Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
29 Aug 2022
Automobile

Apollo Tyres ने ट्रक और बस के नए रेडियल टायर किए लांच

By News Date 29 Aug 2022

Apollo Tyres ने ट्रक और बस के नए रेडियल टायर किए लांच

अपोलोट्रक रेडियल टायर के फीचर्स की पूरी जानकारी

कमर्शियल व्हीकल्स के टायर्स निर्माण करने में अग्रणी कंपनी अपोलो टायर्स ने भारतीय बाजार में ट्रक और बस के कई नये रेडियल टायर पेश किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये नये टायर्स ड्राइव और ऑल व्हील फिटमेंट टायरों के मिश्रण हैं। इन्हें ड्राइवरों की डिमांड और उनकी वाहन चलाने की पर्याप्त क्षमता बढ़ाने के हिसाब से बेस्ट तकनीकी सॉल्यूशन्स के साथ डिजाइन किया गया है। यही नहीं इन टायर्स को बाजार में पेश करने से पहले  इनका बड़े पैमाने पर परीक्षण भी किया गया। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में अपोलो टायर्स कंपनी के नये  टायरों की गुणवत्ता सहित इनकी कीमत एवं टायरों के फीचर्स आदि की पूरी जानकारी दी जा रही है।

जानें, कौन-कौनसे हैं अपोलो के नये टायर उत्पाद ?

अपोलो टायर्स द्वारा भारतीय ऑटो मार्केट में पेश किए गए रेडियल टायरों मॉडल इस प्रकार हैं-:

1. अपोलो एंडुरेस आरए (Apollo EnduRace RA)
2. अपोलो एंडुट्रैक्स एमए (Apollo EnduTrax MA)
3. अपोलो एंडुरेस आरडी एनआरजी (Apollo EnduRace RD nRG)
4. अपोलो एंडुरेस एलडी प्लस और आरएस (Apollo EnduRace LD+And RA)

अपोलो के नये टायर्स की प्रमुख विशेषताएं

अपोलो टायर्स की ओर से पेश किए गए ट्रक और बसों के नये टायर मॉडल्स की  प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं- :
ये टायर वाहन के संचालन में सुधार लाते हैं।
इनमें  बेहतर कंपाउंड, क्लास माइलेज है।
ये टायर कम गर्म होते हैं।
इनसे वाहन अधिक माइलेज देते हैं।

1. अपोलो एंडुरेस आरए (Apollo EnduRace RA)

यह टायर 295 / 90 आर 20 के साइज में आता है। यह सभी रीजनल व्हील या स्टीयर फिटमेंट टायर है। इसे अपनाए जाने पर ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलता है। यह टायर सबसे बढ़िया शुरूआती ट्रेड माइलेज और इस्तेमाल में टिकाऊपन प्रदान करता है। कंपनी स्टीयर सेगमेंट में इसके अधिक से अधिक इस्तेमाल को बढ़ावा देने का टारगेट रख रही है क्योंकि इसमें स्टीयर रेडियल टायरों में एक नया बेंचमार्क बनने की क्षमता है।  इस टायर के इंजीनियर्ड ग्रूव डिजायन को इस प्रकार विकसित किया गया कि यह जीवन भर  संचालन, टिकाऊपन और खिंचाव आदि में सुधार लाता रहता है। यह  टायर बेहतर कंपाउंड, क्लास माइलेज और कम गर्म होने की विशेषताओं के साथ निर्मित किया गया है।

2 . अपोलो एंडुट्रैक्स एमए (Apollo EnduTrax MA))

