Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे
12 जून 2023

अल्टिग्रीन नीव तेज Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर : जानें कौनसा है बेस्ट प्रॉफिटेबल थ्री व्हीलर

By News Date 12 Jun 2023

अल्टिग्रीन नीव तेज Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर : जानें कौनसा है बेस्ट प्रॉफिटेबल थ्री व्हीलर

अल्टिग्रीन नीव तेज और एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर की संपूर्ण तुलना

भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत और कई अन्य वजहों से अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर हो गया है। देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी मांग को देखते हुए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कई नई और कुछ पुरानी कंपनियों ने अपने बैटरी से चलने वाले वाहनों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इन्ही में अल्टिग्रीन और एसएन सोलर एनर्जी कंपनियां भी शामिल है। इन दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों का देश में अधिक उपयोग किया है और इनके व्हीकल्स पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में वैसे इन कंपनियों के कई मॉडल्स मौजूद है। लेकिन अगर हम शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट प्रॉफिटेबल लोडिंग थ्री व्हीलर की बात करें, तो इसमें अल्टिग्रीन नीव तेज थ्री व्हीलर और एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर आते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम अल्टिग्रीन नीव तेज और एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं। 

अल्टिग्रीन नीव तेज Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर के स्पेसिफिकेशन्स

\यदि हम देश के इन दो मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक लोडर थ्री व्हीलर्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो अल्टिग्रीन नीव तेज थ्री व्हीलर में आपको Zero Tailpipe पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है और अधिकतम टॉर्क 810 NM है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर में शानदार परफॉर्मेंस वाली Motor & Controller Operated 1000 W BLDC Geared Zero Tailpipe मोटर आती है। अल्टिग्रीन के इस थ्री व्हीलर की अधिकतम स्पीड 53 KMPH रखी गई है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी का यह थ्री व्हीलर 25 KMPH की हाई स्पीड के साथ आता है। अल्टिग्रीन के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में आपको काफी अच्छी पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है और इसका जीवीडब्ल्यू 950 किलोग्राम है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर की पेलोड क्षमता 300 किलोग्राम रखी गई है और यह इलेक्ट्रिक व्हीकल 714 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। अल्टिग्रीन के इस थ्री व्हीलर में सिंगल चार्ज में 98 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर के साथ भी बेहतरीन रेंज मिलती है।

अल्टिग्रीन नीव तेज Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर की बनावट

अगर हम इन व्हीकल्स का बॉडी और लुक का कम्पेरिजन करें, तो दोनों ही इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लोडिंग बॉडी में आते हैं। इनका लुक काफी शानदार रखा गया है। पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इन्हें पंसद कर लेते हैं और खरीदना चाहते हैं। अल्टिग्रीन नीव तेज थ्री व्हीलर को 1920 MM लंबाई, 1590 MM चौड़ाई और 1645 MM ऊंचाई के साथ आता है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर को 2790 MM लंबाई, 990 MM चौड़ाई और 1730 MM ऊंचाई के साथ 2160 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। अल्टिग्रीन का यह इलेक्ट्रिक रिक्शा 220 MM ग्राउंड क्लीयरेंस में आता है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी के इस थ्री व्हीलर को 180 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। अल्टिग्रीन के इस थ्री व्हीलर में Closed Cabin With Doors आता है, जिसमें आपको केवल ड्राइवर के लिए ही सीट देखने को मिल जाती है। वहीं SN सोलर एनर्जी के इस थ्री व्हीलर में केबिन आता है, जिसमें ड्राइवर के लिए सीट दी गई है।

अल्टिग्रीन नीव तेज Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर के फीचर्स

इन लोकप्रिय थ्री व्हीलर्स के यदि हम फीचर्स का कंपेयर करें, तो अल्टिग्रीन नीव तेज थ्री व्हीलर और Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर में हैंडल बार आता है। दोनों के ही हैंडलबार में आपको काफी अच्छी ग्रिप देखने को मिल जाती है। अल्टिग्रीन के इस लोडिंग थ्री व्हीलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic Disc - Disc ब्रेक्स आते हैं। वहीं SN सोलर एनर्जी थ्री व्हीलर में पार्किंग बेक्र के साथ Front Brake 130 mm dia (Drum Type) Rear Brake 160 mm dia (Drum Type) ब्रेक्स दिए गए हैं। यदि हम इनके सस्पेंशन की बात करें, तो अल्टिग्रीन नीव तेज थ्री व्हीलर को Coil Spring With Damper फ्रंट और रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। वहीं एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर Telescopic Hydraulic Shock Absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Leaf Springs (5 -Left, 5- Right) रियर सस्पेंशन में आता है। 

अल्टिग्रीन नीव तेज Vs एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए किफायती कीमत में शानदार परफॉर्मेंस वाले व्हीकल्स लॉन्च करने के लिए पहचानी जाती है। Altigreen ने अपने इस अल्टिग्रीन नीव तेज थ्री व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 3.47 लाख से 3.52 लाख रुपये रखी है। वहीं SN Solar Energy ने अपने इस एसएन सोलर एनर्जी लोडर थ्री व्हीलर को 85 हजार से 90 हजार रूपये के एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया है। यदि आपने इनमें से किसी एक लोडिंग थ्री व्हीलर को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top