Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Saurjesh Kumar
26 फरवरी 2024

राजस्थान में बनेगा 28 स्टेट हाईवे, इन जिलों की जमीन होगी महंगी

By Saurjesh Kumar News Date 26 Feb 2024

राजस्थान में बनेगा 28 स्टेट हाईवे, इन जिलों की जमीन होगी महंगी

राजस्थान का सड़क नेटवर्क होगा दुरुस्त, केंद्र सरकार करेगी सहयोग 

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सड़क नेटवर्क दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र ने कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के सड़क नेटवर्क को बेहतर करने का कार्य शुरू हो जाएगा। राजस्थान सरकार, 907 करोड़ रुपए की लागत राज्य के कुल 28 राजमार्गों को दुरुस्त करेगी और रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण व नवीनीकरण करेगी। इस कड़ी में तीन नए आरओबी और फ्लाईओवर का निर्माण भी भरतपुर और बीकानेर में किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान पीडब्ल्यूडी मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के माध्यम से कार्य पूरा कराएगी। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार ने केंद्र को भेज दिया है। इस कदम से राज्य के आमजनों का व्यापक लाभ होगा। सड़क की स्थिति सुधरने से हाईवे से सटे जमीनों के भाव बढ़ेंगे और सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।

क्या क्या होगा डेवलपमेंट?

पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार जयपुर में दो रेलवे ओवर ब्रिज, फाटक रोड और सर्विस लेन आदि में सुधार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नागौर में रतनगढ़ व डेगाना लाइन पर खाटू खुर्द में आरओबी, कोटा में सुकेत पिपलिया और आसपास के सड़कों की मरम्मत की जाएगी। 

हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर दौरा किया था। पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी और अधिकारियों से मुलाकात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजने का निर्देश दिया था। बता दें कि बीकानेर में श्री डूंगरगढ़ यार्ड में आरओबी और भरतपुर जिले में पावर प्लांट जंक्शन और हीरादास जंक्शन पर फ्लाईओवर का काम किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य में करीब 126 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

इन जिलों में होगा मरम्मत कार्य

राजस्थान के अजमेर, अलवर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर और जैसलमेर आदि जिलों में स्टेट हाईवे की मरम्मत की जाएगी।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सड़कें प्रस्तावित

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़कों की मरम्मत प्रस्तावित है। इस क्षेत्र में कुल 3 सड़कों का नवीनीकरण किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान के अन्य जिलों जैसे टोंक, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौगढ़, और नागौर में 2 सड़कों का नवीनीकरण किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा चुरू, धौलपुर, बीकानेर, करौली, बांसवाड़ा डूंगरपुर, अलवर, भरतपुर,दौसा, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जयपुर ग्रामीण, कोटा, उदयपुर, जालौर, सिरोही, पाली और राजसमंद जिलों में एक एक सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us