अपोलो टायर्स के नये रेडियल टायर उत्पाद में शामिल एंडुट्रैक्स एमए टायर 295/90 आर 20 के साइज में लांच किया गया है। यह एप्लिकेशन स्टीयर फिटमेंट से पूरी तरह  मिला-जुला टायर है। यह मुख्य रूप से टिपर्स में उपयोग किया जाता है। इसे ऊबड़-खाबड़ इलाकों में बाधा रहित  चलने के लिए बेहतर कट और चिप प्रतिरोधी बनाया गया है। यह पथरीले रास्तों पर आसानी से चलता है और पत्थरों द्वारा रुकावट पैदा नहीं होने देता। इसमें जिग-जैग टाइप में चौड़े खांचे हैं जो वाहन को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। इसकी सतह काफी मजबूत होती है। इस टायर का मजबूत डिजायन रोड की स्थितियों में वाहन और उसमें भरे लोड के बावजूद आसानी से चलने में सक्षम है। इससे टायर की क्षमता बढ़ती है। कंपनी के अनुसार इस टायर को यह सुनिश्चित करने के लिए डिजायन किया गया है कि ग्राहकों के लिए देश में बदलते सडक़ों के बुनियादी ढांचों में वाहन चलाते समय प्रति किलोमीटर के हिसाब से कम से कम लागत आए।

3. अपोलो एंडुरेस आरडीएनआरजी (Apollo EnduRace RD nRG)

यह टायर अपोलो की एनआरजी रेंज का एक हिस्सा है जो लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल करने पर अधिक ईंधन बचाने में कुशल है। Endurace RD nRG  टायर 295/ 90 आर 20 साइज में आता है। यह टिकाऊपन और टायर की पूरी लाइफ के साथ 5.8 प्रतिशत ईंधन बचत करता है। इसमें मजबूत 4 ब्लाक डिजायन किए गए हैं, इसके साथ ही इसमें  रॉ मेटेरियल के कारण स्पेशल ग्रेड है। इससे कम रोलिंग आने की समस्या नहीं होती। यह टायर तनाव को कम करते हुए मजबूत बेल्ट के साथ टिकाऊपन प्रदान करता है। इसे ग्राहकों की मांग के अनुसार वितरित करने की संभावना के साथ कंपनी ने बेहतर तरीके से डिजायन किया है। इस डिजायन का पैटर्न पूरी तरह से टायर के रबर को उसके आकार को कुशलता पूर्वक उपयोग में मदद करता है। इससे टायर की लाइफ क्षमता बढ़ती है।

4. अपोलो एंडुरेस एलडी प्लस और आरए (Apollo EnduRace LD+And RA)

बता दें कि अपोलो टायर्स के नये रेडियल टायरों में नंबर चार है अपोलो एंडुरेस एलडी प्लस। इस टायर का साइज आर 20 है। इसे ICV  के रीजनल उपयोग में ड्राइव और स्टीयर फिटमेंट के उद्देश्य से लांच किया गया है। आजकल तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स, पार्सल और लॉजिस्टिक्स उद्योग संबंधी सामानों के परिवहन में इस तरह के  टायर माइलेज प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ साबित होते हैं। इनकी मजबूत सरफेस बेहतर ईंधन कुशलता प्रदान करती है। इन टायरों के जुड़वा सेंटर ब्लॉक्स को टायर के मुख्य भाग से अच्छी तरह से सैट किया गया है। इसके साथ ही इस टायर में बेहतरीन बेल्ट निर्माण काउंटर, ट्रेडर की सतह बनाई गई है जो पंक्चर से होने वाली क्षति को रोकती है।

अपोलो टायर्स कंपनी के ये नये रेडियल टायर ट्रक और बसों में इस्तेमाल के लिए निर्मित किए गए हैं। कंपनी ने इन टायरों को मजबूत, बेहतर प्रदर्शन और लांग लाइफ तक टिकाऊ बनाने के लिए इनको बेहतर डिजायनों के साथ पेश किया है। अपोलो टायर्स निश्चित तौर पर ग्राहकों के लिए भरोसमंद कंपनी है जो वर्षों से टायर के नये-नये उत्पाद भारतीय बाजार में पेश करती रहती है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us