Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
23 Apr 2023
Automobile

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा : स्टाइलिश लुक में बेस्ट कंफर्टेबल ऑटो रिक्शा

By News Date 23 Apr 2023

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा : स्टाइलिश लुक में बेस्ट कंफर्टेबल ऑटो रिक्शा

जानें, 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत.

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ने लगी है, ऐसे में वाहन निर्मित करने वाली नई व पुरानी कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही है। डीजल-पेट्रोल में आने वाले व्हीकल से बैटरी द्वारा संचालित वाहन सस्ते आते हैं और इनमें सिंगल चार्ज में काफी अच्छी रेंज भी देखने को मिल जाती है। देश में सार्वजनिक परिवहन के रुप में ऑटो रिक्शा एक बेस्ट विकल्प बन कर उभर रहे हैं। इन्हें ऑपरेट करना काफी आसान होता है और इनसे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। यदि आप भी कम लागत के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चुनना बेहतर हो सकता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में वैसे तो कई बैटरी ऑटो रिक्शा है लेकिन अगर हम कम कीमत के साथ शानदार लुक, कमाल की रेंज और पावरफुल मोटर वाले इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा (3EV Vega4 Auto Rickshaw) का आता है। कंपनी का यह ऑटो रिक्शा आपको काफी आकर्षक लुक में देखने को मिल जाता है और इसमें कंपन और शोर मुक्त सफर का एक्सपीरियंस मिलता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स

3ईवी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको 300 Ah (Amp-hours)  बैटरी कैपेसिटी वाली L-5 (ICAT) 3000 Watts PMSM मोटर देखने को मिलती है। कंपनी के इस बैटरी ऑटो रिक्शा की पेलोड क्षमता 440 किलोग्राम है और इसका कर्ब वेट 740 किलोग्राम है। 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 1180 किलोग्राम है। 3ev Industries Private Limited कंपनी अपने इस बैटरी ऑटो रिक्शा के साथ सिंगल चार्ज में 120 की रेंज देने का दावा करती है। इस ऑटो रिक्शा को फुल चार्ज करने के लिए 10 घंटे का समय लगता है। 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा की अधिकतम स्पीड 45 KMPH रखी गई है।

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा का बॉडी लुक

3ईवी कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं। कंपनी के इस बैटरी ऑटो रिक्शा के फ्रंट में एक बड़ी और काफी मजबूत विंडशील्ड देखने को मिल जाती है, जिसमें सिंगल वाइपर लगा हुआ है। इसके फ्रंट में आपको हेडलाइट्स और उनके नीचे इंडिकेटर देखने को मिल जाते हैं। 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा को 2600 MM लंबाई, 1400 MM चौड़ाई और 1740 MM ऊंचाई के साथ 1730 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा के फीचर्स

3EV Vega4 ऑटो रिक्शा में आपको हैंडलबार टाइप स्टीयरिंग के साथ Gear Differential ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इस ऑटो रिक्शा में LEAD ACID TUBULAR बैटरी आती है। कंपनी के इस बैटरी ऑटो रिक्शा में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Disc/Drum ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। 3EV के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट्स मिलती है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में 4.50-12 साइज के फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। इस ऑटो रिक्शा का 220V, 50 Hz चार्ज वोल्टेज है। कंपनी के इस बैटरी ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 MM रखा गया है।

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में शुरू से ही 3ईवी कंपनी अपने किफायती और शानदार रेंज वाले व्हीकल पेश करती आई है। 3ev Industries Private Limited कंपनी ने अपने इस 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा की कीमत अभी जारी नहीं की है।

3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा की रेंज क्या है?
Ans कंपनी अपने इस ऑटो रिक्शा के साथ सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।

Q.2 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा की सीट क्षमता क्या है?
Ans  3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।

Q.3  3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस बैटरी ऑटो रिक्शा की पेलोड कैपेसिटी 440 किलोग्राम रखी गई है।

Q.4 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans  3ईवी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 1180 किलोग्राम है।

Q.5 3ईवी वेगा4 ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट क्या है?
Ans कंपनी के इस ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 370 किलोग्राम रखा गया है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us