Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे
राकेश खंडेलवाल
17 नवंबर 2024

ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल

By राकेश खंडेलवाल News Date 17 Nov 2024

ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप्रो 2025 : जानिए किस दिन कौनसा कार्यक्रम होगा आयोजित

ऑटो एक्सपो एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है। भारत की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी ऑटो एक्सपो का आयोजन जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी के तहत किया जाएगा। इस मोटर शो में ऑटो कंपनियां नई टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां को शोकेस करती है। इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप्रो 2025 में करीब 35 वाहन कंपनियां शामिल हो सकती है। इसके अलावा ऑटो, ई-मोबिलिटी, टायर, स्टील, सॉफ्टवेयर और बैटरी जैसे सेक्टर्स की कंपनियां भी मौजूद रहेंगी। अगर आप भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप्रो 2025 (Auto Expo 2025) के बारे में कंप्लीट जानकारी जानना चाहते हैं तो बने रहे ट्रक जंक्शन के साथ।

इस बार दुनिया की नंबर वन मोबिलिटी प्रदर्शनी साबित होगा एक्सपो

छह दिवसीय भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप्रो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक भारतमंडपम-प्रगति मैदान, यशोभूमि (भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस एक्सपो के लिए हाल ही में कर्टेन रेजर इवेंट आयोजित किया गया। इस दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह दुनिया की नंबर वन मोबिलिटी प्रदर्शनी होगी। एक्सपो के लिए ब्रोशर और इवेंट फिल्म भी जारी की गई। यह कार्यक्रम भारत के विजन की कहानी को दर्शाता है और पूरी मोबिलिटी वैल्यू चेन को एक ही छत के नीचे लाता है।

क्या है भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप्रो 2025 की थीम

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के शो का थीम है 'सीमाओं से परे : ऑटोमोटिव वैल्यू चेन के भविष्य का सह-निर्माण।' यह एक 'उद्योग-नेतृत्व वाली और सरकार द्वारा समर्थित' पहल है और इसका समन्वय इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया (ईईपीसी इंडिया) द्वारा विभिन्न उद्योग निकायों और साझेदार संगठनों के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है। जिसमें ACMA, SIAM, ATMA, IESA, ISA, NASSCOM, ICEMA, AICMA, MRAI, ITPO, इन्वेस्ट इंडिया, IBEF, CII, यशोभूमि और IEML शामिल हैं। यह प्रदर्शनी 2,00,000 लाख वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र में होगी। इसमें 5,00,000 अतिथि आएंगे। इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। एक्सपो में 15 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो : नौ से अधिक शो होंगे

यह मोबिलिटी प्रदर्शनी भारत के मोबिलिटी क्षेत्र का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। यह प्रदर्शनी इंडस्ट्री को इस क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों के लिए रोडमैप उपलब्ध कराएगी। इसमें अम्ब्रेला इवेंट के तहत मुख्य रूप से 9 प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। जो इस प्रकार हैं :

  • ऑटो एक्सपो मोटर शो (आईसीई, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन)
  • मोबिलिटी टेक पैवेलियन (कनेक्टेड और ऑटोनॉमस तकनीक, इन्फोटेनमेंट आदि)
  • ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो
  • बैटरी शो (बैटरी तकनीक और स्टोरेज सॉल्यूशंस)
  • टायर शो
  • साइकिल शो (नए साइकिल मॉडल, एक्सेसरीज और इनोवेशन)
  • स्टील पैवेलियन
  • अर्बन मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो (टिकाऊ शहरी परिवहन प्रणाली - ड्रोन, सार्वजनिक परिवहन और इंफ्रा, आदि)
  • कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो।

जानिए किस जगह कौनसा कार्यक्रम होगा आयोजित

भारत मंडपम दिल्ली : ऑटो एक्सपो मोटर शो, इंडिया इंटरनेशनल टायर शो, इंडिया साइकिल शो, भारत बैटरी शो, स्टील पैवेलियन और मोबिलिटी टेक पैवेलियन।

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा : भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो और अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो ।

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका : ऑटो कंपोनेंट्स शो।

तारीख का भी रखना होगा ध्यान

ऑटो एक्सपो मोटर शो, इंडिया इंटरनेशनल टायर शो, इंडिया साइकिल शो, स्टील पैवेलियन और मोबिलिटी टेक पैवेलियन 17-22 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। ऑटो कंपोनेंट्स शो 18 से 21 जनवरी तक और भारत बैटरी शो 19 से 21 जनवरी आयोजित होगा। भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो और अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो में 19 से 22 जनवरी तक भाग लिया जा सकता है।

ऑटो एक्सपो के पिछले संस्करणों के बारे में भी जानिए

ऑटो एक्सपो के पिछला संस्करण 11 से 18 जनवरी, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया था।  भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित हुआ था। ऑटो एक्सपो का आयोजन पहले सीआईआई, एसआईएएम और एसीएमए द्वारा किया जाता था। इस बार ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के निगम सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ग्राहक-केंद्रित मोटर शो का आयोजन कर रहा है। ऑटो एक्सपो 2025 इस बार प्रगति मैदान स्थित भारत मंडप में दर्शकों को आकर्षित करेगा। इस आयोजन में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) का भी सहयोग रहेगा।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में रजिस्ट्रेशन

भारत मोबिलिटी के बारे में लेटेस्ट अपडेट,रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक  https://bharat-mobility.com/ वेबसाइट पर उपलब्ध है । सभी आयोजनों और भागीदारी से संबंधित प्रश्नों के लिए श्री अधीप मित्रा,  कार्यकारी निदेशक और सचिव, ईईपीसी इंडिया,  amitra@eepcindia.net से संपर्क किया जा सकता है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर  की जानकारी ले सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top