्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अडानी टोटल एनर्जी ई मोबिलिटी को चार्जिंग स्टेशन डेवलप करने की परमिशन दी है। प्राधिकरण ने बताया कि कंपनी को 6 बड़े प्रतिस्पर्धी कंपनियों की बीच से चुना गया है क्योंकि अडानी ग्रुप द्वारा सबसे कम सर्विस कॉस्ट पर सेवा प्रदान करने का वादा किया गया है। 

26 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे

एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक्सप्रेस वे के किनारे 26 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अडानी ग्रुप के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। प्राधिकरण और कंपनी के इस जॉइंट वेंचर का लक्ष्य उत्तरप्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को और भी ज्यादा कनवीनिएंट करना है और एक्सेसेबल स्टेशनों की संख्या बढ़ाते हुए राज्य के सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन में बदलाव लाना है जिससे ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन दिया जा सके। 

EV इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है प्राधिकरण

इस परियोजना के तहत बुंदेलखंड, पूर्वांचल, गोरखपुर लिंक और आगरा-लखनऊ मोटरवे जैसे भारत के महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे के किनारे कुल 26 चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी। इन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना से राज्य के ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में सुधार लाया जा सकेगा। यूजर तक इलेक्ट्रिक चार्जिंग फैसिलिटी पहुंचने से उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों को उपयोग करने में कोई मुश्किल नहीं होगी।

मिलेगी सस्ती चार्जिंग की सुविधा

कम रेट पर चार्जिंग की सुविधा मिलने की वजह से लोगों को काफी सहूलियत होगी। माना जा रहा है कि अडानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से दी जाने वाली चार्जिंग सेवा का भुगतान जनता से रीजनेबल दरों पर लिया जाएगा। प्राधिकरण यूपीईआईडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों में अडानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा दी गई सर्विस फीस सबसे कम प्रपोज की गई।  यही वजह है कि अडानी ग्रुप को यह प्रोजेक्ट मिला है ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स पर पड़ने वाले चार्जिंग कॉस्ट के फाइनेंशियल दबाव को कम से कम किया जा सके। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया कि कंपनी कम कीमत पर हाई-क्वालिटी सर्विस प्रदान करने में समर्थ है।

6 कंपनियों से हुई प्रतिस्पर्धा

बता दें कि इस प्रोजेक्ट को पाने के लिए देश की कई बड़ी कंपनियों ने अपना टेंडर प्रस्ताव भेजा था। इस प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड, वर्डमोबिलिटी इंडिया, कैशर ड्राइव मार्केटिंग लिमिटेड, सर्वोटेक पावर, टेस्को चार्जर जोन लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियाें ने अपना प्रस्ताव भेजा था। अडानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड को इन छह बड़े कॉम्पिटिटर्स में से चुना गया, क्योंकि अडानी ग्रुप द्वारा सबसे कम सर्विस फी का प्रपोजल दिया गया। प्राधिकरण के इस कदम से उम्मीद है कि चार्जिंग कॉस्ट बेहद रीजनेबल हो जाएगी। जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स पर ज्यादा फाइनेंशियल लोड नहीं आएगा और इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us