जानें टाटा सिग्ना 2823. के ड्रिल रिग बीएस 6 की खासियत, फीचर्स और उपयोगिता
देश के कई राज्यों में फ्री बोरिंग योजना चल रही है और बोरिंग की मांग भी लगातार बढ़ रही है। जिसका बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या और पानी की बढ़ती मांग है। कई राज्यों में बोरिंग करवाने पर सब्सिडी मिल रही है। बोरिंग का उपयोग दैनिक जीवन के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी होता है। अगर आप देश में बढ़ते बोरिंग की मांग को देखते हुए बोरिंग करने वाले ट्रक की खरीदी करना चाहते हैं, और इससे अपने व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम आपको बोरिंग के लिए एक बेहतरीन ट्रक की जानकारी दे रहे हैं जो भारत के टॉप बोरिंग ट्रक में से एक है। टाटा द्वारा लांच किया गया टाटा सिग्ना 2823. के ड्रिल रिग बीएस 6 कई मायनों में खास है। ट्रक की जानकारी के अलावा हम आपको इस पोस्ट में फ्री बोरिंग योजना की जानकारी भी दे रहे हैं।
कितनी मिलती है फ्री बोरिंग योजना से सब्सिडी
फ्री बोरिंग योजना के तहत 100% सब्सिडी दिया जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत यदि आप 70 मीटर गहराई की बोरिंग करवाते हैं तो अधिकतम 15 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वहीं यदि आप 100 मीटर गहरा बोरिंग करवाते हैं तो 35 हजार रुपए की अधिकतम सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
टाटा सिग्ना 2823. के ड्रिल रिग बीएस 6 करेगा बोरिंग में मदद
टाटा ट्रक का यह ट्रक भारत का बेहद लोकप्रिय बोरिंग ट्रक है। यह बड़े ड्रिल रिग के साथ आता है और यह बोरिंग कार्यों के लिए बेहद फायदेमंद हुआ है। इस बोरिंग ट्रक की पावर कैपेसिटी 220 एचपी है, और यह 28000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट के साथ आता है। इस व्हीकल का व्हीलबेस 5580 MM है। इस ट्रक में कमिंस का 5.6 लीटर इंजन प्रदान किया गया है। साथ ही इस वाहन की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 300 लीटर है। वहीं इस टाटा सिग्ना सीरीज ट्रक की पेलोड कैपेसिटी की बात करें तो यह 1100 किलोग्राम है। टाटा सिग्ना 2823. के ड्रिल रिग बीएस 6 की माइलेज 2.75 से 3.75 किलोमीटर प्रति लीटर है। साथ ही टाटा सिग्ना 2823. के ड्रिल रिग बीएस 6 ट्रक की कीमत 78 लाख रुपए से 82 लाख रुपए के बीच है।
फ्री बोरिंग योजना का उठा सकेंगे लाभ
अपने व्यापार में लाभ के लिए देश और अलग अलग राज्यों में चल रहे फ्री बोरिंग योजना के माध्यम से आप गरीब एवं जरूरतमंद किसानों और आमजनों की पानी की समस्या का भी समाधान कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी व लाभ प्रदान कर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और अपने व्यापार को भी आगे बढ़ा सकते हैं। उत्तरप्रदेश में चल रहे फ्री बोरिंग योजना की बात करें तो आप किसान सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर क्लिक कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT