user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

अतुल ऑटो ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए वैलियो और होंडा पावर के साथ की साझेदारी

Posted On : 25 April, 2022

अतुल ऑटो ने वेलियो, होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया के साथ की साझेदारी 

भारत की प्रमुख थ्री व्हीलर (3 Wheelers) निर्माता अतुल ऑटो ने पिछले दिनों वेलियो, होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद अतुल ऑटो कंपनी में 16 प्रतिशत की तेजी आई है। तिपहिया वाहन निर्माता ऑटो के शेयर की कीमत 21 अप्रैल को 16 प्रतिशत चढ़ गई। बता दें कि कंपनी ने बैटरी स्वैपिंग समाधान वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (electric Vehicles) के लि वेलियो और होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया के साथ हाथ साझेदारी की थी। इधर अतुल ऑटो की सहायक कंपनी अतुल ग्रीनटेक फील्ड ट्रॉयल के सफल समाधान के बाद ई वाहन लांच करेगी। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अतुल ऑटो और वेलियो, होंडा, पावर पैक एनर्जी इंडिया के मध्य हुई साझेदारी को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे गौर से पढ़ें। 

स्वैपिंग बैटरी वाला होगा अतुल ग्रीनटेक का नया ई-वाहन

यहां बता दें कि अतुल ऑटो (Atul Auto) की सहायक कंपनी अतुल ग्रीनटेक फील्ड ट्रायल के सफल समापन के बाद ई वाहन लांच करेगी। स्वैपिंग बैटरी वाला यह नया वाहन वैलियो के एकीकृत कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सिस्टम से लैस होगा। इसके अलावा ग्रीनटेक घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए लास्ट माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर सेवा देने के लिए अतुल ग्रीनटेक अब होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया और वेलियो के साथ सबसे विश्वसनीय होंडा मोबाइल पावर ई-स्वैप के साथ प्रोटोटाइप कार्गो और पैसेंजर थ्री व्हीलर विकसित करने के लिए सहयोग कर रहा है। वेलियो पावरट्रेन सिस्टम अतुल ऑटो ने मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी। 

नये समाधान और डिजायन विकसित कर रही अतुल ग्रीनटेक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अतुल ऑटो की सहायक कंपनी अतुल ग्रीनटेक घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए लास्ट माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अभिनव समाधान डिजायन विकसित करने में लगी हुई है। पिछले कई वर्षों में एजीपीएल ने ऑटोमोटिव ग्रेड फिक्स थर्मल बैटरी समाधान, बैटरी प्रबंधन प्रणाली और वाहन टेलीमैटिक्स समाधान विकसित किए हैं। वहीं होंडा पावर एनर्जी इंडिया होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड, जापान की एक सहायक कंपनी है, जबकि वेलियो दुनिया भर में सभी वाहन निर्माताओं के लिए एक भागीदार है।अतुल अंतर-शहर परिवहन की जरूरतों को तिपहिया वाहनों से जोड़ने के लिए आगे बढ़ रहा है जो माल परिवहन में अंतिम मील कनेक्टिविटी की आवश्यकता को पूरा करता है। प्रत्येक अतुल कार्गो वाहन में विश्व स्तरीय विशेषताएं होती हैं जो आपको सबसे कठिन व्यावसायिक वातावरण में किसी भी प्रतियोगिता को जीतने में मदद करेंगी। 

जानें, अतुल ऑटो कंपनी के बारे में 

यहां आपको अतुल ऑटो लिमिटेड कंपनी के बारे में बता दें कि यह कंपनी गुजरात के राजकोट में स्थित है। इसकी स्थापना 1970 में हुई थी। अतुल ऑटो लिमिटेड कंपनी थ्री व्हीलर ऑटो निर्माता का नेतृत्व करती है। इसके कार्गो वाहन अंतिम मील तक की पहुंच को आसान बनाते  हैं। कंपनी का दावा है कि उसके प्रत्येक वाहन में विश्व स्तरीय विशेषताएं होती हैं। इसके शक्तिशाली इंजन आसान गतिशीलता और एक शानदार माइलेज यह सुनिश्चित करता है कि जब आप अतुल ऑटो के मालिक हैं तो आप अपने भाग्य को आकार देने की शक्ति के मालिक हों। यह रेंज, ईंधन रेंज, डीजल, पेट्रोल, एलपीजी एवं इलेक्ट्रिक में उपलब्ध हैं। 

तेजी के साथ बढ़ रही है अतुल ऑटो कंपनी 

ऑटो निर्माता कंपनी तेजी के साथ आगे ब ढ़ रही है। इसके 21 राज्यों और 130 माध्यमिक एवं 200 प्राथमिक नेटवर्क के साथ दुनिया भर में करीब 600 टचप्वाइंट हैं। इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स और एक बिक्री नेटवर्क प्रदान करते हैं। इसने पिछले पांच वर्षों में अपने उत्पादन में तीन गुना वृद्धि की है। इसके थ्री व्हीलर बेहतर माइलेज पावर, आसान गतिशीलता और मजबूत निर्माण प्रदान करते हैं। अतुल  थ्री व्हीलर की कीमत ग्राहकों के लिए किफायती और विश्वसनीय है। वे आसानी से अतुल ऑटो रिक्शा खरीद सकते हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us