जानें 700 किलोमीटर लम्बे गोरखपुर शामली एक्सप्रेस वे की खासियतें
केंद्र सरकार जहां रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लगातार निवेश कर रही है, वहीं राज्य सरकारें भी लगातार इस क्षेत्र में निवेश कर रही है। केंद्र और योगी सरकार मिलकर गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही है। यह एक्सप्रेस वे 700 किलोमीटर लंबा होगा और यह उत्तरप्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेस वे की बड़ी खासियत यह भी है कि इसकी मदद से पंजाब और हरियाणा के बीच की दूरी भी कम की जा सकेगी। बता दें कि लखनऊ में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरप्रदेश में रोड अवसंरचना को लेकर उत्तरप्रदेश में करोड़ों रुपए के निवेश का ऐलान किया। इस परियोजना में गोरखपर शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे भी शामिल है। इस परियोजना को लेकर ट्रांसपोर्टरों, व्यापारियों और आमजनों की उम्मीदें और बढ़ गई है।
क्या है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की खासियत
केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरप्रदेश को 2024 तक 5 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने की बात कही है। जिसमें 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं गोरखपुर से शामली तक 35 हजार करोड़ रुपए की लागत से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की परियोजना पर भी काम किया जाना है। इसके लिए निविदाएं भी जारी की जाएगी। यह एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे होगा जो यूपी के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा।
इन 22 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे
उत्तरप्रदेश के 22 जिलों से यह एक्सप्रेस वे गुजरेगा जिसमें गोरखपुर, शामली, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संतकबीर नगर, बारबांकी, सीतापुर, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, और रामपुर शामिल है।
अन्य एक्सप्रेस वे से भी होगा जुड़ाव
शामली में बुटराडा क्रॉस जंक्शन में यह एक्सप्रेस वे को अन्य एक्सप्रेस वे से भी जुड़ाव स्थापित करेगा। यह देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा और शामली से हरियाणा के अंबाला तक ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस वे का निर्माण भी चल रहा है। इसके अलावा गोरखपुर को सिलीगुड़ी से भी जोड़ा जाएगा। ट्रांसपोर्टर एवं सामान्य जनों को इस एक्सप्रेस वे का व्यापक लाभ मिलेगा। लंबी दूरी कम से कम समय में तय की जा सकेगी। जिससे समय और धन दोनों की बचत
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT