user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना : ट्रक ड्राइवरों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Posted On : 05 August, 2021

हर परिवार को मिलेगा सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अब देश के ट्रक ड्राइवरों को भी किसी भी गंभीर बीमारी का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस योजना के तहत भारत के लगभग 1 करोड़ ट्रक ड्राइवरों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर सरकार ने साझेदारी की घोषणा 2019 में की थी। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत की प्रुमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके अलावा यह दुनिया की सबसे बडी सार्वजनिक रूप  से वित्त पोषित योजना भी बन गई है। सामाजिक आर्थिक जाति जन गणना के हिसाब से ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ और शहरी क्षेत्र के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana )  के दायरे में आते हैं। 

योजना में कौनसी बीमारियां होंगी कवर 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का प्रयास है कि महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को एबीवाई में खास तौर पर शामिल किया जाए। इस योजना में करीब सभी प्रकार की बीमारियों की चिकित्सा एवं अस्पताल में दाखिल होने का खर्चा कवर होता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कुल 1354 पैकेज शामिल किए हैं। इनमें कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना, कैंसर आदि बीमारियों का इलाज भी शामिल है। 

क्या है अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की प्रक्रिया भी मालूम होनी चाहिए। इसमें भर्ती होने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर होता है। अस्पताल में भर्ती के लिए हेल्प डेस्क और आयुष्मान मित्र भी मरीजों की मदद करेंगे। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं कहीं इलाज कराने की पर्ची आदि जरूरी होते हैं। मरीज की बीमारी का इलाज कैशलैस होगा। यह जरूरी नहीं कि केवल सरकारी अस्पताल में ही इस योजना का लाभ मिलेगा, योजना के पैनल में जितने भी निजी अस्पताल शामिल होंगे उनमें भी नामांकित मरीज कैशलैश इलाज करा सकते हैं। 

ड्राइवरों सहित कुली और सिक्योरिटी गार्ड भी होंगे लाभार्थी 

आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना से सरकार ने ट्रक ( Truck) एवं अन्य वाहनों के ड्राइवरों के अलावा  अन्य ऐसे लोगों को भी शामिल किया है जो श्रमसाध्य कार्य करते हैं।  इनमें  सिक्योरिटी गार्ड, मोची, रेहडी-पटरी दुकानदार, घरेलू नौकर, भिखारी, फेरी वाले, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, कुली, स्वीपर, टेलर, रिक्शाचालक  आदि शामिल हैं।


क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us