Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे
1 अगस्त 2023

अल्टिग्रीन का रेंज ड्राइव अभियान हुआ पूरा, 120 KM से अधिक दूरी की तय

By News Date 01 Aug 2023

अल्टिग्रीन का रेंज ड्राइव अभियान हुआ पूरा, 120 KM से अधिक दूरी की तय

इसे ओखला डीलरशिप से शुरू करके गुरुग्राम डीलरशिप पर किया गया समाप्त

भारत की इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी अल्टिग्रीन ने देश में थ्री व्हीलर वाहनों की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अपना 120 किलोमीटर का “रेंज ड्राइव अभियान” सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस ड्राइव में अल्टिग्रीन neEV हाई डेक और neEV लो डेक थ्री-व्हीलर शामिल थे, जिनसे 120 किलोमीटर तक की दूरी तय की गई। इसे अल्टिग्रीन ओखला डीलरशिप से शुरू करके गुरुग्राम डीलरशिप पर समाप्त किया गया।

पूरी यात्रा में वाहनों के लिए कई पड़ाव

अल्टिग्रीन neEV हाई डेक और neEV लो डेक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स ने पलवल, सोहना और राजीव चौक पर रणनीतिक रूप से नियोजित तीन पड़ावों के साथ चुनौतीपूर्ण मार्गों को कवर किया और पूरे ड्राइव के दौरान एक असाधारण ड्राइविंग रेंज और प्रदर्शन का दम भरा। neEV लो डेक ने प्रभावशाली तरीके से 35 प्रतिशत बैटरी चार्ज बरकरार रखते हुए 120 किलोमीटर तक की ड्राइव को पूरी किया, जबकि neEV हाई डेक ने ड्राइव के बाद प्रभावशाली 32 प्रतिशत बैटरी चार्ज बरकरार रखा। इस पूरी यात्रा में वाहनों के लिए सामान की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए भी कई पड़ाव बनाए जो ग्राहक डिलीवरी के लिए थे।

अल्टिग्रीन की मुख्य यूएसपी हमेशा ही रेंज

अल्टिग्रीन के सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग डायरेक्टर, देबाशीष मित्रा ने कहा, “मैं दिल्ली में हमारे 'रेंज ड्राइव अभियान' की सफलता से बेहद खुश हूं। यह ICE समकक्षों की तुलना में रेंज और परफॉर्मेंस पर इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में मिथक को सफलतापूर्वक नकारने का एक प्रयास था। उन्होंने आगे कहा कि, अल्टीग्रीन की मुख्य यूएसपी हमेशा रेंज रही है और इसे ग्राउंड पर साबित करने के लिए, हमारे सम्मानित ग्राहकों द्वारा चुनौती ली गई और वाहन ने लगभग 35 प्रतिशत बैटरी के साथ 500 किलोग्राम भार के साथ एक बार चार्ज करने पर 120 से अधिक किमी की रेंज प्रदान की है।

'रेंज ड्राइव अभियान' अल्टिग्रीन के लिए एक मील का पत्थर

ओखला अल्टिग्रीन के प्रमुख श्री अमित पाहवा ने कहा कि, “'रेंज ड्राइव अभियान” अल्टिग्रीन से जुड़े हम सभी के लिए एक मील का पत्थर है। अल्टिग्रीन के कार्गो इलेक्ट्रिक वाहनों ने साबित कर दिया है कि वे रोजमर्रा की वास्तविक जीवन स्थितियों में सॉलिड रिलायबिलिटी और एफिशिएंसी प्रदान कर सकते हैं। उन्होनें आगे कहा कि, हमें विश्वास था कि हमारे वाहन इस चुनौती का सामना आसानी से करेंगे क्योंकि कई ग्राहकों ने हमें पॉजिटिव रिव्यु दिए है कि वह वाहन की रेंज से कितने खुश हैं। अब जब हमने इसे सड़क पर और कठिन परिस्थितियों में साबित कर दिया है, तो मुझे यकीन है कि जिन ग्राहकों को रेंज के बारे में चिंता रहती थी, वह अब बिना किसी डर के हमारे वाहनों से अधिकतम लाभ उठा सकेंगे।

अल्टिग्रीन neEV हाई डेक और लो डेक

अल्टिग्रीन neEV हाई डेक और अल्टिग्रीन लो डेक थ्री-व्हीलर्स ने बेहतरीन रेंज प्रदान करके मुश्किल परिस्थितियों में अपने प्रदर्शन को साबित किया है। इस उपलब्धि का श्रेय उनके एडवांस पावरट्रेन, बैटरी कॉन्फ़िगरेशन और अन्य पहलुओं को दिया जा सकता है।

पावरट्रेन

कंपनी के इस neEV हाई डेक और neEV लो डेक थ्री-व्हील 8.25kW इलेक्ट्रिक मोटर और 11 kWh बैटरी पैक के साथ आते है। इससे वाहन को 45Nm का टॉर्क पैदा करने और सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक की प्रमाणित रेंज मिल जाती है। यह बैटरी और मोटर कॉन्फ़िगरेशन वाहनों को 53 KMPH तक की टॉप स्पीड तक पहुंचने में भी मदद करता है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

आपतो बता दें, दोनों ही व्हीकल 18% ग्रेडेबिलिटी के साथ आते है और इनकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 3 घंटे 30 मिनट का समय लगाती है। इन दोनों के बीच एक मात्र अंतर है वो है कार्गो बॉडी आयाम है। neEV हाई डेक की 1920 MM लंबाई, 1590 चौड़ाई और 1645 MM ऊंचाई की कार्गो बॉडी है। जबकि कंपनी के neEV लो डेक मॉडल में 1750 MM लंबाई, 1450 MM चौड़ाई और 378 MM ऊंचाई आकार की कार्गो बॉडी आती है।

nEV हाई डेक और लो डेक का प्राइस

भारत में अल्टिग्रीन neEV हाई डेक थ्री व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 4.07 लाख से 4.12 लाख रुपये रखी गई है। जबकि अल्टिग्रीन neEV लो डेक थ्री व्हीलर 3.78 लाख से 3.83 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। यदि आपने भी इनमें से किसी एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top